धार्मिक

देश के तीन प्रसिद्ध हनुमान मंदिर, दाढ़ी मूंछ में विराजमान बालाजी के सामने पूरी होती है हर मुराद!

Famous Hanuman Temple:भारत के ऐसे हनुमान मंदिर जहां भक्तों की हर मनोकामनाएं होती है पूरी। आइए जानते है उन मंदिरों के बारे में।

Hanuman Mandir: सनातन धर्म में मंगलवार को हनुमान जी का दिन माना गया है। मान्यता है की हनुमान जी की पूजा करने से भक्त के सभी प्रकार के संकट दूर हो जाते है, करियर और कारोबार में भी सफलता प्राप्त होती है।

WhatsApp Group Join Now

मंगलवार को हनुमान जी के दर्शन करने से अशुभ ग्रहों से मुक्ति मिलती है। यही वजह है कि मंगलवार के दिन भक्त हनुमान जी के दर्शन करने जरूर जाते है। देश में हनुमान जी के तीन ऐसे प्रसिद्ध मंदिर है जहां दर्शन से ही भक्तों के संकट दूर हो जाते है। आइए जानते है इन मंदिरों की विशेषता के बारे में।

पटना का महावीर मंदिर

बिहार की राजधानी पटना के रेल्वे स्टेशन के पास स्थित महावीर मंदिर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में से एक माना जाता है। मान्यता है की इसस मंदिर को 18वीं शताब्दी में स्थापित किया गया था। इस मंदिर में हनुमान जी की दौ मूर्तियाँ है। इस मंदिर पर स्थानीय लोगों की पूरी श्रद्धा और आस्था है। मंगलवार और शनिवार के दिन यहां पर भक्तों का काफिला लग जाता है। भक्तों के अनुसार यहां पर उनकी मनोकामना पूरी होती है साथ ही यहां आने से उनके दुख हनुमान जी हर लेते हैं।

राजस्थान का मेहंदीपुर बालाजी

यह मंदिर भी देश के प्रसिद्ध हनुमान जी के मंदिरों में से एक माना गया है। यह मंदिर राजस्थान के सिकराय में स्थापित है। हनुमान जी को बालाजी के नाम से भी जाना जाता है। स्थानीय निवासी के अनुसार मेहंदीपुर बालाजी प्रेतराज और भैरव महाराज का निवास स्थान माना गया है। मान्यताओं के अनुसार 1 हार पहले तीनों देव एक साथ इसी स्थान पर प्रकट हुए थे। उसी समय से बालाजी के साथ-साथ भक्त यहाँ तीनों देवताओं की पूजा करते है। यहाँ पर भक्त बड़ी दूर-दूर से भक्त इनके दर्शन करने आते है और इन्हे बहुत मानते है।

चुरू का सालासर बालाजी

देश का यही एक मंदिर ऐसा है जहां पर हनुमान जी की दाढ़ी और मूंछ वाली मूर्ति स्थापित है और इनकी पूजा की जाती है। सालासर बालाजी का मंदिर राजस्थान के चुरू गाँव में स्थापित है। यहाँ पर देश-विदेश से लोग दर्शन के लिए आते है और इन्हें खूब मानते है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भक्तों की यहाँ सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। यहाँ पर नारियल बांधने से मनोवांछित फल की भी प्राप्ति होती है।

WhatsApp Group Join Now

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button