ऑटो

Tata Motors DARK series: टाटा ने लॉन्च की DARK सीरीज, फुल ब्लैक नेक्सॉन, हैरियर, सफारी और नेक्सॉन ईवी सब सबसे कम रेट में

Tata Motors: मार्केट में धमाका करने को टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में डार्क सीरीज एसयूवी लॉन्च कर दी है, जिनमें टॉप सेलिंग नेक्सॉन के साथ ही हैरियर, सफारी और नेक्सॉन ईवी भी है। चलिए, आपको टाटा की इन पॉपुलर एसयूवी के डार्क अवतार की कीमत और खासियत बताते हैं।

Tata Motors DARK series: टाटा मोटर्स ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी पॉपुलर एसयूवी को डार्क अवतार में लॉन्च कर दिया है। टाटा ने अपनी टॉप सेलिंग एसयूवी नेक्सॉन और इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट नेक्सॉन ईवी के साथ ही नई हैरियर और सफारी की डार्क सीरीज ग्राहकों के सामने पेश कर दी है। डार्क ब्लैक कलर में ये सभी एसयूवी बेहद शानदार और पॉवरफुल लुक देती हैं। टाटा मोटर्स की डार्क रेंज का लोगों को बेसब्री से इंतजार था और इसे पिछले महीने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में भी शोकेस किया गया था। चलिए, अब आपको टाटा मोटर्स डार्क रेंज एसयूवी की कीमत और सारी खूबियां बताते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Tata Motors DARK series पर टाटा मोटर्स का बयान

टाटा मोटर्स पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवात्स ने लॉन्च को लेकर कहा, “डार्क एडिशन ने असल में नई जनरेशन की इमेजिनेशन को कैप्चर किया है, जो उनके बदलते टेस्ट और प्रेफरेंस को दर्शाता है।”

उन्होंने कहा, “बेहतरीन एक्टीरियर डिजाइन और फीचर रिच इंटीरियर डिज़ाइन के साथ नई डार्क रेंज- जिसमें नेक्सन ईवी, नेक्सन, हैरियर और सफारी शामिल हैं, वापस आ गई है। यह पहले से कहीं बेहतर है।”

टाटा की डार्क सीरीज एसयूवी की कीमत

  1. कंपनी का New Nexon DARK रेंज की एक्स शोरूम प्राइस 11.45 लाख रुपये से शुरू होती है।
  2. New Nexon.ev DARK रेंज की एक्स शोरूम प्राइस 19.49 लाख रुपये से शुरू होती है।
  3. वहीं मात्र 50 हजार अधिक कीमत पर New Harrier DARK रेंज की एक्स शोरूम प्राइस 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
  4. New Safari DARK रेंज की एक्स शोरूम प्राइस 20.69 लाख रुपये से शुरू होती है।

नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी डार्क रेंज की खासियत

टाटा नेक्सॉन ईवी डार्क एडिशन की खूबियों की बात करें तो इसमें बोल्ड डिजिटल डिजाइन लैंग्वेज, मस्कुलर स्टांस, डार्क मस्कट और डार्क एक्सटीरियर ट्रीटमेंट, ऑल ब्लैक लेदरेट सीट्स, एसओएस कॉलिंग फंक्शन, डिजिटल कॉकपिट में मैप व्यू, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, वीइकल टू वीइकल चार्जिंग और वीइकल टू लोड टेक्नॉलजी, 15 से ज्यादा ऐप्स का इनबिल्ट ऐप सूट, 31.24 सेंटीमीटर का सिनेमैटिक टचस्क्रीन सिस्टम, 9 स्पीकर के साथ जेबीएल सिनेमैटिक साउंड सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम और फ्यूचरिस्टिक टेक्नॉलजी समेत कई खास खूबियां हैं।

WhatsApp Group Join Now

Tata Motors DARK series नेक्सॉन डार्क रेंज की खासियत

गौरतलब है कि इनमें से नेक्शन, कंपनी के लिए सबसे ज्यादा वॉल्यूम जनरेट करने वाली एसयूवी है। इसका इलेक्ट्रिक डेरिवेटिव देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक मॉडल है। नेक्सन की शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी टाटा नेक्सॉन के डार्क एडिशन की खूबियों की बात करें तो इसमें बोल्ड और अग्रेसिव एसयूवी स्टाइल के लिए स्लीक एलईडी लैंप्स, डायनैमिक स्टांस, डार्क मस्कट और डार्क एक्सटीरियर ट्रीटमेंट, इंटीरियर में लग्जरीयस और एक्सक्लूसिव ऑल ब्लैक ऐस्थेटिक्स, ब्लैक लेदरेट सीट्स, हेडरेस्ट पर डार्क बैजिंग, कैपेसेटिव टच एफएटीसी पैनल, अमेजन अलेक्सा और टाटा वॉयस असिस्टेंट, 200 से ज्यादा वॉयस कमांड, वायरलेस चार्जर समेत कई फीचर्स हैं।

यह भी पढ़ें: Hyundai CRETA N Line: भारत में नई Creta की बुकिंग शुरू, 11 मार्च को होगी लॉन्च, देखें कीमत और खास बातें

टाटा हैरियर और सफारी के डार्क एडिशन की खास बातें

टाटा मोटर्स की पावरफुल एसयूवी हैरियर और सफारी के डार्क एडिशन में फ्रंट और रियर एलईडी डीआरएल पर वेलकम एंड गुडबाय सिग्नेचर एनिमेशन, फ्रंट में एलईडी डीआरएल के साथ सेंटर पोजिशन लैंप, ड्राइवर के घुटनों की सुरक्षा के लिए एयर बैग, अडवांस्ड हरमन ऑडियोवर्क्स से लैस जेबीएल के 10 स्पीकर्स, ऐरो इन्सर्ट और बोल्ड पियानो ब्लैक ग्रिल से लैस R19 अलॉय व्हील, डुअल जोन ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, टच बेस्ड सेंट्रल कंट्रोल पैनल, हेडरेस्ट में डार्क लोगो के साथ लेदरेट सीट्स, सफारी की दूसरी कतार में भी वेंटिलेटेड सीट्स समेत काफी सारी खूबियां हैं।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button