Jamtara Train Accident: झारखंड में रेल दुर्घटना, ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत;कैसे हुई घटना देखें
Jharkhand Train Accident: न नंबर 12254 अंग एक्सप्रेस जो जसीडीह से आसनसोल जा रही थी कालझरिया स्टेशन के पास अफवाह फैली की ट्रेन मे आग लग गई है। उसी दौरान अफ़रातफ़री मची और यात्री ट्रेन से उतर कर इधर उधर भागने लगे। इस दौरान उनके ऊपर से झाझा-आसनसोल ट्रेन गुजर गई।
Jamtara Train Accident: झारखंड में दर्दनाक हादसा हुआ है। झारखंड के जामताड़ा (Jamtara Train accident) में ट्रेन की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गयी वहीं कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी का अंदेशा जताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 12254 अंग एक्सप्रेस जो जसीडीह से आसनसोल जा रही थी कालझरिया स्टेशन के पास अफवाह फैली की ट्रेन मे आग लग गई है।
उसी दौरान अफ़रातफ़री मची और यात्री ट्रेन से उतर कर इधर उधर भागने लगे। उसी बीच एक पैसेंजर ट्रेन के चपेट मे कई यात्री आ गये। वहीं, रेलवे ने पुष्टि करते हुए कहा है कि दो लोग ट्रैक पर चल रहे थे जो अप लाइन पर मेमू ट्रेन की चपेट में आ गए। मरने वाले यात्री नहीं थे, वे ट्रैक पर चल रहे थे। मामले की जांच के लिए जेएजी की तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है।
Contents
Jamtara Train Accident पर डीआरएम आसनसोल ने बताया धूल उड़ने की वजह से हुई थी चेन पुलिंग
डीआरएम आसनसोल ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि डाउन लाइन अंग एक्सप्रेस आ रही थी जिसके आसपास धूल उड़ी और उसके साथ ही चेन पुलिंग हो गई। कुछ यात्री नीचे उतर गए। थोड़ी देर बाद अप में ईएमयू ट्रेन आ गई और पहली ट्रेन से पांच सौ मीटर आगे हादसा हुआ।
एसडीएम ने भी मीडिया से बातचीत की
जामताड़ा के एसडीएम अनंत कुमार ने कहा, “कालाझारिया रेलवे फाटक के पास पैसेंजर गाड़ी रुकी थी। पैसेंजर कुछ उतरे हैं और उस बीच जो लेकर ट्रेन जा रही थी उसके चपेट में आने से कुछ लोगों के कटने की सूचना मिली थी। इसके बाद प्रशासन के साथ हमने यहां पर सर्च अभियान चलाया। अभी तक दो बॉडी रिकवर हुई है। रेलवे से हेल्पलाइन नंबर जारी करने की अपील की है। असप्ताल में मेडिकल ऑफिसर को रखा गया है ताकि अगर कोई घायल इलाज के लिए आए तो उनकी सूचना परिवार वालों को दी जाए। “
Jamtara Train Accident पर कांग्रेस विधायक का बयान
ट्रेन की इस घटना पर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा, “मेरे विधानसभा क्षेत्र जामताड़ा के पास कसियाटार हॉल्ट के पास एक रेल हादसे में लगभग तीन लोगों की जान गई है। कई लोग लापता हैं, ऐसी सूचना मुझे मिल रही है। ये बहुत बड़ी घटना है। लोग हमारे सदमे में हैं। मैं जामताड़ा के लिए निकल रहा हूं। जैसे ही मुझे घटना की जानकारी मिली मेरी बात जिला प्रसाशन और रेल प्रशासन से हुई। मैंने उनसे लोगों की मदद करने को कहा है। ये घटना कैसे हुई इसकी जांच करने का मैंने निर्देश दिया है। “
यह भी पढ़ें: SSC Phase 12 Bharti: SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 के 2049 पदों पर भर्ती, सीधा यहाँ से आवेदन करें
प्रत्यक्षदर्शी का कहना घटना के बाद लोग खेतों में दौड़ने लगे
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अप लाइन लोकल से एक्सीडेंट हुआ है। हमने दो बॉडी देखी है। रात का समय है इसलिए पता नहीं चल रहा है। घटना से भगदड़ का माहौल हो गया। लोग खेतों में दौड़ने लगे।