Upcoming Electric Car: बेसब्री से है इन 5 इलेक्ट्रिक कारों इंतजार, देखिए कौनसी कार है लिस्ट में शामिल
Upcoming Electric Car: फरवरी महीने की शुरुआत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी और स्कोडा ऑटो जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने आने वाले इलेक्ट्रिक कारों को पेश किया था और इनमें जिन 5 कारों का लोगों को लोगों को बेसब्री से इंतजार है, इनके बारें में पूरी जानकारी आज हम आपको देंगे।
Upcoming Electric Car: वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक कार भारी मात्रा में खरीदी जा रही है। इस अनुसार इलेक्ट्रिक कार मार्केट के लिए यह साल बेहद खास रहने वाला है। जहां मारुति सुजुकी और स्कोडा जैसी कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स पेश करेंगी। वहीं, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने ईवी पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए प्रोडक्ट्स लाने की तैयारी कर ली हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार ऐसी कौन-कौन सी इलेक्ट्रिक कारें आ रही हैं तो आपको बता दें कि इस साल भारत में Maruti Suzuki EVX, Skoda Iniak, Tata Harrier EV, Tata Curve EVऔर महिंद्रा xuv.e8 बहुत जल्द लॉन्च होने जा रही हैं। चलिए, इनके बारे में विस्तार से बताते हैं।
Contents
Upcoming Electric Car Tata Harrier EV
एक ऐसी कार जिसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट का लोगों को बड़ा इंतजार है । वही, टाटा मोटर्स इस साल अपनी पावरफुल मिडसाइज एसयूवी हैरियर को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने वाली है। टाटा हैरियर ईवी को हाल ही में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में शोकेस किया गया था। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को पावरफुल बैटरी के साथ पेश किया जाएगा और इसकी सिंगल चार्ज रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है। अभी तक इसके बारें में बहुत कम जानकारी बाहर आइ है लेकिन उमीद लगी जा रही है कि आने वाले समय में हैरियर ईवी के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी।
मारुति सुजुकी ईवीएक्स Upcoming Electric Car
वर्तमान समय में मारुति की कोई इलेक्ट्रिक कार मार्केट में नहीं है लेकिन एक कहावत है ना कि – देर आए , दुरस्त आए । तो अब मारुति कंपनी भी इलेक्ट्रिक मार्केट में अपनी पहली कार लॉन्च करने वाली है । मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ईवीएक्स हो सकती है और इसे इस साल के फेस्टिवल सीजन तक लॉन्च किया जा सकता है। futuristic look, लेटेस्ट डिजाइन वाली Maruti Suzuki EVX को 400 किलोमीटर तक की सिंगल चार्ज रेंज के साथ पेश किया जा सकता है। बाद बाकी इसके फीचर्स भी अपने सेगमेंट की बाकी ईवी से बेहतर हो सकते हैं। इसके बारें में कंपनी ने पूरी जानकारी सांझा नहीं की है लेकिन जल्द ही इसकी भी पूरी biography पेश की जाएगी।
टाटा कर्व ईवी
इस समय टाटा मोटर्स की बहुत सारी कारें है जो बाजार में एकतरफा धमाल मचाए हुए है। इसी बीच tata curvv इस महीने आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में विजिटर्स के लिए आकर्षण का केंद्र थी। ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल कर्व के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी भारत में लॉन्च किया जा सकता है। कूप डिजाइन और लेटेस्ट फीटर्स से लैस टाटा कर्व ईवी बैटरी-पावर के साथ ही रेंज और स्पीड के मामले में नेक्सॉन ईवी से बेहतर हो सकती है।
Mahindra XUV.E8
इस साल जोर-शोर से महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी आगामी Electric SUV XUV.E8 की टेस्टिंग में लगी हुई है और उम्मीद लगी जा रही है कि इस साल अगस्त में इसे भारत के साथ ही ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को xuv700 पर बेस्ड रखा जा सकता है। बाद बाकी लुक-फीचर्स और पावर के मामले में एक्सयूवी.ई8 काफी अच्छी होने की संभावना जताई जा रही है।
स्कोडा इनियाक
स्कोडा ऑटो इंडिया ने हाल ही में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी इनियाक को पेश किया था और माना जा रहा है कि इस साल प्रीमियम ईवी सेगमेंट में इसकी एंट्री हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में विस्तार से कोई जानकारी अब तक नहीं दी है। ऐसे में आने वाले समय में आधिकारिक घोषणा के बाद ही ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।