ऑटो

Brezza CBG: मारुति की बायो गैस फ्यूल Brezza,यह कार सीएनजी मॉडल से भी ज्यादा ईको फ्रेंडली

Brezza CBG: मारुति सुजुकी की बायो गैस से चलने वाली Brezza CBG को लॉन्च करने की कंपनी ने पूरी तयारी कर ली है । जल्दी ही मार्केट में बायो गैस से चलने वाली कार मारुति सुजुकी की तरफ से ली जाएगी ।

Brezza CBG: मारुति सुजुकी की एक कार जो बायो गैस से चलती है को मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है इस प्रकार के सूत्र सामने आए है । मारुति ने ब्रेजा CBG के माइलेज के बारें में कुछ बताया नहीं है, लेकिन इसका माइलेज इसके सीएनजी वैरिएंट के समान ही रहने का अनुमान लगाया जाता है जो कि 25.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 48 लीटर का पेट्रोल टैंक और सीबीजी के लिए 55 लीटर का टैंक दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now

भारत में मारुति सुजुकी पर्यावरण के अनुकूल वाहन बनाने के लिए भी जानी जाती है। यह कंपनी भारत में सीएनजी और पेट्रोल-हाइब्रिड कारों की सबसे बड़ी निर्माता है। वर्तमान में ही कंपनी ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में बायो मीथेन गैस से चलने वाली Brezza कंप्रेस्ड बायो गैस (CBG) मॉडल को पेश किया है। Brezza सीबीजी का डिजाइन इसके पुराने स्टैंडर्ड मॉडल के जैसा ही रखा गया है। वहीं इसे बायो गैस से चलाने के लिए कंपनी ने इसके इंजन में बदलाव किया है।

आपको बता दें की इसके इंजन में 1.5-लीटर का K15 C पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। वैसे तो यह इंजन पेट्रोल मोड में 102bhp का पॉवर जनरेट करता है, लेकिन CBG मोड में इसका इंजन 87bhp की पॉवर और 121Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Brezza CBG के ऐसे है नए फीचर्स –

मारुति Brezza सीबीजी का डिजाइन मानक वेरिएंट के समान है, परंतु इसमें चारों ओर कुछ CBG वाले स्टिकर लगे हुए हैं, जो इसे अलग पहचान देते हैं। इस कार में ड्यूल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, रूफ रेल्स, ड्यूल-टोन बंपर, रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, इंटीग्रेटेड LED डेलाइट रनिंग लाइट्स, फॉगलाइट्स, डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, ब्लैक-आउट A, B और C-पिलर्स, रियर वाइपर और वॉशर जैसे बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं।

मारुति Brezza सीबीजी के केबिन में भी काफी आकर्षक , रोचक और उपयोगी फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स तकनीक, खास टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर्स और लेदर रैप्ड पावर स्टीयरिंग व्हील।

WhatsApp Group Join Now

इन सब के अतिरिक्त, इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, आइएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सैफ्टी फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Hyundai & Kia: Hyundai & Kia की धांसू बिक्री ,12 साल में हासिल किया यह आंकड़ा

Brezza CBG की माइलेज और रेंज इतनी हो सकती है

मारुति ने ब्रेजा CBG के माइलेज के बारें में कुछ बताया नहीं है, लेकिन इसका माइलेज इसके सीएनजी वैरिएंट के समान ही रहने का अनुमान लगाया जाता है जो कि 25.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 48 लीटर का पेट्रोल टैंक और सीबीजी के लिए 55 लीटर का टैंक दिया गया है।

हालांकि, मारुति ने ब्रेजा सीबीजी के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि इसे 2024 के मध्य तक बाजार में उतारा जा सकता है। ब्रेजा की एक्स-शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होकर 9.94 लाख रुपये तक जाती है। इसमें एलएक्सआई, वीएक्सआई और जेडएक्सआई वेरिएंट्स उपलब्ध हैं।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button