ऑटो

Skoda Octavia Facelift: Skoda Octavia Facelift का ग्लोबल डेब्यू, कई बदलावों की उम्मीद

Skoda Octavia Facelift: स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) ने ऑफिसियल तौर पर घोषणा कर दी है कि ऑक्टाविया के फेसलिफ्ट मॉडल का 14 फरवरी 2024 को ग्लोबल डेब्यू किया जाएगा ।

Skoda Octavia Facelift: स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) ने ऑफिसियल तौर पर घोषणा कर दी है कि ऑक्टाविया के फेसलिफ्ट मॉडल का 14 फरवरी 2024 को ग्लोबल डेब्यू किया जाएगा । इससे पहले ही कंपनी ने कई स्केच जारी किए हैं, जो 2024 स्कोडा ऑक्टाविया (2024 Skoda Octavia ) की स्लीकर चमकती दमकती स्टाइलिंग का खुलासा करते हैं। चेक ऑटोमेकर ने यह भी पुष्टि की है कि नई ऑक्टाविया को स्पोर्टलाइन और vRS वेरिएंट के साथ उपस्थित किया जाना जारी रहेगा।

WhatsApp Group Join Now

Skoda Octavia Facelift की डिजाइन में यह बदलाव

अब तक के वाइरल लुक और स्केच के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि 2024 स्कोडा ऑक्टाविया शार्प लुक के साथ आएगी, जिसमें नए डिजाइन वाले बंपर और नई फ्रंट ग्रिल हो सकती है। सेडान नए हेडलाइट्स स्टाइल वाले एलईडी मैट्रिक्स बीम हेडलाइट्स के साथ आ सकती है। स्कोडा कंपनी का कहना है कि “अब यह क्रिस्टलीनियम के साथ आएंगी, यह एक यूनिक क्रिस्टलाइन एलिमेंट है, जो हेडलाइट हाउसिंग के इंटीरियर को डिस्टिंक्टिव ब्लू कलर देता है, जो व्हीकल के एस्थेटिक और निखारता है। “

2024 स्कोडा ऑक्टाविया की खासियत

आधिकारिक तौर से स्कोडा ने अभी तक कोई नई ऑक्टाविया सेडान के इंजन स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है। परंतु, उम्मीद है कि नई ऑक्टाविया में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 2.0 लीटर टर्बो डीजल और माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की संभावना है।

कोडियाक और सुपर्ब की तरह, नई ऑक्टाविया कार में भी प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की संभावना है। प्लग-इन हाइब्रिड या PHEV में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 204bhp का कम्बाइंड पावर आउटपुट दे सकता है।

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें: XUV300 facelift: Mahindra ने लॉन्च से पहले दी 1.82 लाख रुपये तक की छूट, जानें कौनसी कार है;पूरी डिटेल

स्कोडा अपनी ऑक्टेविया का इलेक्ट्रिक डेरिवेटिव वर्जन भी तैयार कर रही है, जिसके लॉन्च की उम्मीद इस कार को मार्केट में लाने के बाद में आने की उम्मीद है। इसमें VW ग्रुप का 89kWh बैटरी पैक होने की संभावना है, जिसके बारे में 595 किमी से ज्यादा की WLTP रेंज का दावा किया जाता है।

उम्मीद है कि स्कोडा हमारे बाजार में प्लग-इन हाइब्रिड तकनीक के साथ ऑक्टाविया आरएस आईवी पेश करने की संभावना है। इसके साथ ही नई सुपर्ब को भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इस साल चेक ऑटोमेकर देश में Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी भी पेश करेगी।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button