ऑटो

Best Selling Compact SUV: Brezza का नंबर-1 बनने का सपना चकना चूर;जनवरी में जबरदस्त बिकी ये कॉम्पैक्ट एसयूवी

Best Selling Compact SUV: बिक्री के मामले में टाटा नेक्सॉन पिछले कुछ महीनों से टॉप पर है। दिसंबर 2023 में 15,284 यूनिट्स और जनवरी 2024 में 14,916 यूनिट्स की बिक्री नेक्सॉन की मजबूत कंज्यूमर बेस का स्पष्ट संकेत कर रहा है। इसकी वजह यह है की दिसंबर में लॉन्च किया गया टाटा नेक्सॉन का नया मॉडल लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

Best Selling Compact SUV: जनवरी 2024 में बेस्ट सेलिंग कार के तौर पर फिर से WagonR ने अपना कब्जा जमा लिया। वहीं दिसंबर 2023 में नेक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी।

WhatsApp Group Join Now

वहीं इस बार टाटा नेक्सॉन बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही है। अगर टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में जहां वैगनआर 16,567 यूनिट्स की बिक्री के साथ नंबर-1 पर रही, वहीं डिजायर 15,965 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी कार रही।

Maruti Swift ने 15,311 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि टाटा नेक्सॉन 14,916 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही। टाटा Punch ने भी जनवरी में बेहतर प्रदर्शन देते हुए 14,383 यूनिट्स की बिक्री हासिल करते हुए पांचवें पायदान पर रही। मारुति ब्रेजा की कुल 13,393 यूनिट्स की बिक्री हुई और इसी के साथ इस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने सेल्स लिस्ट में छठा स्थान हासिल किया।

Best Selling Compact SUV क्यों पिछड़ गई क्रेटा और स्कॉर्पियो

जो कभी Best Selling Compact SUV में सबसे टॉप पर रहने वाली मारुति बलेनो को जनवरी 2024 में 12,961 लोगों ने खरीदा। बलेनो दिसंबर 2023 में 10,669 यूनिट्स बिकी थी। वहीं, अर्टिगा 7-सीटर ने 12,857 ग्राहकों को आकर्षित करने में कामयाबी हासिल की । अगर क्रेटा की बात करें तो यह टॉप-10 कारों की सेल्स लिस्ट में 11,814 यूनिट्स की बिक्री के साथ आखिरी स्थान पर रही। स्कॉर्पियो की बिक्री दिसंबर में बेचे गए 11,355 के मुकाबले मामूली रूप बेहतर हुई।

अब टाटा नेक्सॉन बनी नंबर-1

बिक्री के मामले में टाटा नेक्सॉन पिछले कुछ महीनों से टॉप पर है। दिसंबर 2023 में 15,284 यूनिट्स और जनवरी 2024 में 14,916 यूनिट्स की बिक्री नेक्सॉन की मजबूत कंज्यूमर बेस की तरफ लगातार बढ़ रही है था सबको अपनी और खींच रही है। इसका मुख्य रीज़न यह है की दिसंबर में लॉन्च किया गया टाटा नेक्सॉन का नया मॉडल लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है।

WhatsApp Group Join Now

नेक्सॉन अंदर से बाहर तक पूरी तरह अपडेट हो चुकी है। कंपनी ने इसे पूरी तरह नया फ्रंट फेसिया दे दिया है जिससे इसका लुक पहले से ज्यादा दमदार हो गया है। इसमें नए डिजाइन का स्प्लिट एलईडी हेडलाइट सेटअप, रिडिजाइन फ्रंट और बैक बंपर और नया एलईडी टेल लाइट सेटअप दिया गया है। कंपनी ने सिर्फ कार के बाहरी डिजाइन को ही नहीं बल्कि इंटीरियर को भी पूरी तरह से अपडेट कर दिया है। अब कार के अंदर नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नया डैशबोर्ड लेआउट और नया इंटीरियर कलर मिलता है।

यह भी पढ़ें : Upcoming Cars: इस साल लॉन्च होंगी यह 7 जबरदस्त कारें, परफ़ोर्मेंस से फीचर्स तक होंगी नंबर-1

टाटा नेक्सॉन का इंजन और ताकत

टाटा नेक्सन में पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन विकल्प उपलब्ध हैं। इसमें पहला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 120 बीएचपी पॉवर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 115 बीएचपी पॉवर और 260 एनएम टॉर्क का आउटपुट देता है। ट्रांसमिशन विकल्प में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और एक नया 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) शामिल है। डीजल यूनिट के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी का विकल्प दिया गया है।

नेक्सॉन की कीमत

टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट की कीमत 8.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो जाती है। वहीं, टॉप वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 15. 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी इसे चार वैरिएंट स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फीयरलेस के साथ कुल 7 कलर ऑप्शन में बेच रही है। नेक्सॉन की सीधी टक्कर होंडा एलिवेट, किआ सॉनेट, हुंडई वेन्यू और मारुति ब्रेजा से है।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button