Honda Amaze Price: क्यों एक दम से महंगी हो गई Honda Amaze,देखिए नई कीमतें
Honda Amaze Price Increase: एक बयान के मुताबिक होंडा इंडिया ने हाल ही में अमेज की कीमतों में 6,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इस प्राइस बदलाव के बाद अमेज की एक्स-शोरूम कीमत 7.16 लाख से 9.92 लाख रुपये तक हो गई है। लेकिन, कंपनी ने इसके शुरुआती दो बेस वेरिएंट्स- ई-मैनुअल ट्रांसमिशन और एस-मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, जिससे उनकी कीमत पहले की जितनी ही बनी हुई है जबकि बाकी सभी वेरिएंट की कीमतें में बढ़ोतरी हुई है। आइए, देखते है किस वेरिएंट में कितनी बढ़ोतरी हुई है –
अब Honda Amaze Price
आज कीमतों के रिवीजन की बात करें तो Honda Amaze में ई-मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 7,15,900 रुपय और एस-मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 7,83,700 रुपये है। वहीं, अमेज के VX मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत पहले 8,88,900 रुपये थी, जो अब 6,000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 8,94,900 रुपये हो गई है।
अन्य वेरिएंट VX Elite Manual वेरिएंट की कीमत 9,03,900 से बढ़कर 9,09,900 रुपये, S Automatic वेरिएंट की कीमत 8,67,500 से बढ़कर 8,73,500 रुपये, VX Automatic वेरिएंट की कीमत 9,70,900 से बढ़कर 9,76,900 रुपये और VX Elite Automatic वेरिएंट की कीमत 9,85,900 से बढ़कर 9,91,900 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।
अमेज के बारें में
यह कार 5-सीटर में 5 कलर ऑप्शन- रेडिएंट रेड मेटैलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, लूनर सिल्वर मेटेलिक और मिटिओरॉइड ग्रे मेटैलिक मिलते हैं। इसका बूट स्पेस 420 लीटर का है। कार में सिर्फ एक ही इंजन ऑप्शन मिलता है, जो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है। यह 90 पीएस/110 एनएम आउटपुट देता है।
यह भी पढ़ें: Hyundai EV Charger: अब सिर्फ 18 रुपये/यूनिट से कार चार्ज, Hyundai ने लगाए 11 Ultra-Fast EV Charger
इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ सीवीटी का भी ऑप्शन मिलता है। इसमें ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी फॉग लैंप्स, 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, 15-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
बाजार में यह हुंडई ऑरा, टाटा टिगॉर और मारुति डिजायर के साथ इसका मुकाबला है। लेकिन इन सभी में बिक्री के मामले में मारुति डिजायर सबसे आगे है। आमतौर पर मारुति डिजायर हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में शामिल रहती है।