ऑटो

15 लाख से कम किमत में आती है यह 5 इलेक्ट्रिक कारें, बाइक के खर्चे में ले कार के मजे

Top 5 Electric Car under 15 Lakhs: अगर आप पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों से परेशान हो चुके है और इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते है तो यह 5 कारें आपकी पहली पसंद हो सकती है।

Top 5 Electric Car under 15 Lakhs: पेट्रोल और डीजल की कीमतें दिनरात बढ़ती जा रही है। ऐसे में इन गाड़ियों को चलाना मुश्किल हो गया है। पेट्रोल कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारों की रनिंग कॉस्ट बहुत कम होती है।

WhatsApp Group Join Now

इन दिनों बाजार में कई सारी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हो रही है जिसे देख कर ग्राहक कन्फ्यूज़ हो जाते है कि उन्हें कौनसी कार खरीदनी चाहिए। वैसे तो इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेट्रोल व डीजल की गाड़ियों से महंगी होती है, लेकिन इनकी सस्ती रनिंग कॉस्ट और लॉ मेंटेनेंस इन्हें किफ़ायती बना देता है।

Top 5 Electric Car under 15 Lakhs full list

इलेक्ट्रिक कार को चलाने की कॉस्ट एक 150 सीसी बाइक से भी कम आती है। ऐसे में यदि आप कोई इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते है तो हम आपको देश में बिक रही 5 ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे है जो 15 लाख रुपये से कम किमत में आ जाती है।

Tata Punch EV

टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी माइक्रो एसयूवी पंच को इलेक्ट्रिक वर्ज़न में पेश किया। टाटा ने इसे 10.99 लाख रुपये की एक्स शो-रूम प्राइस पर लॉन्च किया जिसके टॉप मॉडल की किमत 14.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इस कार को हमारी Top 5 Electric Car under 15 Lakhs की लिस्ट में सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक (Safest electric car in India) कार माना जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now

टाटा ने इस कार की बुकिंग और डेलीवरी शुरू कर दी है, आप मात्र 21,000 रुपये का टोकन अमाउन्ट देकर की बुकिंग करवा सकते है। इस कार को टाटा के नए प्योर इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर ऐसी acti.ev पर बनाया गया है। इस आर्किटेक्चर की मदद से एसयूवी में एक से अधिक बैटरी पैक लगाए जा सकते है।

यह कार लगभग पुरानी टाटा पंच जैसी ही दिखती है लेकिन इसका फ्रंट लुक काफ़ी बदल गया है। इस कार में आपको आगे एंड तो एंड एलईडी लाइट दी गई है, जो दिखने में बेहद आकर्षक लगती है। कार के साइड प्रोफाइल को भी थोड़ा अलग लुक दिया गया है।

Tata Punch ev में आपको दो बैटरी पैक का ऑप्शन देखने को मिलता है। जिसमें 25 kWh बैटरी पैक वाला वेरीअन्ट एक चार्जिंग में 315 किलोमीटर चल सकता है वहीं 35 kWH बैटरी पैक वाला वेरीअन्ट 421 किलोमीटर तक जाने की क्षमता रखता है।

इसके 315 किमी रेंज वाले वेरीअन्ट में 60 kW की पावर और 114 Nm का टॉर्क मिलता है जबकि 421 किमी रेंज वाले वर्ज़न में 90 kW का पावर और 190 Nm का टॉर्क मिलता है। इस कार को 4 अलग अलग वेरीअन्ट में पेश किया गया है। जो कि Smart, Adventure, Empowered, और Empowered+ है।

Tata Tigor EV

इलेक्ट्रिक गाड़ियों में फिलहाल टाटा के पास सबसे अधिक विकल्प है। टाटा ने अपनी ICE इंजन के साथ आने वाली सेडान कार टीगोर को इलेक्ट्रिक वर्ज़न में पेश किया है। इस कार को XE, XT, XZ+ और XZ+ lux वेरीअन्ट में लॉन्च किया गया है।

इस कार की शुरुआती किमत 12.49 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली रखी गई है, जो 13.75 लाख रुपये तक जाती है। इस कार में 26 kWh की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर 306 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

Tigor ev को घर पर फूल चार्ज करने में 10 घंटे का समय लगता है, जबकि फास्ट चार्जिंग पॉइंट पर इसे मात्र 1 घंटे में 80% चार्ज किया जा सकता है। इस कार में आपको एंड्रॉयड ऑटो, EBD, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, जैसे फीचर देखने को मिलते है।

Citroen eC3

फ़्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रॉन ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार ईसी 3 को पेश किया है। कंपनी ने इस कार को 29.2 Kwh बैटरी पैक के साथ पेश किया है, जो इसे 320 किमी की रेंज प्रदान करता है। इस कार को घरेलु बिजली कनेक्शन से चार्ज करने में 10 घंटे का समय लगता है, जबकि डीसी फास्ट चार्जिंग पॉइंट पर इसे मात्र 1 घंटे में 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।

यह कार ICE इंजन के साथ आने वाली Citroen C3 का इलेक्ट्रिक वर्ज़न है। कंपनी ने भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए इसे भारतीय बाजार में पेश किया है।

इसे भी पढ़ें: 7 seater cars in India: यह हैं 5 सबसे किफ़ायती 7 सीटर कारें ,खर्चें में पैसा वसूल

Citroen eC3 में 56 Bhp का पावर और 143 Nm का टॉर्क आता है जो इसे मात्र 6.8 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ने में सहायता करता है। इस कार को देश के 25 बड़े शहरों में उपलब्ध करवाया गया है।

सिट्रॉएन कंपनी इस कार पर तीन साल या 1 लाख 25 हजार किलोमीटर तक की वारंटी देती है। इस कार की शुरुआती किमत 11.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम है जो कि 12.43 लाख रुपये तक जाती है। इस कार में 315 लीटर का बूटस्पेस और 35 स्मार्ट फीचर देखने को मिलते है।

Tata Tiago EV

हमारी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर टाटा की टियागो ईवी है, यह कार टाटा की तरफ से आने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इस कार को टियागो पेट्रोल वर्ज़न के ही प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस कार ने ग्लोबल एन-कैप में 4 स्टार की सैफ्टी रेटिंग हासिल की है।

टाटा टियागो में आपको 3 वेरीअन्ट देखने को मिलते है जिसमें Tata Tiago EV XZ+ Tech Lux सबसे प्रीमियम वेरीअन्ट है। इस कार में आपको 24 kWh का बैटरी पैक मिलता है जिसे एक बार चार्ज करने के बाद 350 किमी की रेंज मिलती है।

टाटा टियागो ईवी की शुरुआती किमत 8.69 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। जबकि इसके टॉप वेरीअन्ट की किमत 12.04 लाख रुपये है। इस कार में आपको 60 Bhp की पावर और 110 Nm का टॉर्क मिलता है।

इस कार को चलाने का खर्च 1 रुपये प्रति किलोमीटर से भी कम आता है। सबसे कम किमत में एक सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार के रूप में टियागो एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

MG Comet

हमारी Top 5 Electric Car under 15 Lakhs की लिस्ट में सबसे सस्ती और आखिरी कार एमजी कॉमेट है। भारत में बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में सबसे सस्ती कार MG Comet एक किफ़ायती (most affordable electric car) और कॉमपेक्ट हेचबेक है।

इस कार को खास कर बड़े शहरों और भीड़भाड़ वाले इलाकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह कार छोटी और कम्पैक्ट होने की वजह से संकरी गलियों और भीड़भाड़ वाली जगहों से आराम से निकल जाती है।

साथ ही इस कार को पार्क करने में भी कोई समस्या नहीं होती क्योंकि थोड़ी सी जगह में इसे पार्क किया जा सकता है। इस कार में आपको 17.3 kWh की बैटरी देखने को मिलती है जिसे घरेलू चार्जर से 7 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है। पर इस कार की एक कमी है कि यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करती है।

MG Comet में आपको 41 Bhp का पावर और 110 Nm का टॉर्क देखने को मिलता है। इस कार की टॉप स्पीड 100 kmph है लेकिन तेज स्पीड में कार ज्यादा स्टैबल नहीं रहती है। इस कार को फूल चार्ज करने के बाद यह 230 किलोमीटर तक चल सकती है।

Shaitan Singh

शैतान सिंह जन पत्रिका के सह संस्थापक हैं। वे पिछले 5 सालों से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इन्हें ऑटोमोबाइल, टेक्नॉलजी, एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, सोशल, पॉलिटिक्स और इंटरनैशनल अफेयर्स जैसे विषयों पर लिखने का अनुभव है। छुट्टियों में मोटरसाइकिल से घूमना पसंद हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button