Maruti Suzuki: मारुति की इन 10 कारों ने मचा रखी है धूम, 1 लाख तक बिक्री
Maruti Suzuki: भारत में मारुति सुजुकी 10 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज के अंदर हर महीने 10 हजार से अधिक कार बेच रही है जो सभी एक से बढ़कर एक पैसेंजर कार है। वहीं, 10 लाख रुपये से ज्यादा वाले सेगमेंट में वह ग्रैंड विटारा के जरिये धूम मचा रही है। यहाँ आपको मारुति की टॉप 10 कारों के बारे में बता रहे हैं ।
Maruti Suzuki: जब कभी भारत में कार बिक्री की बात की जाती है तो मारुति सुजुकी नंबर 1 कार कंपनी है और इसके पीछे इसके अलग-अलग सेगमेंट में एक से बढ़कर एक धांसू प्रोडक्ट की बड़ी भूमिका है। वर्तमान में हैचबैक सेगमेंट में मारुति बलेनो सबसे ज्यादा बिकती है, वहीं सेडान सेगमेंट में डिजायर का बोलबाला है। माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की बात की जाती हैं तो वहाँ fronx भी खूब बिकती है, वहीं कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ब्रेजा का तगड़ा बोलबाला है। वहीं, किफायती 7 सीटर एमपीवी सेगमेंट में अर्टिगा का नाम लगभग सबको मुंह जुबानी याद है। इन सबके बीच मिनी वैन सेगमेंट में Eco सदाबहार है। तो इस प्रकार से मारुति लगभग सबसे टॉप पर बनी ही रहती है। आज आपको कंपनी की टॉप 10 कारों की पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट बताते हैं।
Contents
Maruti Suzuki की Baleno एक बार फिर टॉप कर गई
अआप जानते होंगे की मारुति की सबसे अधिक कारों की लिस्ट में swift का नाम अब नीचे चला गया है और बलेनो ने टॉप कर दिया । मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में बीते कुछ महीने के दरमियां स्विफ्ट, डिजायर और वैगनआर में भयंकर जंग देखने को मिल रही थी, लेकिन जनवरी 2024 में बलेनो ने बेहतरीन वापसी की और बाकी सभी गाड़ियों को पछाड़ते हुए टॉप पोजिशन हासिल की। प्रीमियम हैचबैक बलेनो को पिछले महीने 19630 ग्राहकों ने खरीदा। बलेनो कि बिक्री में 84 फीसदी की मासिक वृद्धि हुई है।
दूसरे नंबर पर आ गई WagonR
कंपनी की अब सबसे पॉपुलर फैमिली कार WagonR को गत माह 17,756 लोगों ने खरीदा। वैगनआर की मासिक बिक्री में 107 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली। मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वालीं कारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर एंट्री लेवल सेडान Dezire रही, जिसे 16,773 ग्राहकों ने खरीदा।
क्यों डाउन हो गई Maruti Suzuki Swift
एक समय सबसे टॉप रहने वाली कार मारुति सुजुकी Swift पिछले महीने कंपनी की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इसे करीब 30 फीसदी की मंथली ग्रोथ के साथ 15,370 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद कंपनी की पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा रही, जिसे 15,303 लोगों ने खरीदा। छठे स्थान पर मारुति सुजुकी अर्टिगा रही, जिसे 14,632 ग्राहकों ने खरीदा।
Fronx की बिक्री में सबसे अधिक बढ़ोतरी
पिछले महीने जनवरी 2024 में मारुति सुजुकी की पॉपुलर कारों में 7वें स्थान पर फ्रॉन्क्स रही। इस माइक्रो एसयूवी को 13,643 लोगों ने खरीदा और इसकी मासिक बिक्री में करीब 41 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके बाद मिडसाइज एसयूवी ग्रैंड विटारा रही, जिसे 13,438 ग्राहकों ने खरीदा। इस मिडसाइज एसयूवी की बिक्री में 93 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई है। 9वें स्थान पर Alto रही, जिसे 12,395 ग्राहक मिले। वहीं, 10वें स्थान पर मारुति सुजुकी ईको रही, जिसे 12,019 ग्राहकों ने खरीदा।
यह भी पढ़ें: Hybrid Car: Hybrid कार ज्यादा माइलेज क्यों देती है, देखिए पूरी जानकारी
टॉप 10 से बाहर रहीं ये शानदार 7 गाड़ियां
कई शानदार कारें जो इस बर बिक्री के मामले में पिछड़ गई है। मारुति सुजुकी की टॉप 10 से बाहर रहीं कारों की बात करें तो इसमें celerio की 4406 यूनिट, एक्सएल6 की 4363 यूनिट, s-presso की 3454 यूनिट, ignis की 2598 यूनिट, इनविक्टो की 496 यूनिट, Ciaz की 363 यूनिट और jimny की 163 यूनिट बिकी। जिम्नी की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है।