Tata Curvv: टाटा मोटर्स जल्द लॉन्च करेगी Curvv, सुपर फीचर्स से होगी लैस, जानिए खासियत
Tata Curvv: बेहद आकर्षक डिजाइन टाटा कर्व जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाली है, जो टाटा की इम्पैक्ट 3.0 डिजाइन फिलॉसोफी पर आधारित है। इसको कूपे एसयूवी में नया 1.2-लीटर टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। टाटा कर्व को अप्रैल 2024 तक लॉन्च करने की पूरी संभावना है।
Tata Curvv: भारत की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 (Bharat Mobility Global Expo 2024) में अपनी नई कार टाटा कर्व (Tata Curvv) को पेश किया है। टाटा कर्व भारत की पहली कूपे एसयूवी है, जो स्पोर्टी डिजाइन, शक्तिशाली इंजन और अड्वान्स फीचर्स के साथ आती है। टाटा कर्व को अप्रैल 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
बेहद आकर्षक डिजाइन टाटा कर्व जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाली है, जो टाटा की इम्पैक्ट 3.0 डिजाइन फिलॉसोफी पर आधारित है। इसमें एक बड़ा ग्रिल, एलईडी हेडलैंप्स, फ्लश डोर हैंडल्स, ड्यूल-टोन रूफ, एलईडी टेल लाइट बार और 18-इंच एलॉय व्हील्स जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें एक पैनोरमिक ग्लास रूफ भी है, जो इसे और भी स्पेशल बनाता है।
इतने सारे है एडवांस फीचर्स
Curvv के इंटीरियर में भी बहुत सारे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टच-इनेबल क्लाइमेट कंट्रोल पेनल, वेंटिलेटेड सीट, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, वायरलेस चार्जिंग और हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम। इसके अलावा, इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा जैसे फंक्शन शामिल हैं।
टाटा कर्व का इंजन & पॉवर
टाटा कर्व में नया 1.2-लीटर टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 125पीएस की पावर और 225एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) दिया गया है, जो इसको फन टू ड्राइव बनाता है। टाटा कर्व की फ्यूल इफिशेंसी 18 किलोमीटर प्रति लीटर की है, जो इस सेगमेंट में काफी अच्छी है। टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, जिसकी रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा होगी।
यह भी पढ़ें : Best Selling Compact SUV: Brezza का नंबर-1 बनने का सपना चकना चूर;जनवरी में जबरदस्त बिकी ये कॉम्पैक्ट एसयूवी
इन कारों से होगा मुकाबला
टाटा कर्व की टक्कर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस। फोक्सवैगन टाइगन, टोयोटा हाइराइडर। स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट । सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस और एमजी एस्टर से रहेगा। टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा जिसकी रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा होगी।