ऑटो

Affordable Cars With ADAS: ADAS फीचर्स वाली 5 कार, जो आएगी सबके बजट में

Affordable Cars With ADAS: कार में एक ऐसा फीचर आने लगा है जो आपको हमेशा ही दुर्घटना से बचाएगा । अगर आप भी ADAS फीचर वाली कार खरीदना चाहते है। तो आइए, देश की 5 सबसे अफोर्डेबल एडास वाली कारों के बारे में जान लेते हैं।

Affordable Cars With ADAS: लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं से अपने ग्राहकों को प्रोटेक्ट करने के लिए सभी कॉम्पनियाँ अब एक नया ADAS फीचर देने लगी है। कार खरीदने से पहले सभी उसके सेफ़्टी को लेकर काफी चिंतित रहते है। यही वजह है कि NCAP रेटिंग और ADAS जैसे फीचर्स वाली कार को विशेष वरीयता मिलती है। हम आपके लिए एडास के साथ आने वाली टॉप-5 सबसे अफोर्डेबल कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। तो चलिए, आपको बताते वो कौनसी कारें है।

WhatsApp Group Join Now

Affordable Cars With ADAS: Hyundai Venue

Hyundai Venue में 8 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम है जो इन-बिल्ट नेविगेशन के साथ आता है। इसके अलावा आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर, 60 कनेक्टेटेड कार फीचर्स, ऐलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, सनरूफ, रिक्लाइनिंग रियर सीट, एयर प्यूरीफायर, डुअल यूएसबी-सी स्लॉट, वायरलेस फोन चार्जर, पेडल शिफ्टर, फोर वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ADAS फीचर्स जैसी खूबियां भी हैं।

इंजन की बात करें तो फ्रंट व्हील ड्राइव इंजन 998 सीसी – 1493 सीसी वाला यह इंजन 81.8 – 118.41bph पॉवर तथा 172 Nm – 113.8 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
Hyundai Venue के माइलेज का कंपनी 24.2 किमी/लीटर के माइलेज का दावा करती है।

Honda Elevate

होंडा एलिवेट कार की कीमत 11.58 लाख रुपये से शुरू होती है और 16.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली ) तक जाती है।

WhatsApp Group Join Now

सेफ़्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, लेन वॉच असिस्ट (बाएं ओआरवीएम पर कैमरा माउंट), व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और ऑटो हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इंजन की बात करें तो इसमें 1498cc वाला पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 119.35bhp पॉवर और 145nm – 4300rpm का टार्क जनरेट करती है।

इस कार में 40L फ्यूल टैंक क्षमता मिलता है। यह कार 16.92 kmpl का माइलेज देती है।

Affordable Cars With ADAS: MG Astor

MG Astor की कीमत 9.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

इसमें एस्टर में फ्रंट सीट्स के लिए वेंटिलेशन फीचर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो एंड ऐप्पल कार प्ले, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और एडवांस्ड यूजर इंटरफेस के साथ अपडेटेड आई-स्मार्ट 2.0 जैसे फीचर्स हैं। एमजी एस्टोर में पर्सनल एआई असिस्टेंट और 14 ऑटोनॉमस लेवल-2 फीचर्स हैं, जो मिड-रेंज रडार और मल्टी-पर्पज कैमरा से काम करते हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) है। कंपनी का दावा है कि एमजी एस्टोर 49 टॉप एंड सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है

MG Astor में 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन हैं, जिनके साथ MT, CVT और AT का ऑप्शन मिलता है। दो इंजन ऑप्शनः 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (110पीएस/144एनएम), और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल (140पीएस/220एनएम) दिए गए हैं।

Hyundai Verna

हुंडई Verna की कीमत ₹ 17.42 लाख से शुरू होती है। जो दिखने में बिल्कुल लग्जरी कार की तरह दिखने वाली प्राइम सेडान कार है।

न्यू जेनेरशन हुंडई वरना 5-स्टार GNCAP सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और ईबीडी के साथ एबीएस मानक के रूप में मिलता है। इसके ऊंचे वैरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट पार्किंग सेंसर, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलता है। हुंडई इस कार में एडवांस ड्राइवर सहायता प्रणाली (ADAS) भी प्रदान कर रही है। इसके ADAS सूट में फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट अलर्ट, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग और अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे खास फीचर्स शामिल हैं।

Hyundai Verna दो इंजन ऑप्शन के साथ बेचा जा रहा है। जिसमें पहला 160 बीएचपी पॉवर और 253 एनएम टॉर्क देने वाला 1.5-लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 115 बीएचपी पॉवर के साथ 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल है। इस सेडान के साथ 6-स्पीड मैनुअल, डीसीटी और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध है।

Kia Seltos

किआ सेल्टोस की प्राइस ₹ 10.90 लाख से शुरू होती है।

सेल्टोस पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, ADAS लेवल 2, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच हेड-अप डिस्प्ले, बोस ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे तमाम फीचर से लैस हैं।

यह भी पढ़ें: TVS Apache Bikes Price: TVS की टॉप बाइक कीमत, फीचर्स और माइलेज देखें

किया सेल्टोस के साथ 2 डीजल इंजन और पेट्रोल का ऑप्शन मिलता है। इसके डीजल इंजन 1497 सीसी और 1493 सीसी while पेट्रोल इंजन 1497 सीसी और 1482 सीसी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर सेल्टोस का माइलेज 17 से 20.7 किमी/लीटर है।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button