ऑटो

Triumph Scrambler 1200X: लॉन्च होते ही Scrambler 1200X की धूम, कीमत 11.83 लाख रुपये

Triumph Scrambler 1200X: भारत में ट्रायम्फ (Triumph) ने अपनी फ्लैगशिप स्क्रैम्बलर का थोड़ा किफायती वर्जन लॉन्च किया है। यह Scrambler 1200x है, जिसे फुल्ली-इंपोर्टेड सीबीयू मॉडल के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा।

Triumph Scrambler 1200X Launch: भारत में ट्रायम्फ (Triumph) ने अपनी फ्लैगशिप स्क्रैम्बलर का थोड़ा किफायती वर्जन लॉन्च किया है। यह Scrambler 1200x है, जिसे फुल्ली-इंपोर्टेड सीबीयू मॉडल के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत 11.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस बाइक को अब कंपनी की आधिकारिक इंडिया वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। यह स्क्रैम्बलर 1200 XE से ज्यादा किफायती है लेकिन XC ट्रिम के मुकाबले 1.10 लाख रुपये महंगी है।

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें: Maruti Ertiga: जनवरी 2024 की बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कार, स्कॉर्पियो से इनोवा और फॉर्च्यूनर तक फेल

Triumph Scrambler 1200X लुक और डिजाइन

Scrambler 1200X में 820mm सीट की हाइट मिलती है। इसमें नॉन-एडजस्टेबल अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मार्ज़ोची मोनोशॉक के लिए प्रीलोड-एडजस्टेबल मिलता है। टॉप-स्पेक 1200 एनसी ट्रिम में ब्रेम्बो एम50 ब्रेक कैलिपर्स मिलते हैं लेकिन इसमें एक्सियली-माउंटेड निसिन कैलिपर्स के साथ ट्विन फ्रंट और सिंगल रियर डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

एक्सई ट्रिम के मुकाबले नई स्क्रैम्बलर 1200 एक्स का हैंडलबार आकर में 65mm छोटा है। इसके अलावा, XE में लगभग 10 मिमी स्पेसर और एडजस्टेबल फ़ुट लीवर मिलते हैं, जो 1200X में नहीं है। स्क्रैम्बलर 1200 एक्स समान ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बेस्ड है।

इंजन कपैसिटी

इसमें समान 1,200cc, पैरेलल-ट्विन, 270-डिग्री क्रैंक वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन है। यह इंजन 89 bhp और 110 Nm आउटपुट देता है। हालांकि, पीक पावर और टॉर्क बाकियों के मुकाबले 250 आरपीएम पहले ही मिल जाता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

WhatsApp Group Join Now

बाइक में 21 इंच का फ्रंट और 17 इंच का रियर वायर-स्पोक एल्यूमीनियम व्हील मिलता है, जो 90/90 फ्रंट और 150/70 रियर ट्यूबलेस टायर के साथ हैं। इसमें 15 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है और इसका वजन 228 किलोग्राम है।

इसमें पार्ट-टीएफटी और पार्ट-एलसीडी डिस्प्ले के साथ फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आता है, जिसमें ऑप्शनल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। यहां टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और नोटिफिकेशन अलर्ट भी मिलते हैं। इसमें 5 राइडिंग मोड हैं। इस प्रकार के बहुत सारे फीचर्स है जो इस बाइक में मिलते है।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button