World’s First CNG Bike: देश की पहली CNG बाइक लॉन्च, यहाँ देखें बाइक की पूरी जानकारी
World's First CNG Bike: पेट्रोल के भारी दाम से मिलेगा अब छुटकारा, बाजाज ऑटो दुनिया की पहली सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रहा है। पहले इस बाइक को 2025 में लाने की बात सामने आ रही थी, लेकिन अब कंपनी करेगी साल खत्म होने से पहले लॉन्च ।

World’s First CNG Bike: पेट्रोल के दाम ज्यादा होने से आम् इंसान का बाइक चलाना बहुत महंगा हो रहा है । इसके लिए लोग इलेक्ट्रिक खरीदते है जो की बहुत महंगा पड़ता है । इन सभी समस्याओं का एक मात्र ऑप्शन है और वो है CNG । लेकिन इतने समय तक बाइक में CNG उपलब्ध नहीं था । तो अब सभी को सूचित किया जाता है कि अब cng वेरिएंट में बाइक भी जल्द ही लॉन्च होने वाली है । कंपनी ने बाइक को लॉन्च करने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है ।
अब गाड़ियों के साथ-साथ मार्केट में सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकिल भी आने जा रही है। बाजाज ऑटो दुनिया की पहली सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रहा है। पहले इस बाइक को 2025 में लाने की बात सामने आ रही थी, लेकिन अब कंपनी इसे जल्दी लॉन्च करने की तैयारी में है।
Contents
World’s First CNG Bike Launch Date
बजाज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने cnbc tv 18 को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि सीएनजी से चलने वाली ये बाइक इसी साल के दूसरे तिमाही में बाजर में आ सकती है। उन्होंने आगे बताया कि सीएनजी से चलने वाली बाइक बनाने के पीछे बाजाज कंपनी का मकसद पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और प्रदूषण को कम करना है। इससे आपका बाइक चलाने का खर्च काफी कम हो जाएगा और साथ ही प्रदूषण भी कम होगा।

CNG बाइक 60% तक खर्च कर देगी कम
कंपनी का दावा है कि ये बाइक उसी तरह से बाजार में बदलाव ला सकती है, जैसा कि हीरो होंडा ने लाया था। सीएनजी बाइक से पेट्रोल का खर्च आधे से ज्यादा कम हो सकता है। टेस्टिंग में भी ये बाइक काफी अच्छी निकली है। इससे न सिर्फ पेट्रोल का खर्चा 50-65% कम होगा बल्कि हवा में प्रदूषण भी कम होगा। सीएनजी बाइक से कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन 50% कम होगा, कार्बन मोनोऑक्साइड का उत्सर्जन 75% कम होगा और हाइड्रोकार्बन का उत्सर्जन 90% कम होगा। पेट्रोल की कीमत सीएनजी से कम होती है।
World’s First CNG Bike Look & Features
कंपनी ने बाइक के लुक और फीचर्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन Bajaj कंपनी का कहना है कि इस बाइक में सबसे खास सीएनजी टेक्नॉलजी को सुरक्षित तरीके से लगाना होगा। कंपनी ने अभी ये नहीं बताया है कि बाइक के इंजन की क्षमता क्या होगी, लेकिन ये जरूर बताया है कि वो भविष्य में एक से ज्यादा सीएनजी बाइक ला सकती है।
ये सीएनजी बाइक 100 सीसी से 160 सीसी के बीच की होंगी, जिससे ज्यादातर लोग इसे खरीद सकें। बाजाज ऑटो का कहना है कि वो इस बाइक से दुनियाभर के लोगों को एक किफायती और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प देना चाहती है।
यह भी पढ़ें: Toyota Rumion 7-Seater: Toyota की 7-Seater कार लॉन्च, माइलेज में सबसे तेज;कीमत सिर्फ इतनी
बजाज को होगा इस सेगमेंट का बड़ा फायदा
CNG सेगमेंट में बाइक निकालना बजाज के लिए एक शानदार प्लान हो सकता है । ऐसा इसलिए है क्योंकि सबसे पहले तो CNG इंजन ऑप्शन मार्केट में उपलब्ध नहीं है । वहीं, यह बाइक पेट्रोल बाइक के मुकाबले काफी कम कीमत पर चलाई जा सकेगी । साथ ही यह बाइक पेट्रोल बाइक के मुकाबले पॉल्यूशन भी काफी कम करेगी । ऐसे में अगर बजाज बेहतर परफ़ोर्मेंस और शानदार पिकअप वाली cng बाइक निकाल देता है तो उम्मीद है की यह कंपनी पेट्रोल बाइक को पछाड़ देगी और मार्केट में अपनी जगह बना देगी ।