Hybrid Car: Hybrid कार ज्यादा माइलेज क्यों देती है, देखिए पूरी जानकारी
Hybrid Car: आप पेट्रोल - डीजल की ज्यादा खपत से है परेशान तो आज ही लाइये यह कारें । हाइब्रिड कारें आम डीजल-पेट्रोल कारों से काफी ज्यादा माइलेज देती हैं साथ ही पर्यावरण के लिए भी लाभदायक होती हैं। यदि आप कम ईंधन खर्च करना चाहते हैं और प्रदूषण कम करना चाहते हैं, तो हाइब्रिड कार एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती हैं।
Hybrid Car: आप सभी हाइब्रिड कारों के बारें में शायद जानते ही होंगे। यहां तक कि काफी लोगों को ये बात भी पता होगी कि हाइब्रिड कारें काफी ज्यादा माइलेज देती हैं। लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं, किसी आम पेट्रोल या डीजल कार की तुलना में हाइब्रिड कारें फ्यूल बचाने के मामले में सबसे आगे हैं। पर क्या आप जानते है ऐसा होता कैसे है और इसके पीछे कौन सी तकनीक है इस बारे में शायद ही आपको अंदाजा होगा। तो आज आप यहाँ से यह सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे । इसलिए इस लेख को पूरा पढ़िए –
Contents
इस प्रकार से कम करती है Hybrid Car –
- जब कार की स्पीड कम होती है तो वह इलेक्ट्रिक मोटर पर चलती है।
- लेकिन जैसे ही स्पीड बढ़ाई जाती है, तो पेट्रोल या डीजल इंजन चालू होता है।
- तो इस प्रकार से, दोनों इंजन मिलकर कार को चलाने में मदद करते हैं।
- फिर जब कार ब्रेक लगाती है, तो इससे बनने वाली रीजेनरेटिव एनर्जी बैटरी में स्टोर हो जाती है।
हाइब्रिड कारें आम डीजल-पेट्रोल कारों से ज्यादा माइलेज क्यों देती है-
- Hybrid Car में इलेक्ट्रिक और पेट्रोल-डीजल दोनों सिस्टम जाने से इलेक्ट्रिक मोटर एनर्जी का अधिक कुशल उपयोग करती है।
- और साथ ही, ब्रेकिंग रीजेनरेटिव एनर्जी बन जाती है और इस एनर्जी को ही बैटरी में स्टोर कर लिया जाता है जिससे इलेक्ट्रिक मोटर चलाई जाती है।
- सेकंड इंजन पेट्रोल या डीजल इंजन केवल जरूरत के हिसाब से ही चालू होता है।
यह भी पढ़ें: Car Mileage Tips: इन 4 वजह से आपकी गाड़ी नहीं देती माइलेज, आज ही छोड़े यह आदत
इन कारों के क्या फायदे होते है-
- अधिक माइलेज
- कम प्रदूषण
- कम शोर
- टैक्स बेनिफिट्स
लोग Hybrid Car कम क्यों खरीदते है –
- अधिक महंगी
- जटिल तकनीक
- सीमित बैटरी रेंज
हाइब्रिड कार क्यों खरीदी जाती है-
इन कारों को खरीदने के पीछे एक महत्वपूर्ण कारण यह होता है कि Hybrid Car आम डीजल-पेट्रोल कारों से ज्यादा माइलेज देती हैं साथ ही, यह कारें पर्यावरण के लिए भी बेहतर होती हैं। यदि आप कम ईंधन खर्च करना चाहते हैं और प्रदूषण कम करना चाहते हैं, तो Hybrid Car एक अच्छा कोई ऑप्शन नहीं हो सकता हैं। कम फ्यूल की खपत होने से Hybrid Car कहीं ज्यादा माइलेज देती हैं और पर्यावरण को सुरक्षित रखती हैं। इलेक्ट्रिक कारों की तरह ही इन्हें सिर्फ बैटरी और मोटर पर ही नहीं बल्कि फ्यूल इंजन पर भी चलाया जा सकता है। दोनों इंजन होने से कार कभी भी बीच रास्ते फ्यूल के चक्कर में नहीं रखती है । इस प्रकार से हाइब्रिड कारें काफी महत्वपूर्ण साबित होती है ।