ऑटो

Mahindra Thar Earth Edition: आ गई Mahindra Thar अब न्यू लुक में ! यहाँ से देखें क्या है खासियत

Mahindra Thar Earth Edition: आने वाले कुछ समय में लॉन्च होने वाली 5-डोर थार की जोरदार चर्चाओं और लोकों के थार के प्रति रुचि को बढ़ाने के लिए महिंद्रा ने एक बार और थार में कुछ परिवर्तन किए है और उन सब के बीच महिंद्रा ने मौजूदा 3-डोर थार को अपडेट करना जारी रखा है। कंपनी ने अब थार का नया अर्थ एडिशन लॉन्च किया है।

Mahindra Thar Earth Edition Launch: आने वाले कुछ समय में लॉन्च होने वाली 5-डोर थार की चर्चाओं के बीच महिंद्रा ने मौजूदा 3-डोर थार को अपडेट करना जारी रखा है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी थार का नया अर्थ एडिशन लॉन्च किया है, जो कि डिजर्ट फ्यूरी कलर, बी पिलर्स पर अर्थ एडिशन बैजिंग, नए सिल्वर अलॉय व्हील और मैट ब्लैक बैज के साथ एडवेंजर और कंफर्ट के कॉम्बो के रूप में थार लवर्स को दीवाना बनाने आई है। यह दोनों पावरट्रेन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। चलिए, आपको महिंद्रा थार डिजर्ट एडिशन की कीमत और खासियत बताते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Mahindra Thar Earth Edition के वेरिएंट्स की कीमतें (एक्स शोरूम)

  • Thar Earth Edition Petrol MT की कीमत 15.40 लाख रुपये है।
  • Thar Earth Edition Petrol AT की कीमत 16.99 लाख रुपये है।
  • Thar Earth Edition Diesel MT की कीमत 16.15 लाख रुपये है।
  • Thar Earth Edition Diesel AT की कीमत 17.60 लाख रुपये है।

हाल ही लॉन्च थार स्पेशल एडिशन थार रेगिस्तान से इंस्पायर्ड है। Thar Earth Edition को अलग पहचान देने के लिए एक्टीरियर पर सैटिन मैट पेंट स्कीम “डेजर्ट फ्यूरी” का इस्तेमाल किया गया है। मैट सैटिन फिनिश को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए मैटेलिक ट्रीटमेंट दिया गया है। B-पिलर पर अर्थ एडिशन बैज लगा है। इसके अलावा ORVM पर डेजर्ट फ्यूरी इंसर्ट्स, बॉडी कलर ग्रिल और अलॉय व्हील्स पर थार ब्रांडिंग है।

क्या कुछ खास खूबियाँ

नई महिंद्रा थार अर्थ एडिशन को कंपनी ने बाकी मॉडल के मुकाबले काफी कुछ खास खूबियों के साथ पेश किया है। एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें एक्सक्लूसिव अर्थ एडिशन बैज, डिजर्ट फ्यूरी (नई सैतिन मैट कलर), डिजर्ट थीम वाले डिकैल्स, डिजर्ट फ्यूरी इंसर्ट के साथ आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स, बॉडी कलर की ग्रिल्स, थार ब्रैंडिंग इंसर्ट्स वाले अलॉय व्हील्ज, मैट ब्लैक महिंद्रा वर्डमार्क के साथ थार ब्रैंडिंग, रेड ऐक्सेंट के साथ मैट ब्लैक में 4×4 और ऑटोमैटिक बैजिंग जैसी खूबियां हैं।

Thar Earth Edition के केबिन में लाइट बेज एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक थीम का इस्तेमाल किया गया है। महिंद्रा ने इस स्पेशल एडिशन मॉडल में बेज लेदरेट सीट्स के साथ हेडरेस्ट पर ड्यून डिजाइन दिया है। केबिन में डुअल-टोन एसी वेंट, स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल एक्सेंट और डोर पर थार ब्रांडिंग के साथ डेजर्ट फ्यूरी इंसर्ट्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Diesel SUVs: यह है सबसे ज्यादा माइलेज वाली Diesel SUV, 5-डोर महिंद्रा थार सहित यह सभी

WhatsApp Group Join Now

जैसा कि ऊपर बताया कि महिंद्रा थार अर्थ एडिशन को पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। पेट्रोल मॉडल में 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो 150bhp और 300Nm आउटपुट देता है। वहीं, दूसरी ओर डीजल मॉडल में 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन है, जो 130bhp और 300-320Nm आउटपुट देता है।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button