Kavita Chaudhary:’उड़ान’ की मशहूर एक्ट्रेस कविता चौधरी नहीं रहीं, कौन थी कविता चौधरी देखें
Kavita Chaudhary Passed Away: टीवी जगत के लिए शुक्रवार को एक बुरी खबर सामने आईं। मशहूर व्यक्तित्व वाली कविता चौधरी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
Kavita Chaudhary Passed Away: टीवी जगत के लिए शुक्रवार को एक बुरी खबर सामने आईं। मशहूर व्यक्तित्व वाली कविता चौधरी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वर्तमान समय रक एक्ट्रेस के मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। चौधरी ने अमृतसर में अंतिम सांसें लीं। चलिए बताते कौन है मशहूर कविता चौधरी।
अब एक्ट्रेस कविता चौधरी इस दुनिया में नहीं रही। गुरुवार को उनका निधन हो गया। कविता चौधरी को मशुहरी टेलिविजन शो ‘उड़ान’ की वजह से मिली थी । सिर्फ टेलीविजिन में ही नहीं बल्कि कई विज्ञापनों से भी धूम मचा चुकी हैं। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक, कविता चौधरी के मौत का कारण हार्ट अटैक है।
हाल तक कि रिपोर्ट के मुताबिक, कविता चौधरी के भांजे अजय सयाल ने एक्ट्रेस की मौत की खबरों को कंफर्म किया। उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस ने अमृतसर में गुरुवार की रात करीब 8:30 बजे अंतिम सांसें ली। वह शहर के पार्वती हॉस्पिटल में भर्ती थीं, जहां उनका इलाज चल रहा था।
Contents
Kavita Chaudhary कौन थी ?
इसी रिपोर्ट में ‘खिचड़ी’ के ‘बाबू जी’ उर्फ अनंग देसाई जो कि पेशे से अभिनेता हैं, उन्होंने भी कविता चौधरी के जाने पर दुख जताया। अनंग देसाई ने कहा, ‘मुझे आज सुबह ही पता चला है कि वह इस दुनिया में नहीं रही। बीती रात वह गुजर गईं। वह मेरी क्लासमेट थीं जब हम नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में साथ में पढ़ाई कर रहे थे। हमने साथ में तीन साल पढ़ाई की है। कविता चौधरी, अनुपम खेर, सतीश कौश, नामदेव और मैं एक ही बैच में थे। ‘
Kavita Chaudhary के बारे में
अनंग देसाई का कहना है कि कविता चौधरी कई साल पहले कैंसर से भी जूझ चुकी हैं। मैं जब उनसे मिला था तो भी उन्होंने इस बारे में बात नहीं की थी। वह इस चीज को प्राइवेट रखना चाहती थीं। वह अमृतसर की ही रहने वाली थीं। मेरी बातचीत उनसे 15 दिन पहले ही हुई थी जब वह मुंबई आई थीं।
‘उड़ान’ ने दी थी कविता चौधरी को पहचान
कविता चौधरी के करियर को उड़ान दूरदर्शन के सीरियल से मिली थी। उड़ान सीरियल 1989 में एयर हुआ था जिसमें किरण चौधरी आईपीएस ऑफिसर कल्याणी सिंह के रोल में दिखी थीं। उन्होंने उस शो को लिखा और डायरेक्ट भी किया था। जो कि उनकी बहन कंचन चौधरी की जिंदगी पर बना था। कंचन चौधरी किरण बेदी के बाद दूसरी आईपीएस ऑफिसर बनी थीं।
यह भी पढ़ें: Kisan Andolan Live Update: शंभू बॉर्डर पर एक किसान की मौत, पुलिस ने फिर किसानों पर छोड़े आंसू गैस के गोले
बहुत पोपुलर ऐड में भी किया था काम
कविता चौधरी को 1980s की पॉपुलर एड सर्फ के लिए भी जाना जाता है। सर्फ एड में’लताजी’ बनकर काफी पॉपुलर हुई थीं। मालूम हो, कविता चौधरी का ‘उड़ान’ कोरोना काल के दौरान री-टेलिकास्ट भी हुआ था जिसे घर घर में दोबारा एन्जॉय किया गया था।