WagonR Features Specifications & Interior: फरवरी नंबर-1 रही WagonR कीमत, फीचर्स और ऑफर देखें
WagonR Features, Specifications & Features: बीते फरवरी के महीने में भी वैगनआर टॉप सेलिंग कार रही है। इस कार पर अब कंपनी दे रही बम्पर ऑफर । यहाँ से देखिए ऑफर के बारें में सम्पूर्ण जानकारी और कार की डिटेल भी ।
WagonR Features Specifications &Interior: Top Selling Car In February 2024 रही कार WagonR दो दशकों से भी ज्यादा समय से इंडियन कार मार्केट में मौजूद कार कई अपग्रेड्स और फेसलिफ्ट्स से गुजर चुकी है। इसीलिए, यह कार फीचर्स, माइलेज, स्पेस और अफोर्डेबिलिटी के साथ प्रैक्टिकल बनी हुई है। इसके बारें अधिक जानकारी के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ें साथ ही 6 लाख तक की कीमत में उपलब्ध अन्य कार की जानकारी भी प्रदान की गई है।
कई अपग्रेड्स और फेसलिफ्ट्स से गुजरने कारण ही मारुति सुजुकी वैगनआर आज भी बहुत खरीदी जाती है। Top Selling Car In February 2024 में भी वैगनआर टॉप सेलिंग कार रही है। फरवरी 2024 में वैगनआर की कुल 19,412 यूनिट्स बिकी हैं। सालाना आधार पर इसकी बिक्री 15% बढ़ी है क्योंकि फरवरी 2023 में 16,889 यूनिट्स बिकी थीं।
Contents
WagonR Features Specifications & Interior
मारुति सुजुकी वैगनआर के कुल 11 वेरिएंट भारत में बिकते हैं, जिनमें 9 पेट्रोल और 2 सीएनजी वेरिएंट हैं। इन्हें एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस जैसे 4 ट्रिम में पेश किया गया है। मारुति सुजुकी ने इस फैमिली कार को दो डुअल टोन और 7 सिंगल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया है, जो कि रेड, ब्लू, वाइट, ब्राउन, सिल्वर, ब्लैक और मैग्ना ग्रे हैं।
दो इंजन ऑप्शन
इस कार में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, पहला 67पीएस और 89एनएम जनरेट करने वाला 1-लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा 90पीएस और 113एनएम जनरेट करने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन। पहले वाले (1-लीटर) इंजन के साथ सीएनजी किट भी ऑफर की जाती है, सीएनजी पर यह 57पीएस और 82.1एनएम बनाता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स चॉइस मिलती है।
इसके माइलेज की बात करें तो इस कार से 34km तक माइलेज प्राप्त होगा । जो इस प्रकार है –
— 1-लीटर पेट्रोल मैनुअल- 23.56 kmpl
— 1-लीटर पेट्रोल एएमटी- 24.43 kmpl
— 1। 2-लीटर पेट्रोल मैनुअल- 24.35 kmpl
— 1। 2-लीटर पेट्रोल एएमटी- 25.19 kmpl
— 1-लीटर पेट्रोल (सीएनजी पर)- 34.05 km/kg
WagonR Features Specifications & Interior
WagonR Features Specifications & Interior की बात करें तो इसमें टॉलबॉय डिजाइन के साथ आती है, जिसकी वजह से इसका केबिन काफी स्पेशियस लगता है और अच्छा हेडरूम मिल जाता है। इसमें 7-इंच टचस्क्री डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो एंड फोन कंट्रोल्स, 14 इंच अलॉय व्हील, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स हैं।
कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू
इसकी प्राइस रेंज 5। 54 लाख रुपये से 7.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। इसमें दो सीएनजी वेरिएंट्स हैं, जिनकी कीमत 6.45 लाख रुपये और 6.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
अगर आप 6 लाख रुपये तक की कीमत पर अन्य कोई कार खरीदना चाहते है तो नीचे आपको ऐसी ही एक और अन्य कार कके बारें में बताया गया है –
Maruti Suzuki Celerio
Celerio की कीमत 5.37 लाख रुपये से 7.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो पेट्रोल पर 67 पीएस पावर और 89 एनएम टॉर्क जबकि सीएनजी पर 56.7पीएस और 82एनएम जनरेट करताहै। सीएनजी पर पेट्रोल के मुकाबले 8.5पीएस/7एनएम आउटपुट कम है। पेट्रोल वेरिएंट्स में 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन है जबकि सीएनजी वेरिएंट में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलती है।
इसमें सेगमेंट फर्स्ट ऑटोमेटिक आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर मिलता है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 लीटर है। यह पेट्रोल पर 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर तक का जबकि सीएनजी पर 35.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है।
मारुति सेलेरियो के फीचर्स
Maruti Suzuki Celerio में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, पैसिव कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (वैगन आर वाला) और इलेक्ट्रिक ओआरवीएम (टर्न इंडिकेटर्स के साथ), ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, हिल-होल्ड असिस्ट (ऑटोमेटिक वेरिएंट में), रियर पार्किंग सेंसर्स और एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर मिलते हैं।