Uncategorized

Electric Two-Wheelers Sales: फरवरी में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बिका सबसे ज्यादा, अभी भी 25हजार तक की छूट

Electric Two-Wheelers Sales: भारत में बीते माह, यानी फरवरी 2024 में 80 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बिके और इनमें टॉप की 4 कंपनियों ने 70 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच दिए। ऐसे में आप जानना चाह रहे होंगे कि ये चारों कंपनियां कौन-कौन सी हैं? तो आइए बिना किसी देरी के आपको इनके नाम और पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट बताते हैं।

Electric Two-Wheelers Sales: वर्तमान में भारत में हर नए महीने में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री का ग्राफ बढ़ रहा है और इससे पता चलता है कि धीरे-धीरे ही सही, पर जीरो एमिशन की तरफ भारत कदम बढ़ाते जा रहे हैं। पिछले महीने, यानी फरवरी 2024 के आंकड़े देखें तो 80,000 से ज्यादा लोगों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदे। पर इसकी खास बात यह है कि ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, ऐथर एनर्जी और ग्रीव्स इलेक्ट्रिक जैसी टॉप 5 कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सबसे ज्यादा बिक्री होती है और इनके मार्केट शेयर करीब 90 पर्सेंट हैं।

WhatsApp Group Join Now

बीते फरवरी 2024 में 81,963 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बिके, जो कि जनवरी 2024 की 81,927 यूनिट के मुकाबले 36 यूनिट ज्यादा है। भारत में करीब 170 कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक बिकते हैं, लेकिन इनमें 5 ऐसे प्लेयर हैं, जिनके प्रोडक्ट लोगों को सबसे ज्यादा पसंद हैं और ये ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस, बजाज, ऐथर और एम्पियर कंपनी हैं। इन पांचों कंपनियों ने बीते फरवरी में 71,428 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बेचे और ये कुल आंकड़े के 87 फीसदी हैं।

Electric Two-Wheelers Sales ओला इलेक्ट्रिक ने बेचे 33,722 स्कूटर

बीते फरवरी 2024 में Ola Electric ने भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा 33,722 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे और यह कुल बिक्री का 41 फीसदी है। ओला इलेक्ट्रिक एस1 सीरीज के स्कूटर बेचती है, जिनमें ओला एस1 एयर, ओला एस1 एक्स, ओला एस1 एक्स प्लस और ओला एस1 प्रो प्रमुख है। जनवरी 2024 में ओला इलेक्ट्रिक ने 32,216 स्कूटर बेचे थे।
ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने अपने पॉपुलर स्कूटर्स की कीमतों में 25 हजार रुपये तक की कटौती की थी। अब मॉडल वाइज प्राइस ड्रॉप की बात करें तो कंपनी ने ओला एस1 प्रो की कीमत में 17,500 रुपये की कटौती की थी। वहीं, ओला एस1 एयर की कीमत में 15000 रुपये और एस1 एक्स प्लस की कीमत में 25,000 रुपये की कटौती की थी।
आपको बता दें कि भारत में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। ओला इलेक्ट्रिक ने 80 हजार रुपये तक की प्राइस रेंज के साथ प्रीमियम इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में भी अच्छे प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिंगल चार्ज बैटरी रेंज 195 किलोमीटर तक की है। लुक और फीचर्स के साथ ही सेफ्टी के मामले में भी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स काफी अच्छे हैं।

टीवीएस ने पिछले महीने बेचे 14,499 स्कूटर

टीवीएस मोटर कंपनी ने बीते फरवरी 2024 में कुल 14,499 स्कूटर बेचे और कुल मार्केट शेयर का 18 पर्सेंट है। टीवीएस भारत में आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में काफी अच्छी है।

यह भी पढ़ें: BYD Seal: भारत में 41 लाख रुपये शुरुआती कीमत में BYD Seal लॉन्च, इस इलेक्ट्रिक सेडान की रेंज और फीचर्स देखें

WhatsApp Group Join Now

बजाज ने फरवरी में बेचे 11,618 इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज ऑटो ने पिछले महीने भारत में 11,618 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे, जो कि कुल मार्केट का 14 फीसदी है। बजाज ऑटो का चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी पॉपुलर है और हर महीने इसकी अच्छी बिक्री होती है। चौथे नंबर पर ऐथर एनर्जी है, जिसके इलेक्ट्रिक स्कूटर को 8,983 लोगों ने खरीदा और इसका मार्केट शेयर 11 पर्सेंट है। इसके बाद एम्पियर के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को 2,606 ग्राहकों ने खरीदा।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button