CNG Cars Under 7Lakh: सस्ती CNG कार चाहिए तो ये 6 धांसू कार खरीदे, 35km की माइलेज
CNG Cars Under 7Lakh: अगर आपका बजट 7 लाख रुपये तक है और आपको इस दाम में अच्छी माइलेज वाली सीएनजी कार देख रहे हैं तो हम उनके लिए 6 ऐसी सीएनजी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। यह कारें CNG में सबसे बेस्ट है इनसे ऊपर कोई नहीं है।
CNG Cars Under 7Lakh Rupees: कम कीमत में CNG कार देख रहे है तो आपको यहाँ सबसे बेस्ट अन्डर 7 लाख आपको सीएनजी कार की लिस्ट दी गई है। आप भी अगर इन दिनों अपने लिए कोई सीएनजी कार खरीदने की सोच रहे हैं आपका बजट 7 लाख रुपये तक का है तो हम आपको मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स की 5 शानदार सीएनजी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो माइलेज के मामले में जबरदस्त हैं। सस्ती और अच्छी सीएनजी कार खरीदने वालों के लिए मारुति सुजुकी की ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, ईको, सिलेरियो और वैगनआर के साथ ही टाटा मोटर्स की टियागो हैचबैक है।
Contents
CNG Cars Under 7Lakh मारुति सुजुकी सिलेरियो
कम दाम में ज्यादा माइलेज वाली सीएनजी कार खरीदने वालों के लिए Maruti Suzuki Celerio सीएनजी बेस्ट है। इसके वीएक्सआई सीएनजी वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 6.73 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 35.6 km प्रति किलोग्राम तक है। इसमें Manual ट्रांसमिशन के साथ 998 cc इंजन दिया गया है।यह 998 cc इंजन 55.92bhp@5300rpm की पावर और 82.1nm@3400rpm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
मारुति सुजुकी वैगनआर
7 लाख रुपये तक की बजट वालों के लिए मारुति सुजुकी वैगन आर भी बेहतरीन विकल्प है। इसके एलएक्सआई सीएनजी वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 6.45 लाख रुपये और वीएक्सआई सीएनजी वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 6.89 लाख रुपये तक है। माइलेज की बात करें तो इसमें एक किलोग्राम सीएनजी डलवाकर आप 34.05 km तक चला सकते हैं।
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10
सुजुकी की एंट्री लेवल कार और देश की सबसे सस्ती सीएनजी कार ऑल्टो के10 के एलएक्सआई एस-सीएनजी वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 5.74 लाख रुपये और ऑल्टो वीएक्सआई एस-सीएनजी की एक्स शोरूम प्राइस 5.96 लाख रुपये है। मारुति ऑल्टो के10 वीएक्सआई एस-सीएनजी इंजन और ट्रांसमिशन: इसमें Manual ट्रांसमिशन के साथ 998 cc इंजन दिया गया है। यह 998 cc इंजन 55.92bhp@5300rpm की पावर और 82.1nm@3400rpm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मारुति ऑल्टो के10 वीएक्सआई एस-सीएनजी माइलेज: यह 33.85 km/kg का माइलेज देने में सक्षम है।
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो
मारुति सुजुकी की एक और सस्ती कार s-presso भी सीएनजी ऑप्शन में है। 7 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज के अंदर इसके दो सीएनजी वेरिएंट मिल जाते हैं, जिनमें एलएक्सआई सीएनजी की एक्स शोरूम प्राइस 5.92 लाख रुपये और वीएक्सआई सीएनजी की एक्स शोरूम प्राइस 6.12 लाख रुपये है। एस-प्रेसो सीएनजी की माइलेज 32.73 km/kg तक है। नई एस-प्रेसो एस-सीएनजी में एक 1.0 लीटर नेक्स्ट जेनरेशन के-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है, जो सीएनजी मोड पर यह कार 5300 rpm पर 56.69 PS की पावर और 3400 rpm पर 82.1 Nm का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
टाटा टियागो CNG Cars Under 7Lakh
7 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में आपको टाटा मोटर्स के एंट्री लेवल हैचबैक Tiago का सीएनजी वेरिएंट भी मिल जाएगा। टियागो एक्सई सीएनजी की एक्स शोरूम प्राइस 6.60 लाख रुपये और माइलेज 26.49 km/kg तक की है। टियागो में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और MT या AMT ऑप्शन मिलते हैं। ये 73.5 Hp की पावर और 95 Nm का टॉर्क के कम आउटपुट वाले CNG वैरिएंट के साथ आता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar NS125: बजाज अपडेटेड NS बाइक्स लॉन्च, देखें कीमत और खासियत
मारुति सुजुकी ईको
देश की टॉप 10 कारों में एक मारुति सुजुकी ईको भी सीएनजी ऑप्शन में है और इसके 5 सीटर एसी वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 6.58 लाख रुपये है। मारुति ईको सीएनजी की माइलेज 26.78 km/kg तक है।
One Comment