Sana Javed: कौन है सानिया मिर्जा की सौतन जिसके लिए शोएब मलिक ने छोड़ा साथ
Sana Javed: पाकिस्तानी क्रिकेटर और पूर्व कप्तान शोएब मलिक की पत्नी सना खान इन दिनों काफ़ी चर्चा में है। जो एक मशहूर पाकिस्तानी फिल्म अदाकारा है। सना दिखने में बेहद खूबसूरत और जवान है।
Sana Javed shoaib malik wife: पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने सबको अपनी नई बीवी की फोटो इंस्टाग्राम पर डाल कर चौंका दिया है। इन्होंने पाकिस्तान की खूबसूरत फिल्मी अदाकारा सना जावेद से तीसरा निकाह किया है।
पिछले कुछ दिनों से लगातार सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की खबरें वायरल हो रही थी ,इसी बीच शोएब ने अपनी नई बीवी सना जावेद की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करके तलाक की बातों पर मुहर लगा दी है।
पाकिस्तान में तो सना जावेद को हर कोई जानता है लेकिन भारतीयों के लिए यह नाम नया है। तो आइए आपको बताते है कि कौन है यह खूबसूरत बला सना खान जिसके लिए शोएब ने सानिया मिर्जा को अलविदा कह दिया।
Sana Javed कौन है ?
सना जावेद एक पाकिस्तानी फिल्मी अदाकारा है, जो कई पाकिस्तानी टीवी शो और म्यूजिक विडिओ में काम कर चुकी है। सना का जन्म 1993 में हुआ था। अपनी खूबसूरती और फिल्मी शौक ने इन्हें एक सफल अदाकारा बना दिया।
सना ने 2012 में पाकिस्तानी टीवी शो शहर-ए-जात से डेब्यू किया था। इसके बाद इन्होंने कई टीवी शो और म्यूजिक विडिओ में काम किया लेकिन इनको असली पहचान एक रोमांटिक ड्रामा खानी में मुख्य भूमिया निभाने पर मिली। इस शो में अपनी शानदार परफॉरमेंस के लिए इनको लक्स स्टाइल अवार्ड्स में नॉमिनेट किया गया।
इसके अलावा सना जावेद को सामाजिक नाटक रुसवाई और डंक के लिए भी काफ़ी सराहा गया। टीवी में आने से पहले सना एक मॉडल थी, वह टीवी विज्ञापनों के लिए काम किया करती थी।
सना जावेद शोएब मलिक की तीसरी बीवी (Sana Javed shoaib malik wife) है। इससे पहले वो आयशा सिद्दीकी और पूर्व भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा से निकाह कर चुके है।
शोएब मलिक ने 12 अप्रैल 2010 में सानिया मिर्जा से शादी की थी। सानिया-शोएब की शादी वक़्त आयशा सिद्दीकी ने बिना तलाक दिए शादी करने को ले कर विरोध जताया था।
हालांकि शोएब ने सना जावेद से शादी करने से पहले सानिया मिर्जा को तलाक दिया कि नहीं इस बात की अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है। लेकिन सानिया की सोशल मीडिया पोस्ट को देख कर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों का तलाक हाल ही मे हो चुका है।