Mahindra Scorpio-N: Scorpio-N के प्रोडक्शन का आंकड़ा 1 लाख पार, फिर भी 2-6 महीने तक का वेटिंग पीरियड
Mahindra Scorpio-N: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 1 लाख Scorpio-N SUV के प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। महिंद्रा ने 1,00,000वीं स्कॉर्पियो-एन को रोलआउट कर दिया है।
Mahindra Scorpio-N : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 1 लाख Mahindra Scorpio-N SUV के प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। महिंद्रा ने 1,00,000वीं स्कॉर्पियो-एन को रोलआउट कर दिया है। scorpio N पहली बार इसे जून 2022 में लॉन्च किया गया। स्कॉर्पियो-एन ने दो साल से भी कम समय में 1 लाख प्रोडक्शन आंकड़े को हासिल किया है, जो इसकी कामयाबी की गवाही दे रहा है।
स्कॉर्पियो-एन आते ही ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई थी, लॉन्च के बाद से इसे धमाके के साथ बुकिंग मिली थीं। स्कॉर्पिओ एन अब देश में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक बन गई है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, इस पर 2 से 6 महीने का वेटिंग पीरियड है, जो वेरिएंट्स के आधार पर निर्भर करता है।
Scorpio-N के मुकाबले में अन्य SUV
मार्केट में महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की टक्कर टाटा सफारी, टाटा हैरियर और हुंडई अल्कजार से है। साथ ही इसकी टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी 700 से भी रहती है। स्कॉर्पियो-एन की प्राइस रेंज 13.60 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। इसमें कुल जेड2, जेड4, जेड6, जेड8 और जेड8एल ट्रिम आते हैं।
Mahindra Scorpio-N माइलेज
स्कॉर्पियो-एन एसयूवी 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में ऑफर की जाती है। इसमें पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन विक्लप उपलब्ध हैं। इसका 2.2-लीटर डीजल इंजन दो पावर ट्यूनिंग (132 पीएस/300 एनएम) और 175 पीएस (370 एनएम और 400 एनएम) में लिया जा सकता है।
वहीं, इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का 203 पीएस (370 एनएम और 380 एनएम) जनरेट करता है। दोनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन हैं। इसमें रियर-व्हील-ड्राइव स्टैंडर्ड मिलता है जबकि डीजल इंजन के साथ 4-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन आता है।
यह भी पढ़ें : Ola S1X: नया S1X लॉन्च 4kWh बैटरी पॉवर के साथ, कीमत मात्र 1.10 लाख रुपये; 8 साल तक की वारंटी
एसयूवी में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जिंग, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, सनरूफ, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीपल एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, हिल असिस्ट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर देखने को मिलते हैं।