ऑटो

New Hyundai Creta: यह बन गई हुंडई की बेस्ट सेलिंग कार, यह रही जनवरी 2024 की रिपोर्ट

New Hyundai Creta: हाल ही मार्केट में उतारी हुई नई हुंडई क्रेटा ने मार्केट में तहलका मचा दिया है और यह बीते जऊचह समय पिछड़ने के बाद अब जनवरी 2024 में टॉप सेलिंग हुंडई कार बनकर चौका दिया है। लॉन्च के पहले महीने में 2024 Hyundai Creta Facelift को 13 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने खरीद लिया

New Hyundai Creta: हाल ही मार्केट में उतारी हुई नई हुंडई क्रेटा ने मार्केट में तहलका मचा दिया है और यह बीते जऊचह समय पिछड़ने के बाद अब जनवरी 2024 में टॉप सेलिंग हुंडई कार बनकर चौका दिया है। लॉन्च के पहले महीने में 2024 Hyundai Creta Facelift को 13 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने खरीद लिया। तो आईए हुंडई की बाकी कारों की पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट देखते हैं।

WhatsApp Group Join Now

आपको सुन कर हैरानी होंगी की इतनी पिछड़ी हुई कार एक दम से इतना टॉप कर गई। पर नई क्रेटा ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। जी हां, हुंडई मोटर इंडिया ने बीते जनवरी 2024 में क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च की और आते ही यह एसयूवी छा गई। नई क्रेटा ने पिछले महीने venue और Exter को पीछे छोड़ते हुए हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम किया। नई क्रेटा ने लॉन्च के एक महीने के अंदर 51000 बुकिंग हासिल की थी। क्रेटा के बाद कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। बाद बाकी i20, grand i10 Neos, Aura, Verna, अल्कजार, टुसों, Kona EV और ionic 5 जैसी गाड़ियों ने हुंडई को देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी बनाने में अपना योगदान दिया। आपको बता दें की टॉप पर आज भी मारुति सुजुकी है।

पिछले महीने New Hyundai Creta की बिक्री

यहाँ हम आपको हुंडई की कारों की जनवरी 2024 सेल्स रिपोर्ट विस्तृत रूप से बताएंगे । पिछले महीने टॉप पोजिशन पर रही New Hyundai Creta को 13,212 लोगों ने खरीदा। हालांकि, इस पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी की बिक्री में 12 फीसदी की सालाना गिरावट हुई है। जनवरी 2023 में इसकी 15,037 यूनिट बिकी थी।

यह भी पढ़ें: Ola Electric: जनवरी में इन 10 ई-स्कूटर्स का रहा बोलबाला, ओला इलेक्ट्रिक नंबर वन

Venue & Exeter भी रही टॉप 3 में

बेस्ट सेलिंग में Venue & Exeter का भी नाम शामिल है। बीते जनवरी 2024 में हुंडई की दूसरी बेस्ट सेलिंग गाड़ी रही वेन्यू, जिसे 10 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 11,831 ग्राहकों ने खरीदा। वहीं, तीसरे नंबर पर पॉपुलर माइक्रो एसयूवी हुंडई एक्सटर रही, जिसे 8,229 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद हुंडई की प्रीमियम हैचबैक आई20 रही, जिसे 7,083 लोगों ने खरीदा। आई20 की बिक्री में 13 फीसदी की सालाना कमी हुई है।

WhatsApp Group Join Now

Hyundai Verna की बिक्री में देखी गई धमाकेदार बढ़ोतरी

हुंडई की एंट्री लेवल कार grand i10 नियॉस को पिछले महीने 6,865 लोगों ने खरीदा। इस हैचबैक की बिक्री में 22 फीसदी की गिरावट सालाना रूप से आई है। इसके बाद हुंडई की कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा है, जिसे 5,516 लोगों ने पिछले महीने खरीदा और इलकी सालाना बिक्री में 19 फीसदी का इजाफा हुआ है। 7वें नंबर पर हुंडई की मिडसाइज सेडान वरना है, जिसकी बिक्री में बीते जनवरी 118 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और इसे 2,172 लोगों ने खरीद। इसके बाद अल्कजार की 1,827 यूनिट, टुसों की 183 यूनिट, हुंडई Kona EV की 102 यूनिट और लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी आयोनिक 5 की 95 यूनिट बिकी।

इस प्रकार से हुंडाई की जनवरी 2024 में कारों की बिक्री रही है । जिसमें कंपनी में ऑल ओवर बढ़ोतरी की है।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button