Shoaib Malik ने Sania Mirza से तलाक की खबरों के बीच Sana Javed से किया तीसरा निकाह
Shoaib Malik 3rd Marriage: सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट टीम कप्तान Shoaib Malik ने तीसरा निकाह कर लिया है। हाल ही में सानिया और शोएब के तलाक की खबरें लगातार आ रही थी। इसी बीच शोएब ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से निकाह कर लिया है।
Shoaib Malik married Pakistani actress Sana Javed: पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय मूल की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के पति Shoaib Malik ने तीसरा निकाह कर लिया है।
पिछले काफ़ी समय से Shoaib Malik और Sania Mirza के तलाक (sania mirza divorce) की खबरें लगातार वायरल हो रही थी। अब उन खबरों पर इस शादी मे पक्की मुहर लगा दी है। शोएब ने पाकिस्तानी फिल्मी अदाकारा सना जावेद से शादी रचाई है।
Contents
सना जावेद की यह दूसरी शादी है
शोएब की नई दुल्हनियाँ सना भी पहले से तलाकशुदा है। सना जावेद (Sana Javed )पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल है। सना की पहली शादी उमेर जसवाल (Umair Jaswal) के साथ साल 2020 में हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद दोनों में अनबन होने लगी।
दोनों ने सोशल मीडिया से एक दूसरे की फोटो और विडिओ डिलीट कर दी जिससे इस जोड़ी के बीच हो रही अनबन से पर्दा हट गया। कुछ ही समय बाद दोनों ने तलाक दे दिया।
सना जावेद की उम्र 28 साल है, अपने फिल्मी करिअर में सना ने कई टीवी शो में काम किया है। जिसमें मुश्त-ए-खाक, डंक सहित कई शो है। इसके अलावा सना ने कई म्यूजिक विडिओ में बतौर अदाकारा काम किया है।
Shoaib Malik ने Sania Mirza से की थी दूसरी शादी
सानिया और शोएब की शादी 2010 में हुई थी। इस शादी के दौरान शोएब काफ़ी विवादों से घिर गए थे। क्योंकि आयशा सिद्दीकी ने मीडिया से रूबरू हो कर बताया था कि वह शोएब की पहली पत्नी है, शोएब बगैर उनकी इजाजत से दूसरी शादी नहीं कर सकते।
शुरुआती दिनों में शोएब ने आयशा से किसी भी प्रकार के तालुकात होने से इनकार कर दिया था। लेकिन बाद में मामला बढ़ जाने पर उन्हें आयशा से तलाक लेना पड़ा। इस प्रकार सानिया-शोएब की शादी के बाद आयशा सिद्दीकी को तलाक दिया गया।
Shoaib Malik का क्रिकेट में ऐसा था सफ़र
Shoaib Malik पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके है। उन्होंने ने 287 वनडे मैचों मे 258 पारियाँ खेली। इन पारियों में इन्होंने कुल 7534 रन बनाए, जिसमें 9 शतक और 44 अर्धशतक शामिल है। टी20 में इन्होंने कुल 124 मैच खेले जिसमें 2435 रन बनाए।
सानिया मिर्जा की इस सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाया था शोर
गत बुधवार को सानिया मिर्जा ने एक ऐसी सोशल मीडिया पोस्ट की थी, जिसे देख कर हर कोई अंदाजा लगा था कि शोएब-सानिया का तलाक बहुत जल्दी हो सकता है।
सानिया मिर्जा ने इस पोस्ट में लिखा था कि ” शादी कठिन है, तलाक कठिन है, अपना कठिन चुनें। मोटापा कठिन है, फिट रहना कठिन है, अपना कठिन चुनें। कर्ज में डुबना कठिन है, आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है, अपना कठिन चुनें। संचार कठिन है, संवाद करना कठिन है, अपना कठिन चुनें। जिंदगी कभी आसान नहीं होगी, यह हमेशा कठिन रहेगी, लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते है। “
सानिया मिर्जा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में एक क्वोट शेयर किया, उसमें कहा गया है कि बुद्धिमानी से चुनें।
इसी बीच लोग यह कयास लगा रहे थे कि दोनों के बीच सब कुछ सही नहीं है। सानिया ने हाल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी शोएब के साथ की काफ़ी फ़ोटोज़ को डिलीट कर दिया था।
8 जनवरी को सानिया ने एक पोस्ट कि जिसमें उन्होंने लिखा कि “जब कोई चीज आपके दिल की शांति को भंग करती है, तो से जाने दें। “
इन सभी बातों ने यह साबित कर दिया था कि सानिया मिर्जा और शोएब मालिक का तलाक बहुत जल्दी होने वाला है। इसी बीच शोएब-सना की शादी ने इस बात पर पक्की मोहर लगा दी है।
हैदराबाद के मिर्जा परिवार में हुआ था सानिया का जन्म
सानिया मिर्जा का जन्म 15 नवंबर 1986 को मुंबई में हैदराबाद की मिर्जा फॅमिली मे हुआ। इन्होंने प्रारम्भिक शिक्षा हैदराबाद के NASR स्कूल से पूरी की व हैदराबाद के ही सैन्ट मैरी कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली। सानिया को टेनिस खेलने का बड़ा शौक था, जिसके चलते वो एक शानदार खिलाड़ी बन कर उभरी।