Uncategorized

Cars With Sunroof: 5 सबसे सस्ती Sunroof वाली कारें, हर किसी के बजट में

Cars With Sunroof: इस समय में भारतीय बाजार में सनरूफ वाली कारों की अच्छी खासी मांग है। बहुत सारें लोग अपनी नई कार में यह फीचर चाहते हैं।

Affordable Cars With Sunroof: यह समय भारतीय बाजार में सनरूफ वाली कारों का सबसे अच्छा समय है। आज के समय में बहुत सारें लोग अपनी नई कार में यह सनरूफ का फीचर चाहते हैं। आप कम बजट है और आपको भी सनरूफ वाली कार चाह रही हैं, तो बिल्कुल नहीं सोचें । आपके लिए हमने 4 सबसे सस्ती कारों की लिस्ट तैयार की है, जो 10 लाख रुपये से कम कीमत पर सनरूफ उपलब्ध कराएगी ।

WhatsApp Group Join Now

Tata Altroz Cars With Sunroof

इस लिस्ट में सबसे ऊपर यही कार है यह कार भारत की सबसे कम कीमत सनरूफ वाली कारों में से एक है। इसके सबसे सस्ते सनरूफ वाले वेरिएंट्स की कीमत मात्र 7.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अल्ट्रोज काफी मॉर्डन डिजाइन, तीन इंजन ऑप्शन और कई गियरबॉक्स ऑप्शन में आती है। इसमें सीएनजी वेरिएंट भी आता है। बाजार में यह बलेनो को टक्कर देती है लेकिन बलेनो की बिक्री इससे बहुत ज्यादा है। यह कार सभी नवीन फीचर्स से लैस है और बाजार में मांग भी ठीक है ।

यह भी पढ़ें: Range Rover: लॉन्च से पहले Electric Range Rover की शानदार बुकिंग, 16000 इच्छुक ग्राहक

Hyundai Exter Cars With Sunroof

आप जानते होंगे की हुंडाई की कार बाजार में बहुत ज्यादा बिकती है और इसकी कार में कम कीमत पर बहुत फीचर्स आते है। एक्सटेर हुंडई की सबसे छोटी एसयूवी है। इसके साथ ही, कंपनी की सबसे कम कीमत सनरूफ वाली कार भी है। इसका सनरूफ वाला शुरुआती वेरिएंट 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर उपलब्ध है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन आता है। इसके साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन हैं। एसयूवी सीएनजी फ्यूल ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है।

WhatsApp Group Join Now

Tata Punch

Tata कार की वर्तमान में कीमतें बढ़ गई है लेकिन फिर भी यह कार किफायती कीमतों में मिल जाएगी । पिवहहले महीने यानि की जनवरी महीने में इस कार की खुब बिक्री हुए है। बाजार में हुंडई एक्सटर की सीधी टक्कर टाटा पंच से है। एक्सटर की तरह ही इसमें भी सनरूफ मिलती है। पंच में एक्म्प्लिश्ड वेरिएंट से सनरूफ मिलने लगती है। इसके सबसे सस्ते सनरूफ वाले वेरिएंट की कीमत 8.49 लाख (एक्स-शोरूम) है।

पंच में भी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन आता है। इसके साथ भी 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन है। इसमें भी सीएनजी ऑप्शन है। साथ ही यह कार इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी आती है ।

Mahindra XUV300

महिंद्रा ने एक्सयूवी300 एसयूवी के W4 ट्रिम में इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर दिया है। इस सनरूफ वाले शुरुआती ट्रिम की कीमत 8.66 लाख (एक्स-शोरूम) है। एक्सयूवी300 के साथ 3 इंजन ऑप्शन- 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.2-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल मिलते हैं।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button