ऑटो

Yamaha Scooter recall: भारत से 3 लाख स्कूटर को वापस मंगाने का फैसला, जानें क्यों यामाहा ने ऐसा किया

Yamaha Scooter recall: भारतीय बाजार में से अपने दो पॉपुलर स्कूटर यामाहा रे जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड और फैसिनो 125 एफआई हाइब्रिड की 3 लाख यूनिट को वापस बुलाने का फैसला किया है। आखिर इतनी अच्छी बिक्री वाले स्कूटर को कंपनी में वापिस क्यों मांगा ।

Yamaha Scooter recall: भारतीय बाजार में से अपने दो पॉपुलर स्कूटर यामाहा रे जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड और फैसिनो 125 एफआई हाइब्रिड की 3 लाख यूनिट को वापस बुलाने का फैसला किया है। आखिर इतनी अच्छी बिक्री वाले स्कूटर को कंपनी में वापिस क्यों मांगा । बात इस प्रकार है की, इन दोनों स्कूटर में ब्रेक के कलपुर्जे को ठीक करने के लिए इसे वापस मंगाया जा रहा है। पावरफुल बाइक और स्कूटर बनाने वाली जापानी कंपनी यामाहा ने बताया कि वह एक जनवरी 2022 से 4 जनवरी 2024 के बीच विनिर्मित इन दोनों हाइब्रिड स्कूटर्स की 3 लाख यूनिट को तत्काल प्रभाव से वापस मंगा रही है। और इनमें सुधार करके इनको वापस बाजार में लाया जाएगा ।

WhatsApp Group Join Now

Yamaha Scooter recallका कारण है ब्रेक लीवर में समस्या

हाल ही में यामाहा ने बयान में Yamaha Scooter recall को लेकर कहा कि वह उत्पादों की उच्च गुणवत्ता और सुरक्षा मानक को लेकर हमेशा प्रतिबद्ध है। इसी के तहत इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) ने स्वैच्छिक रूप से 125 सीसी के स्कूटरों की लगभग 3,00,000 यूनिट्स को वापस मंगाने की घोषणा की है। बयान के अनुसार, वाहन वापस मंगाने का उद्देश्य ray zr 125 एफआई हाइब्रिड और fascino 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर मॉडल (जनवरी 2022 के बाद के मॉडल) की चुनिंदा इकाइयों में ब्रेक लीवर के काम करने से जुड़ी कुछ समस्या का हल करना है।

यह भी पढ़ें: Adventure Bike: अब RE हिमालयन 450 से टक्कर लेने Adventure Bike, मार्केट में 4 बाइक लॉन्च

अगर आपसे पास है यामाहा की यह स्कूटर तो नजदीकी शोरूम में संपर्क करें

वहीं इंडिया यामाहा मोटर ने बयान में कहा कि संबंधित ग्राहकों को कलपुर्जे मुफ्त उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ग्राहक वाहन वापस मंगाए जाने की पात्रता के बारे में जानने के लिए कंपनी की वेबसाइट के सेवा अनुभाग पर जा सकते हैं और अपने चेसिस नंबर का विवरण दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक मदद के लिए नजदीकी यामाहा सेवा केंद्र पर जा सकते हैं।

क्या है दोनों स्कूटर के दाम देखें

वापस मंगए जाने वाले स्कूटर मॉडल की भारतीय बाजार में Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid की एक्स शोरूम प्राइस 84,730 रुपये से शुरू होकर 96,130 रुपये तक जाती है। इस स्कूटर की माइलेज 71.33 kmpl तक की है। वहीं, Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid की एक्स शोरूम प्राइस 80,100 रुपये से लेकर 92,830 रुपये तक है। इस हाइब्रिड स्कूटर की माइलेज 68.75 kmpl तक की है।

WhatsApp Group Join Now

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button