ऑटो

Top 10 Midsize SUV: यह है भारत की टॉप 10 SUV, स्कॉर्पियो का सबसे ज्यादा क्रेज

Top 10 Midsize SUV: भारत में अगर आप नई मिडसाइज एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं। तो हम यहाँ आपको भारत की टॉप 10 एसयूवी ( Top 10 Midsize SUV In India ) के बारें में बताते है जो भारत में सबसे अधिक लोकप्रिय है। कम कीमत में ज्यादा फीचर्स भी मिलेंगे।

Top 10 Midsize SUV In India: भारत में अगर आप नई मिडसाइज एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं। तो हम यहाँ आपको भारत की टॉप 10 एसयूवी ( Top 10 Midsize SUV In India ) के बारें में बताते है जो भारत में सबसे अधिक लोकप्रिय है। कम कीमत में ज्यादा फीचर्स भी मिलेंगे। मिडसाइज एसयूवी खरीदने वालों के जेहन में कई कंपनियों के नाम उभरते हैं। लेकिन इनमें भारत की ही कंपनियां बाजी मार जाती हैं। देसी कंपनियों की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स ग्राहकों की फेवरेट हैं और जरिये के रूप में स्कॉर्पियो-एन, स्कॉर्पियो क्लासिक, टाटा सफारी और टाटा हैरियर जैसी गाड़ियां हैं। इसके बाद भी कई कंपनियों की मिडसाइज एसयूवी है। लेकिन यहाँ पर हम आपको उन सभी एसयूवी के बारें में बताएंगे जो काफी पॉपुलर है और सबके बजट में भी आ जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

Top 10 Midsize SUV In India: इन 2 कंपनीयों की सबसे ज्यादा कारें

भारत की एक ऐसी कार जिसका बच्चा बच्चा दीवाना है जो हमेशा ही टॉप सेलिंग में रहती है। भारत की टॉप 10 मिडसाइज एसयूवी में पिछले महीने पहले नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक संयुक्त रूप से रहीं और इनकी 15,051 यूनिट बीते फरवरी 2024 में बिकी। महिंद्रा स्कॉर्पियो की बिक्री में सालाना रूप से 116 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में स्कॉर्पियो का मार्केट शेयर करीब 50 फीसदी रहा।

आपको बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के पेट्रोल वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस 13.05 लाख रुपये से लेकर 21.77 लाख रुपये तक है। वहीं, स्कॉर्पियो-एन डीजल वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस 13.56 लाख रुपये से लेकर 24.52 लाख रुपये तक है। इस पॉपुलर एसयूवी में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन मिलते हैं।

इसके बाद दूसरे नंबर पर महिंद्रा एक्सयूवी700 रही, जिसे 6546 ग्राहकों ने खरीदा।

WhatsApp Group Join Now

महिंद्रा XUV700 की एक्स शोरूम कीमतें 14.06 लाख रुपये से 26.99 लाख रुपये के बीच हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा हैरियर, सफारी, हुंडई अल्कज़ार, एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस से होता है। इसमें एक 2 लीटर टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन, 200hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि इसका डीजल वर्जन एक 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है। इसमें दो अलग अलग ट्यून मिलता है। ये 155hp पावर के साथ 360Nm का टॉर्क और 180hp पावर के साथ 420Nm का टॉर्क और ऑटोमेटिक वेरिएंट में 450Nm का टॉर्क मिलता है।इन इंजन को दो ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। जिसमें से एक 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक शामिल है।

इस कंपनी की SUV भी है पॉपुलर

मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में तीसरे नंबर पर टाटा सफारी रही, जिसे 2648 लोगों ने खरीदा। सफारी की बिक्री में 111 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी देखने को मिली। टाटा सफारी में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 ps की मैक्सिमम पावर और 350 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

इसके बाद पिछले महीने चौथे नंबर पर टाटा हैरियर रही, जिसे 2562 ग्राहकों ने खरीदा। टाटा हैरियर भी 7 सीटर कार है और सेफ्टी के लिहाज से इस कार में 7 एयरबैग दिए गए हैं। इस कार के फ्रंट और रियर में कनेक्टेड LED DRL और टेललैम्प्स दिए गए हैं, जो कार के लुक और भी ज्यादा प्रीमियम लुक देते हैं।
हैरियर में 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने नई हैरियर में 4 स्पॉक स्टीयरिंग व्हील दिया है, जो इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ आता है। नई हैरियर में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलता है। साथ में 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है।
इसके कीमत की बात कि बात करें तो यह एसयूवी 15.49 लाख से शुरू हो कर 24.49 लाख तक जाती है।

टॉप 5 पर रही यह एसयूवी

MG Hector SUV कीमत और फीचर्स

टॉप 5 में एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस एसयूवी भी रही, जिनकी संयुक्त रूप से 1826 यूनिट बिकी। हेक्टर की बिक्री में सालाना रूप से भारी कमी हुई है और मंथली रूप से बिक्री में मामूली बढ़ोतरी हुई है।
MG Hector SUV की किफायती कीमत एक प्रमुख लाभ है। पेट्रोल वेरिएंट के लिए ₹13.99 लाख और टॉप डीजल औटोमैटिक वेरिएंट के लिए ₹21.95 लाख की शुरुआती कीमत के साथ, एक शानदार एसयूवी है।
एमजी हेक्टर ने सेलेक्ट ट्रिम को हटाकर सेलेक्ट प्रो ट्रिम को शामिल किया है। इसमें पहले से बड़े यानी 18 इंच के अलॉय व्हील, एक पैनोरमिक सनरूफ, इंटीरियर LED रीडिंग लाइट्स, कनेक्टेड कार फीचर्स और वूफर और एम्पलीफायर के साथ 8 स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: EV Policy In India: अब भारत बनेगा इलेक्ट्रिक वाहन हब, सरकार ने दी मंजूरी;देखें डिटेल

Top 10 Midsize SUV में इन 5 कंपनियों की मिडसाइज एसयूवी भी

मिडसाइज एसयूवी की टॉप 10 लिस्ट में छठे स्थान पर हुंडई अल्कजार भी रही, जिसे 1290 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद जीप कंपस की 204 यूनिट, हुंडई टुसों की 157 यूनिट, फॉक्सवैगन की 102 यूनिट और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस की एक भी यूनिट नहीं बिकी। बीते फरवरी में 30 हजार से ज्यादा लोगों ने मिडसाइज एसयूवी खरीदी, जो कि करीब 53 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं, मासिक रूप से इसमें 2.75 फीसदी की कमी देखने को मिली है।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button