ऑटो

Ola S1: Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बम्पर डिकाउंट, अब सिर्फ 84 हजार रुपये से कीमत शुरू

Ola S1: Ola कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर भारी छूट दे रही है। S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की कीमतें 25,000 रुपये तक कम (पिछले कुछ महीनों में) कर दी हैं। ई-स्कूटर रेंज अब 84,999 रुपये से शुरू होती है।

Ola S1 Electric Scooter: इलेक्ट्रिक वाहनों की शानदार बिक्री को देखते हुए ओला इलेक्ट्रिक ने ग्राहकों को बम्पर छूट दे रही है। ओला इलेक्ट्रिक ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की कीमतें 25,000 रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक कम (पिछले कुछ महीनों में) कर दी हैं। ई-स्कूटर रेंज अब 84,999 रुपये से शुरू होती है। हालांकि, नई कीमतें सीमित समय सीमा (फरवरी 2024) तक के लिए हैं और मार्च 2024 में इन्हें रिवाइज्ड किया जाएगा। यहां पर सबसे मुख्य बात यह है कि Ola S1 3kWh बैटरी पैक रेंज (S1 Pro, S1 Air और S1 X+) की कीमत में कटौती हुई है।

WhatsApp Group Join Now

ऑफर के अनुसार Ola S1 की नवीनतम कीमतें

दिसंबर 2023 में ओला इलेक्ट्रिक ने entry-level S1 X+ मॉडल की कीमत 20,000 रुपये कम कर दी थी और अब और कीमत को 5,000 रुपये कम किया गया है, जिससे इसकी कीमत कुल 25,000 रुपये तक घट गई है। इस वेरिएंट की असल कीमत 1,09,999 रुपये है, जो डिस्काउंट के बाद अब मात्र 84,999 रुपये हो गई है। यानी, असल कीमत से 25,000 रुपये कम।

ओला का सभी इलेक्ट्रिक वाहनों पर डिस्काउंट

Ola S1 Air की कीमत में 15,000 रुपये की कटौती हुई है। इस स्कूटर की कीमत 1,19,999 रुपये थी। छूट के साथ S1 Air की कीमत अब 1,04,999 रुपये हो गई है। वहीं, टॉप-स्पेक Ola S1 Pro की कीमत अब 1,29,999 रुपये हो गई है, इसपर 17,500 रुपये की छूट मिल रही है। इस वेरिएंट की असल कीमत 1,47,999 रुपये थी।

कंपनी की ओर से कीमत कटौती पर कहा गया, “स्ट्रॉन्ग वर्टिकली एंटीग्रेटेड इन-हाउस टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी के दम पर हम कॉस्ट रिस्ट्रक्चर करने में सक्षम हुए हैं और ग्राहकों को लाभ देने का फैसला किया है। “

यह भी पढ़ें: UP police Bharti paper leake: क्या सच में हो गया यूपी पुलिस भर्ती का पेपर लीक?, सोशल मीडिया पर ट्रेंड, जानिए सच्चाई

WhatsApp Group Join Now

परंतु, यहाँ पर सवाल है कि अगर कंपनी के बताए अनुसार कारण से ओला ने कीमत में कटौती की है और वह सही में ग्राहकों को लाभ पहुंचाना चाहती है तो फिर कम हुई कीमतें सिर्फ कुछ दिनों (फरवरी 2024) के लिए ही क्यों है? यहाँ यह बात साफ देखती है कि शॉर्ट टर्म के लिए कीमतों को कम करना आमतौर पर मार्केटिंग स्ट्रैटेजी होती है, जिससे सेल्स (बिक्री) को बढ़ावा मिल सके। ऐसा काफी कंपनियां समय-समय पर करती रहती हैं। फिर भी अगर आप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदना चाहते है तो बहुत ही अच्छा ऑफर मिल रहा है ।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button