ऑटो

MG 5 sedan: भारत में एमजी मोटर इस महीने लॉन्च करेगी धांसू कार, MG-5 सेडान की होगी एंट्री;देखें फीचर्स

MG 5 sedan: एमजी मोटर एक ग्लोबल कार को 20 मार्च को भारतीय बाजार में नई कार लाने की तैयारी में है और कहा जा रहा है कि यह एमजी5 नाम से नई सेडान हो सकती है। ग्लोबल मार्केट में यह सेडान बिकती है।आइए , आपको इस कार के बारें में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है ।

MG 5 sedan: वर्तमान समय में भारतीय बाजार में MG मोटर्स की एसयूवी सेगमेंट में ज्यादा एक्टिव है और एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में भी इसने कॉमेट ईवी के जरिये मौजूदगी दर्ज कराई है। अब एमजी इंडियन मार्केट में नई सेडान लाने की तैयारी में है, जिसका नाम एमजी 5 हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि आगामी 20 मार्च को एमजी 5 लॉन्च हो सकती है। एमजी इस महीने अपनी नई कार से पर्दा उठाने वाली है।

WhatsApp Group Join Now

MG 5 sedan की सामान्य जानकारी

सूत्रों के मुताबिक जनक्री है कि एमजी 5 की ग्लोबल मार्केट में प्रजेंस दिखती है और ऐसे में कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है। एमजी 5 सेडान अगर भारत में लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला हुंडई वरना, होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्चुस और मारुति सुजुकी सिआज जैसी पॉपुलर मिडसाइज सेडान से होगा। हालांकि, यह साफ नहीं है कि एमजी अपनी आगानी सेडान को पेट्रोल-डीजल इंजन ऑप्शन में पेश करेगी या इसका इलेक्ट्रिक मॉडल को मार्केट में उतारेगी ।

फिलहाल आपको एमजी 5 के बारे में बताएं तो लुक और डिजाइन के मामले में यह काफी शानदार है। इसमें बड़ी सी फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल, स्पोर्टी टेललाइट्स, 16 इंच के अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ समेत काफी सारी बाहरी खूबियां दिखएंगी। बाद बाकी इसका इंटीरियर भी काफी जबरदस्त होगा और केबिन स्पेस अपने सेगमेंट में सबसे अच्छा हो सकता है।

MG 5 सेडान के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस सेडान का लूक काफी धांसू है। जिससे यह कार को भी इंप्रेस कर सकती है। कार में स्पेप्टबैक एंगुलर हेडलाइट क्लस्टर के साथ डुअल प्रोडेक्टर LED हेडलैंप्स दिए गए हैं। LED DRLs हेडलाइट सेटअप के अंदर ही मौजूद है। कार के फ्रंट का लुक ब्लैक्ड आउट ग्रिल के कारण और शानदार हो जाता है। इसकी साइड प्रोफाइल भी शानदार है । कर का रियर आपको CLA जैसा लग सकता है। बेक में डिएं गए स्मॉकड C- शेप टेल लैम्पस इसे सपोर्टि लुक देते है । इसकी लंबाई 4675 mm और व्हील्स 2680 mm है ।

यह भी पढ़ें: Bihar police Car: नीतीश सरकार की पुलिस को बड़ी सौगात, पुलिस विभाग को दी 383 नई एसयूवी

WhatsApp Group Join Now

MG की नई कार की सेफ़्टी कितनी है ?

एमजी 5 के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, एबीएस, 360 डिग्री कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ ही अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के तहत काफी सारी सुरक्षा से जुड़ीं खूबियां होंगी। एमजी की आगामी सेडान में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो कि 150 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हो सकता है। इस सेडान को मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है और इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। आपको बता दें कि आने वाले समय में एमजी की आगामी कार के बारे में आधिकारिक घोषणा होने वाली है।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button