ऑटो

MG Hector Shine pro: 13.99 लाख रुपये MG Hector शाइन प्रो और सेलेक्ट प्रो लॉन्च, फीचर्स दिए ठूस ठूस कर

MG Hector: एमजी मोटर इंडिया ने हेक्टर एसयूवी खरीदने वालों के लिए खोल पिटारा पॉपुलर एसयूवी के दो नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जो कि shine pro और Select Pro हैं। इनमें 14 इंच का पोर्ट्रेट इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डुअल पैनोरमिक सनरूफ, नया डैशबोर्ड डिजाइन समेत कई खूबियां हैं। यहाँ आपको हेक्टर के इन दोनों वेरिएंट की कीमत और खासियत बताते हैं।

MG Hector Shine pro: एमजी मोटर इंडिया ने हेक्टर एसयूवी खरीदने वालों के लिए खोल पिटारा पॉपुलर एसयूवी के दो नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जो कि shine pro और Select Pro हैं। इन दोनों वेरिएंट में भर भर कर फीचर्स दिए है। इनमें 14 इंच का पोर्ट्रेट इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डुअल पैनोरमिक सनरूफ, नया डैशबोर्ड डिजाइन समेत कई खूबियां हैं। नई हेक्टर शाइन प्रो की एक्स शोरूम प्राइस 15,99,800 रुपये और नई हेक्टर सेलेक्ट प्रो क एक्स शोरूम प्राइस 17,29,800 रुपये है। बोल्ड स्ट्राइकिंग एक्सटीरियर, नए फीचर्स, बेहतर सेफ्टी और ड्राइविंग एक्सपीरियंस और यूनिक डिजाइन एलिमेंट वाली मिडसाइज एसयूवी हेक्टर के इन दो नए वेरिएंट के बारे में सारी खास बातें आगे जानें।

WhatsApp Group Join Now

MG Hector Shine Pro and Select Pro फीचर्स

एमजी मोटर इंडिया की नई हेक्टर Shine pro and Select Pro की खूबियों के बारें में बताएं तो इन दोनों वेरिएंट में 14 इंच का एचडी पोर्ट्रेट इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ ही वायरलेस चार्जर की सुविधा मिलती है। इनमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी ब्लेड कनेक्टेड टेललैंप्स, बाहरी डोर हैंडल्स पर क्रोम, इंटीरियर में ऑल ब्लैक थीम, प्रीमियम अपहॉल्स्ट्री, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप के साथ ही सेगमेंट फर्स्ट डिजिटल ब्लूटूथ चाबी भी है।

एमजी हेक्टर के इन नए वेरिएंट्स में काफी सारे सेफ्टी फीचर्स भी हैं, जिनमें क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक्स, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, ऑल सीट बेल्ट रिमाइंडर, फॉलो मी हेडलैंप्स, कॉर्नरिंग फ्रंट फॉग लैंप्स, फ्रंट और रियर डिफॉगर, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स और हाई स्पीड वॉर्निंग अलर्ट, सेलेक्ट प्रो में 18 इंच के और शाइन प्रो में 17 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील जैसी खूबियां हैं।

MG Hector के नए वेरिएंट की इकिमत और इंजन पॉवर

एमजी मोटर इंडिया ने हेक्टर के दोनों नए वेरिएंट्स को कार ऑनरशिप प्रोग्राम एमजी शील्ड आफ्टर सेल्स सर्विस ऑप्शन के साथ पेश किया है। एमजी मोटर इंडिया के डेप्यूटी मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव गुप्ता का कहना है कि साल 2019 में पहली बार लॉन्च होने के बाद से हेक्टर ने अपने बोल्ड स्टेटमेंट, मल्टीपल टेक फीचर्स, कनेक्टेड फीचर्स और लेवल 2 अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसी खूबियों से लैस होकर ग्राहकों के दिलों में खास जगह बनाई है। भारतीय बाजार में हेक्टर की कीमत अब 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: Tata Motors DARK series: टाटा ने लॉन्च की DARK सीरीज, फुल ब्लैक नेक्सॉन, हैरियर, सफारी और नेक्सॉन ईवी सब सबसे कम रेट में

WhatsApp Group Join Now

एमजी हेक्टर पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। एसयूवी के लिए इंजन विकल्पों में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर शामिल है, जो मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है और 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल यूनिट मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button