Honda Amaze: अब नए अवतार में भारत में हो सकती है लॉन्च, सभी सेडान में करेगी टॉप
Honda Amaze: Honda Cars India इस साल भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर सेडान अमेज के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च कर सकती है, इस नए प्लैटफॉर्म के साथ ही बेहतर लुक-डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते है। updated honda अमेज सेगमेंट की टॉप सेलिंग मारुति डिजायर और हुंडई ऑरा को कड़े मुकाबला कर सकती है।
Honda Amaze: होंडा कार्स इंडिया फिलहाल भारतीय बाजार में अमेज और सिटी जैसी सेडान कारों के साथ ही एसयूवी सेगमेंट में एलिवेट बेचती है। इस जापानी कंपनी ने साल 2024 के लिए कुछ खास तैयारियां की हैं और जानकारी सामने आ रही है कि इस साल भारतीय बाजार में नई जेनरेशन अमेज लॉन्च की जा सकती है। अमेज के अपडेटेड अवतार में काफी सारे कॉस्मैटिक बदलाओं और नए प्लैटफॉर्म के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। क्या क्या खास बदलाव होंगे और क्या कीमत हो सकती है इस बारें में नीचे सम्पूर्ण जानकारी देखते है ।
ऐसे बदली-बदली सी Honda Amaze नजर आएगी
जिस तरह की जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक जहां एक तरफ इसके एक्सटीरियर में रियर और फ्रंट लुक में काफी सारी तब्दीलियां देखने को मिलेंगी, जिससे कि यह स्पोर्टी लुक देने लगेगी वहीं, लेटेस्ट डिजाइन वाली कार हो जाएगी। साथ ही, अमेज के अपडेटेड मॉडल के इंटीरियर में भी काफी कुछ बदल हुआ मिल सकता है। इसमें नया डैशबोर्ड, एंबिएंट लाइटिंग, बड़ा सा फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑट और ऐप्पल कार प्ले सपोर्ट, ऑटोमैटिक एसी, सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा समेत कई खूबियां होने की संभावना जताई जा रही है।
यह सेडान होगी ADAS से लैस!
एक सबसे अहम जानकारी जो सामने आ रही है, वो ये है कि होंडा अमेज के अपडेटेड मॉडल में होंडा सेंसिंग सूट, यानी अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी देखने को मिल सकते हैं। आगामी अमेज के एडैस में लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, रोड डिपार्चर वॉर्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और हाई बीम असिस्ट के साथ ही कोलिजन मिनिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम समेत और भी कई फीचर्स होने की पूरी संभावना है।
क्या आने वाली Honda Amaze के इंजन में बदलाव की संभावना है ?
अगर आने वाली इस कार के इंजन के बदलाव की बात करें तो 2024 होंडा अमेज के इंजन में किसी तरह की बदलाव की संभावना कम है। इसमें मौजूदा मॉडल वाला इंजन ही हो सकता है, जो कि 1.2 लीटर 4 सिलिंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है और यह 90bhp की पावर और 110 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। माना जा रहा है कि होंडा अपनी आगानी अमेज को 6 स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स के साथ पेश कर सकती है। बाद बाकी इस सेडान के नए प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होने की खबरें आ रही हैं। आने वाले समय में होंडा की तरफ से आधिकारिक घोषणा के बाद ही इस बारे में ठोस जानकारी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: New Hyundai Creta: यह बन गई हुंडई की बेस्ट सेलिंग कार, यह रही जनवरी 2024 की रिपोर्ट
इन सभी जानकारियों के बीच आपको बता दें कि होंडा अगले 3 वर्षों के दौरान कम से कम 4 और नई एसयूवी भारत में लॉन्च कर सकती है और ये अलग-अलग सेगमेंट में होंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि निकट भविष्य में टाटा नेक्सॉन और मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से मुकाबले को होंडा की नई एसयूवी आ सकती है। यह सभी जानकारी सूत्रों के हवाले प्राप्त जानकारी है इसके बारें में आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।