ऑटो

Compact Sedan Cars: 10लाख से कम कीमत में यह 5 Compact Sedan खरीदें, 25 लाख वाले फीचर्स के साथ

Compact Sedan Cars: जहां लगातार एसयूवी की मांग बढ़ रही है एयर सभी लोग इलेक्ट्रिक की तरफ खींचे जा रहे है। उसके बीच 10 लाख रुपये से कम कीमत पर किन कंपनियों की ओर से किन पाँच बेहतरीन सेडान कारों को ऑफर किया जाता है। इन सेडान कारों में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। आइए जानते हैं।

Compact Sedan Cars: लंबे सफर के दौरान ज्‍यादा आराम के लिए कंपनियों की ओर से Compact Sedan Cars को ऑफर किया जाता है। बजट से लेकर लग्‍जरी सेगमेंट में सेडान कारें उपलब्‍ध हैं। लेकिन हम इस खबर में आपको ऐसी पाँच कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कारों की जानकारी दे रहे हैं, जिनको 10 लाख रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now

Compact Sedan Cars Maruti Dezire Features, Price

मारुति सुजुकी की ओर से डिजायर को कॉम्‍पैक्‍ट सेडान के तौर पर ऑफर किया जाता है। मारुति की यह कार 6.56 लाख रुपये की कीमत से लेकर 9.38 लाख रुपये तक खरीदी जा सकती है। देश में इस सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा डिजायर की बिक्री होती है।
इसके फीचर्स की बात करें तो इस सेडान कार में एलईडी प्रोजेक्‍टर, डीआरएल, अलॉय व्‍हील्‍स, ड्यूल टोन इंटीरियर, कलर्ड एमआईडी, ABS and EBD, ईएसपी, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, ड्यूल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एंटी थेफ्ट सिक्‍योरिटी सिस्‍टम, स्‍पीड अलर्ट, स्‍मार्ट प्‍ले स्‍टूडियो सिस्‍टम, स्‍टेयरिंग माउंटिड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, ऑटो क्‍लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाते हैं। कंपनी इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी और मैनुअल, AMT transmission का विकल्‍प भी देती है।

दूसरी सबसे सस्ती सेडान कार है : Tata Tigor

कम कीमत पर शानदार फीचर्स चाहते है तो आपके लिए Tata Tigor को ऑफर किया जाता है। इस कार की कीमत की शुरूआत 6.30 लाख रुपये से हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट को 9.55 लाख रुपये तक की कीमत पर बहुत सारे विकल्‍पों के साथ खरीदा जा सकता है। Tata Tigor फीचर्स में शॉर्क फिन एंटीना, प्रोजेक्‍टर हैडलैंप, एलईडी डीआरएल, लैदरेट सीट, फुली ऑटो टेंपरेचर कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्‍टेबल ओआरवीएम, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स, रेन सेंसिंग वाइपर, पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, एबीएस, ईबीडी, कॉर्नर स्‍टेबिलिटी कंट्रोल, ड्राइवर और को-ड्राइवर एयरबैग, इमोबिलाइजर, स्‍पीड अलर्ट, पंचर रिपेयर किट, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा, टीपीएमएस, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, ड्यूल टोन इंटीरियर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Hyundai Aura Price, Features and Mileage

Creta कार निर्माता कंपनी की ही एक पॉवरफुल सेडान कार है Hyundai Aura । इस कार Hyundai Aura की एक्‍स शोरूम कीमत की शुरूआत 6.48 लाख रुपये से होती है। इसके टॉप वेरिएंट को 9.05 लाख रुपये तक खरीदा जा सकता है। हुंडई ऑरा में भी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी का विकल्‍प भी मिलता है।
जब इसके फीचर्स की बात करते है तो इसमें प्रोजेक्‍टर हैडलैंप, डीआरएल, बॉडी कलर्ड बंपर, शॉर्क फिन एंटीना, आठ इंच का टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, वारयलैस फोन चार्जर, पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, क्रूज कंट्रोल, की-लैस एंट्री, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स, छह एयरबैग, ईएससी, एचएसी, एबीएस और ईबीडी, टीपीएमएस, रियर कैमरा, स्‍पीड अलर्ट, ईएसएस जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Honda Amaze Compact Sedan Cars

भारतीय बाजार में होंडा की ओर से Amaze को भी compact sedan के तौर पर ऑफर किया जाता है। इस compact sedan की कीमत की शुरूआत 7.16 लाख रुपये से होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.10 लाख रुपये तक है। होंडा की ओर से अमेज में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया जाता है।
इंजन की बात करें तो इसमें भी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है। कंपनी इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ऑफर करती है।इस कार के बेस्ट फीचर्स में एलईडी प्रोजेक्‍टर हैडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल, एलईडी फॉग लैंप, टू टोन अलॉय व्‍हील्‍स, पावर एडजस्‍टेबल और फोल्‍डेबल ओआरवीएम, शॉर्क फिन एंटीना, ऑटो क्‍लाइमेट कंट्रोल, मल्‍टी फंक्‍शन स्‍टेयरिंग व्‍हील, क्रूज कंट्रोल, पुश बटनस्‍टार्ट/स्‍टॉप, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, ड्यूल एयरबैग, रियर व्‍यू कैमरा, एबीएस और ईबीडी, पिंच गार्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Maruti Ciaz: Engine, Power and Features

Maruti Ciaz की एक्स-शोरूम कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू होकर 12.29 लाख रुपये तक जाती है। सियाज में कंपनी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन देती है जो 105 बीएचपी का पॉवर और 138 एनएम का टॉर्क देता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आता है. यह कार 20.65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है। आप इसे 7 मोनोटोन और टोन रंगों में खरीद सकते हैं।

फीचर्स की बात करें तो, इसके स्टैंडर्ड फीचर्स में Apple CarPlay और Android Auto के सपोर्ट के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट के साथ पैसिव कीलेस एंट्री और क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। सेफ्टी के लिहाज से इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड-सीट एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं। मारुति सियाज में स्टैंडर्ड तौर पर इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और हिल-असिस्ट भी मिलता है। मार्केट में मारुति सियाज का मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस से है।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button