Farmers Protest: किसानों का ‘रेल रोको आंदोलन’, कई ट्रेनों पर लगी ब्रेक;आमजन परेशान
Farmers Protest: एक बार फिर किसान सड़कों पर आ चुके है और आंदोलन का आज तीसरा दिन है और किसान और पुलिस आमने सामने हो गए है। आज होंगी सरकार और किसानों के साथ बातचीत ।

Farmers Protest: एमएसपी पर कानून बनाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली कूच पर निकले किसानों ने हरियाणा सीमा से सटे पंजाब के शंभू बार्डर पर मोर्चा लगा लिया है। किसान नेताओं ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार से बातचीत तक वे आगे नहीं बढ़ेंगे। आज किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच चंडीगढ़ में तीसरी दौर की वार्ता आयोजित की जाएगी।
आपको बता दें कि किसानों और सरकार के बीच तीसरे दौर की बैठक शाम को पांच बजे शुरू होगी इस बैठक में केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल, केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शामिल होंगे जबकि किसानों की ओर से जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवण सिंह पंधेर, रमनदीप मान आदि किसान नेता शामिल होंगे।
Contents
Farmers Protest से कई ट्रेनों पर लगी ब्रेक
किसानों द्वारा आज चलाए गए रेल रोको आंदोलन से यात्री परेशान हो रहे है । राजपुरा रेल्वे स्टेशन पर किसान यूनियन द्वारा लगाए धरने के चलते यात्री परेशान होते हुए यात्री आरपी सिंह ने कहा प्रदर्शनकारियों(Farmers Protest) का आम लोगों को परेशान करना बिल्कुल गलत है। किसी जरूरी काम के चलते हमने दिल्ली जाना था जो कि अब हमारी ट्रेन शताब्दी कब आएगी कोई पता नहीं है। और भी बहुत सारे यात्री अपने आवश्यक कार्य से जाना भी रोकने को मजबूर । इसी बीच पंजाब के राजपुरा, पटियाला के प्रदर्शनकारी राजपुरा रेलवे स्टेशन पर रेल पटरियों पर बैठ गए।
सीएम भगवंत मान के बैठक में शामिल होने पर संशय
दिल्ली जाने के लिए रास्ते में आने वाले पंजाब हरियाणा के शंभू बैरियर पर हरियाणा के पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया है जहां उनकी 13 फरवरी को झड़प हुई। 14 फरवरी को केंद्रीय नेताओं ने किसान संगठनों को फिर से बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। इसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान के शामिल होने या न होने को लेकर अभी भी संश्य बरकरार है।
बैठक को लेकर भारतीय किसान यूनियन उगराहां की ओर से ट्रेन रोको आंदोलन के तहत 12 से 4 बजे तक किए जाने वाले प्रदर्शन को समय परिवर्तित करके अब 12 से 3 बजे तक कर दिया है। राज्य के सचिव व जिला प्रधान शिंगारा सिंह मान ने बताया कि पंजाब के संयुक्त किसान मोर्चा के फैसले के बाद प्रदर्शन का समय एक घंटा कम किया गया है। क्योंकि बाकी सभी जगहों पर भी 12 से 3 बजे तक प्रदर्शन किया जा रहा है।
आज शाम 5 बजे होगी सरकार और किसानों(Farmers Protest) के बीच बैठक
किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच आज तीसरे दौर की बैठक शाम को पांच बजे शुरू होगी जिसमें केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल, केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शामिल होंगे जबकि किसानों की ओर से जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवण सिंह पंधेर, रमनदीप मान आदि किसान नेता शामिल होंगे।
इस बैठक में भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल और पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सरवण सिंह पंधेर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील की है कि वह भी केंद्रीय मंत्रियों के साथ होने वाली बैठक में शामिल हों जिस तरह वह पहली मीटिंग में शामिल थे।
वहीं, पता चला है कि मुख्यमंत्री ने अभी इस बारे में फैसला नहीं लिया है। हालांकि,सीएमओ के एक अधिकारी ने कहा कि इस बारे में जल्द ही बात करके उन्हें अवगत करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Kia Carens: Punjab Police के काफिले में दिखेगी Kia Carens, सभी को किया गया कस्टमाइज्ड
कांग्रेस करेगी भारत बंद का समर्थन
महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, “किसान संगठनों ने जो भारत बंद का ऐलान किया है हम उसका समर्थन कर रहे हैं। कल सासाराम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी किसानों के साथ मुलाकात करेंगे।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा,”किसानों पर ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। सड़कों में कीलें लगा दी गई हैं। जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किसानों के खिलाफ किया जा रहा है ये निंदनीय है। किसान देश और समाज की रीढ़ की हड्डी हैं वे अन्नदाता हैं। ये सरकार चंदा दाताओं का सम्मान करती है अन्नदाता का नहीं।”