Tata Punch: एक महीने में इतनी ज्यादा बिक्री!6 लाख की कार ने सबको पीछे छोड़ा
Tata Punch: जनवरी 2023 के मुकाबले जनवरी 2024 महीने में कार मार्केट तेज रहा है । इस महीने टाटा पंच टॉप सेलिंग एसयूवी रही है। इसमें नेक्सन, ब्रेजा और स्कॉर्पियो जैसी सभी पॉपुलर एसयूवी को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया।
Tata Punch: जनवरी 2023 के मुकाबले जनवरी 2024 महीने में कार मार्केट तेज रहा है । इस महीने टाटा पंच टॉप सेलिंग एसयूवी रही है। इसमें नेक्सन, ब्रेजा और स्कॉर्पियो जैसी सभी पॉपुलर एसयूवी को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया। यह समय ऐसा है जिसमें एसयूवी कार की बड़ी मात्रा में डिमांड में हैं, SUV की बिक्री लगातार बढ़ रही है, ओवरऑल कार मार्केट में एसयूवी सेगमेंट की भागीदारी भी बढ़ी है। Maruti Brezza, tata Nexon और Mahindra Scorpio जैसी कई most पॉपुलर एसयूवी ने लोगों के दिलों में घर बना लिया है। लेकिन, पिछले कुछ समय के दौरान एक छोटी एसयूवी इन सबको दांत खट्टे करती हुई लगातार आगे की ओर बढ़ती नजर आई। और यह एसयूवी tata punch है।
जनवरी 2024 महीने में टाटा मोटर्स की punch टॉप सेलिंग एसयूवी में रही है। इसमें Brezza, Nexon और Scorpio जैसी सभी पॉपुलर एसयूवी को बिक्री के मामले में पछाड़ दिया। बीते महीने यानी जनवरी 2024 में टाटा पंच की 17,978 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि बीते साल (2023) जनवरी महीने में इसकी 12,006 यूनिट्स ही बिकी थीं। अगर सालाना बिक्री की प्रगति देखें तो बिक्री में 50% की बढ़ोतरी हुई है।
Tata Punch की सामान्य जानकारी
आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है । इसके बाद अब पंच की प्राइस रेंज 6.13 लाख रुपये से 10.20 लाख रुपये तक हो गई है। पहले इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये थी। इस 5-सीटर एसयूवी में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 187mm है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन आता है। इसके साथ सीएनजी किट का विकल्प भी मिलता है। यही नहीं इन सब के अलावा भी यह कार बहुत सारें लेटेस्ट फीचर्स से लैस है । जो बहुत महंगी कारों में आते उन्ही फीचर्स को टाटा बहुत कम प्राइस में देती है।
यह है जनवरी 2024 की टॉप-5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी
- Tata Punch की इस महीने में कुल 17,978 यूनिट्स की बिक्री हुई जो लगभग सभी कंपनी की कारों को पछाड़ती नजर आ रही है।
- वहीं, Tata Nexon की जानकारी के मुताबिक टोटल 17,182 यूनिट्स के करीब की बिक्री हुई ।
- साथ ही,Maruti Suzuki Brezza की 15,303 यूनिट्स बिकीं है।
- और Mahindra Scorpio जनवरी 2024 में 14,293 यूनिट्स बिकीं की जानकारी प्राप्त हुई है।
- five टॉप में पांचवे स्थान पर Maruti Suzuki Fronx का नाम आता है जिसकी कुल 13,643 यूनिट्स की शानदार बिक्री हुई है।
यह भी पढ़ें: Upcoming Electric Car: बेसब्री से है इन 5 इलेक्ट्रिक कारों इंतजार, देखिए कौनसी कार है लिस्ट में शामिल
जनवरी 2024 में बिकी टॉप-5 एसयूवी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सन है। अगर आप आंकड़ों को देखेंगे तो टाटा नेक्सन और टाटा पंच की बिक्री में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। टाटा नेक्सन की 17,182 यूनिट्स बिकी हैं। लेकिन, फिर जैसे ही आप थर्ड पोजिशन पर आते हैं तो यहां मारुति ब्रेजा है, जिसकी 15,303 यूनिट्स ही बिकी हैं। यह सभी आँकड़ी अभी तक सामने आई रेपोर्ट्स के मुताबिक है आधिकारिक तौर पर थोड़ा बहुत कम ज्यादा हो सकते है। परंतु करीबन इसी अनुसार आधिकारिक आँकड़े भी ज्ञात होने की उम्मीद है ।