सरकारी योजना

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024: राजस्थान एकल/द्वि पुत्री योजना के लिए आवेदन शुरू, यहाँ से तुरंत करें आवेदन

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024: राजस्थान में प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने एक और योजना का लोकार्पण किया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राज्य की छात्राओ को प्रोत्साहित करने लिए राजस्थान एकल द्वी पुत्री योजना 2024 की शुरुआत की है

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024: राजस्थान में प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने एक और योजना का लोकार्पण किया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राज्य की छात्राओ को प्रोत्साहित करने लिए राजस्थान एकल द्वी पुत्री योजना 2024 की शुरुआत की है।

WhatsApp Group Join Now

राजस्थान एकल/द्वि पुत्री योजना के तहत राज्य की होनहार छात्राओ को राजस्थान एकल द्वि पुत्री योग्यता पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया जाएगा। हाल ही में इस योजना के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसमें आवेदन प्रक्रिया से लेकर सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताई गई है।
यदि आप भी राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना में आवेदन करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले इसकी योग्यता को पूरा करना होगा। यहाँ आपको सम्पूर्ण योग्यता और अन्य सभी चरणों की जानकारी दी गई है।

हम आपको बता दे की इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2024 रखी गई है।

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 क्या है ?

इस योजना से वर्ष 2023 की राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में जिन भी छात्राओ ने जिला स्तर या राज्य स्तर पर बढ़िया अंक प्राप्त किए है उन्हें सम्मानित किया जाएगा। यानी की राजस्थान की ऐसी छात्राएं जिन्होंने जिला स्तर और राज्य स्तर पर कक्षा 10वीं और 12वीं में एक निश्चित स्थान तक एक निर्धारित कट ऑफ अंक या इससे अधिक अंक प्राप्त किए है उन्हें राजस्थान बोर्ड द्वारा राजस्थान एकल द्वि पुत्री योग्यता पुरस्कार दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

वह छात्राएं जिन्होंने 10वीं कक्षा की प्रतिभाशाली प्रदर्शन किया है । उनको राज्य स्तर पर बढ़िया अंक लाने पर 31000 रुपए दिए जाएंगे।

वही 12वीं कक्षा की प्रतिभाशाली छात्राओ को राज्य स्तर पर बढ़िया रैंक लाने पर 51000 रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा यदि 10वीं और 12वीं कक्षा की छात्राएं जिला स्तर पर बढ़िया अंक लाती है तो उन्हें 11000 रूपए की राशि दी जाएगी।

इस योजना की योग्यताए पूरी करने वाली छात्राओ को पुरस्कार राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। आप इस योजना की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी देख सकते हो।

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 में आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताने वाले है साथ ही साथ हम इस योजना की पात्रताए, आवेदन पत्र भेजने का पता, राज्य स्तर और जिला स्तर पर निर्धारित कट ऑफ, पुरस्कार राशि और दिशा निर्देश इन सब के बारे में पूरी की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताएंगे । आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें –

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 की सामान्य जानकारी-

योजना का नामराजस्थान एकल द्वी पुत्री योजना 2024
संस्था का नामराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर
लाभार्थी कक्षा 10वीं और 12वीं की छात्राओं को
आवेदन का माध्यमऑफलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि15 मार्च 2024
विस्तृत जानकारीनीचे दिया गया नोटिफिकेशन देखें
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

राजस्थान एकल द्वी पुत्री योजना 2024 ताजा अपडेट

इस योजना के लिए वे छात्राएं आवेदन की पात्र होंगी जो की बोर्ड परीक्षा 2023 में राज्य स्तर और जिला स्तर पर निश्चित स्थान तक निर्धारित कट ऑफ अंक या अधिक अंक हासिल किए हो।

इसके अलावा योजना में आवेदन के लिए आवेदक परिवार की एक मात्र संतान हो या परिवार में दो सन्तान हो और दोनों ही सन्तान पुत्री हो या फिर परिवार में तीन पुत्रियां हो पर जिनमे से एक पुत्री के बाद बाकी दो पुत्रियां जुड़वा हो।

इस योजना में आवेदन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2024 रखी गई है। राजस्थान एकल द्वी पुत्री योजना 2024 में आवेदन के लिए आप दिए गए दिशा निर्देश को ध्यान में रखते हुए आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।

राजस्थान एकल द्वी पुत्री योजना 2024 – आवश्यक दस्तावेज

इस योजना के तहत पात्र छात्राओ को पुरस्कार राशि उनके ही बैंक अकाउंट में ऑनलाइन बैंकिग के जरिए डाली जाएगी।

यदि आप भी Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana के तहत आवेदन करके लाभ उठाना चाहते है तो आपको इसके लिए ऑफलाइन माध्यम में फॉर्म भरना होगा इसके बाद आवश्यक सभी दस्तावेजो को अटैच करने होंगे। जो की निम्न है –

  • ऑफलाइन आवेदन
  • 50 रुपए का नॉनज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर ले ले जिस पर माता पिता का सन्तान संबधित मूल शपथ पत्र नोटरी के साथ सत्यापित करवाना होगा।
  • शेक्षणिक संस्था के प्रधान का अनुशंषा प्रमाण पत्र या स्वयंपाठी छात्रा होने पर जनप्रतिनिधि का अनुशंषा प्रमाण पत्र
  • परिवार के राशन कार्ड की फोटो कॉपी जो की राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित हो।
  • छात्रा की बेंक की पास बुक
  • छात्रा का आधार कार्ड
  • बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट की सत्यापित फोटो कॉपी

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 – पुरस्कार राशि

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 के अंतर्गत पुरस्कार राशि कुछ इस प्रकार रखी गई है –

राज्य स्तरीय पुरस्कार राशि

Name of Boardprize Money
राजस्थान की बोर्ड परीक्षा की माध्यमिक परीक्षा में राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित निर्धारित कट ऑफ अंक या अधिक अंक प्राप्त करने वाली छत्राओ को31000 रुपए
राजस्थान की बोर्ड परीक्षा की उच्च माध्यमिक परीक्षा में राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित निर्धारित कट ऑफ अंक या अधिक अंक प्राप्त करने वाली छत्राओ को51000 रुपए

जिला स्तरीय पुरस्कार राशि

Name of BoardPrize Money
राजस्थान की बोर्ड परीक्षा की माध्यमिक परीक्षा में राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित निर्धारित कट ऑफ अंक या अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओ को11000 रुपए
राजस्थान की बोर्ड परीक्षा की उच्च माध्यमिक परीक्षा में राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित निर्धारित कट ऑफ अंक या अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओ को11000 रुपए

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 – कट ऑफ

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 में पूर्ण रूप से पात्र होने के लिए छात्राओ के निर्धारित कट ऑफ अंक या अधिक अंक होने जरुरी है। हम आपको नीचे राज्य स्तर की कट ऑफ और जिला स्तर की कट ऑफ बताने जा रहे है जो की निम्न है –

राज्य स्तर पर कट ऑफ

Name of Board ExamState Level Cut Off
माध्यमिक परीक्षा 2022579
माध्यमिक परीक्षा 2022 (व्यावासायिक)575
प्रवेशिका परीक्षा 2022507
उच्च माध्यमिक परीक्षा 2022विज्ञान487
वाणिज्य479
कला485
उच्च माध्यमिक परीक्षा 2022 (व्यावासायिकविज्ञान483
वाणिज्य453
कला482
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2022465

जिला स्तर पर कट ऑफ

सभी जिलों के लिए भी कट ऑफ अलग अलग होती है तो Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 में जिलेवार कट ऑफ देखने के लिए आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते है। जहाँ पर आपको जिलेवार कट ऑफ की पूरी सूचि मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें: International Women’s Day 2024: महिला दिवस सेलिब्रेट कीजिए, पर अपने हक के लिए लड़ना भी सीखें

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

यदि आप भी Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana की पूर्ण पात्रता रखते है तो आप आसानी से इस योजना में आवेदन कर पुरस्कार राशि का लाभ उठा सकते है। हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप तरीके से आवेदन की पूर्ण प्रक्रिया बताने वाले है। आप हमारे निम्न स्टेप को फॉलो कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हो –

  1. राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 में आवेदन के लिए सबसे पहले आपको माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा।
  2. यहाँ पर आने के बाद आपको राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है।
  3. इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म खोलना है और उसे किसी अच्छी क्वालिटी के पेज पर प्रिंट कर लेना है।
  4. अब आपको इस आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  5. आवेदन फॉर्म के साथ आप अपने आवश्यक सभी दस्तावेजो को सलंग्न कर ले और शपथ पत्र भी सलंग्न कर ले।
  6. अब आप अपने स्कुल के संस्था प्रधान से (स्वयंपाठी परीक्षार्थी की स्थिति में जनप्रतिनिधि की अनुशंसा) अग्रेषित करवाना है।
  7. इसके बाद आप इस आवेदन फॉर्म को निदेशक (शेक्षिक) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर 305001 के पते पर भेज दे।

सारांश:- प्रिय पाठकों! इस आर्टिकल में हमने Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 के बारे में विस्तार से जानकारी दी, राजस्थान एकल/द्वि पुत्री योजना के लिए आवेदन शुरू, जाने आवेदन प्रक्रिया। उम्मीद करते है कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button