ऑटो

Bajaj Pulsar NS125: बजाज अपडेटेड NS बाइक्स लॉन्च, देखें कीमत और खासियत

Bajaj Pulsar NS125: भारत में बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर एनएस सीरीज बाइक्स की अपडेटेड 2024 रेंज लॉन्च की है। बजाज ने NS को अब एक नया लुक दिया है और NS200, NS160 और NS125 कीमत और खासियत के मामले में कितनी बदल गई है। आप भी देखें।

Bajaj Pulsar NS125: भारत में बजाज ऑटोमोबाइल्स की सबसे ज्यादा यूनिट बिकती है। इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में प्लैटिना, पल्सर और एनएस सीरीज की एक से बढ़कर एक मोटरसाइकल बेचने वाली देसी कंपनी बजाज ऑटो ने एनएस सीरीज की तीन पॉपुलर मोटरसाइकल एनएस125, एनएस160 और एनएस200 को बड़े अपडेट्स के साथ दुबारा लॉन्च किया है। जी हां, बजाज ने इन तीनों मोटरसाइकल को एलईडी लाइट्स, नई डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत और भी फीचर्स की खूबियों के साथ पेश किया है। ऐसे में आपका जानना भी जरूरी है कि आखिरकार एनएस सीरीज की इन सभी बाइक्स में क्या कुछ नया मिल रहा है और इसकी जानकारी और कीमतों को यहाँ बताया गया है।

WhatsApp Group Join Now

Bajaj Pulsar NS125 नई कीमतें देखें

अगर आप भी न्यू Pulsar लेना चाहते है तो यहाँ से कीमतें जरूर जान ले । नई 2024 Pulsar NS160 और NS200 को लॉन्च करने के बाद अब Bajaj ने भारत में अपडेटेड Pulsar NS125 भी लॉन्च कर दी है। नई 2024 Bajaj Pulsar NS125 की कीमत 1,04,922 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इस प्राइस के साथ यह पुराने मॉडल की तुलना में अब 5,000 रुपये महंगी हो गई है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Hero Xtreme 125R और TVS Raider 125 से है। बजाज ऑटो ने अपडेटेड एनएस सीरीज बाइक्स में परफॉर्मेंस के साथ ही कनेक्टिविटी और हैसल फ्री राइडिंग से जुड़ीं खूबियों का खास खयाल रखा है।

यह भी पढ़ें: Mahindra Thar Earth Edition: आ गई Mahindra Thar अब न्यू लुक में ! यहाँ से देखें क्या है खासियत

अब बिल्कुल नए अंदाज में मिलेगी pulsar NS

बजाज एनएस सीरीज बाइक्स के 2024 एडिशन में सुपीरियर हैंडलिंग के लिए अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स दिया गया है। इसके साथ ही अडवांस्ड सेफ्टी के लिए डुअल चैनल एबीएस भी दिए गए हैं। बाद बाकी इन तीनों बाइक्स में अब एलईडी लाइटिंग सिस्टम देखने को मिल रहे हैं, जिनमें एलईडी डीआरएल, हेडलैंप्स और टर्न इंडिकेटर्स हैं। एलईडी एलिमेंट्स की स्लीक डिजाइन की वजह से इन बाइक्स का विजुअल अपील भी बेहतर हुआ है और ये स्टाइलिश दिखती हैं।

अपडेटेड बजाज एनएस200, एनएस160 और एनएस125 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है, जो कि रिवर्स मोनोक्रोमैटिक एलसीडी कंसोल से इनेबल है। बाइक में अब स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिससे राइडर SMS और कॉल नोटिफिकेशन, फोन बैटरी का लेवल जैसी जानकारी देख सकता है। इसके अलावा, बाइक में USB पोर्ट और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दी गई है। USB पोर्ट से आप अपने फोन या ईयरफोन आदि को चार्ज कर सकते हैं और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से सेफ्टी का ध्यान रखा गया है। अब एनएस सीरीज बाइक्स के एलसीटी कंसोल में आपको डायनैमिक फ्यूल स्टैटिस्टिक्स, डिस्टेंस टू एंप्टी और गियर पोजिशन इंडिकेटर की भी सुविधा मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button