ऑटो

Cheapest CNG SUV: CNG के साथ आने वाली सस्ती SUV, खरीदनी है तो कीमत देखें

Cheapest CNG SUV: अगर अआप भी CNG कार लाने की सोच रहे और आपको सस्ती कीमत पर शानदार कार चाहिए तो अआप इस लेख से पढ़ जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Cheapest CNG SUV In India: पेट्रोल के बढ़ते दाम सबसे लिए बहुत ही भारी पड़ रहे है और इससे बचाव के लिए सभी CNG कार लेने का सोचते है। साथ ही, इंडियन कार मार्केट में एसयूवी का शेयर बढ़ रहा है। और जब आप एसयूवी खरीदना चाहते हैं लेकिन यह भी सोचते है की इसके लिए आपके पास ऑप्शन सीमित ही है। तो, हम आपके लिए 3 सस्ती सीएनजी के साथ आने वाली एसयूवी की जानकारी लेकर आए हैं।

WhatsApp Group Join Now

Cheapest CNG SUV Tata Punch CNG

कम कीमत में शानदार कार के रूप में टाटा Punch 5 CNG वेरिएंट- प्योर, एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एक्म्प्लिश्ड और एक्म्प्लिश्ड डैज़ल एस में आती है, जिनकी कीमत क्रमशः 7.10 लाख, 7.85 लाख, 8.0 लाख, 8.85 लाख और 9.68 लाख रुपये है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
टाटा मोटर्स की पंच में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो सीएनजी मोड पर 77 पीएस और 97 एनएम जनरेट करता है। सीएनजी पर यह 26.99 km/kg तक का माइलेज ऑफर करती है।

Maruti Brezza CNG

देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कार कंपनी में मारुति सबसे ऊपर है। मारुति की ब्रेजा सीएनजी 25.52km/kg का माइलेज ऑफर करती है। अगर कीमत की बात की जाए इसके सीएनजी वेरिएंट्स की कीमत 9.24 लाख रुपये से 12.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस कार मे 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है।
brezza इंजन सीएनजी पर 88 पीएस और 121.5 एनएम आउटपुट देता है। सीएनजी वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

यह भी पढ़ें: Tata CNG Cars: क्यों सिर्फ टाटा CNG कारें? ज्यादा बूट स्पेस के साथ ये 3 पॉवरफुल फीचर

Hyundai Exter CNG

आज के समय में बहुत ज्यादा ऑपसंद की जाने वाली एक कार Exter है। हुंडई की माइक्रो एसयूवी एक्सटर भी सीएनजी विकल्प के साथ आती है। इसके सीएनजी वर्जन की कीमत 8.33 लाख रुपये से 9.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। इसमें 1. 2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। इसका इंजन सीएनजी पर 69 पीएस/95 एनएम आउटपुट देता है। सीएनजी वेरिएंट्स में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाता है। सीएनजी पर यह 27.1km/kg माइलेज दे कर सकती है।

WhatsApp Group Join Now

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button