ऑटो

Top 10 EV Companies: यह है टॉप 10 ईवी मेकर कंपनी, कहां पिछड़ गईं भारतीय कंपनियां

Top 10 EV Companies: जहां एक और भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ रही है वहीं दूसरी और भारत की इलेक्ट्रिक कार मेकर कॉम्पनियाँ पिछड़ रही है । टॉप 10 ईवी मेकर में भारत की एक भी कंपनी नहीं है ।

Top 10 EV Companies Of The World: साल 2023 में एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ईवी ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बेचीं। टेसला के बाद बीवाईडी, जीएसी एयोन, एसएआईसी जीएम वुलिंग, फॉक्सवैगन, बीएमडब्ल्यू, हुंडई, मर्सिडीज बेंज, एमजी और किआ जैसी कंपनियां रहीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया की टॉप 10 कंपनियों में भारत की एक भी ईवी कंपनी नहीं है। आइए देखते है आखिर ऐसा क्यों है ?

WhatsApp Group Join Now

इलेक्ट्रिक वीइकल और खास तौर पर इलेक्ट्रिक कार के लिए भारत में माहौल बनाने की पूरी कोशिश हो रही है, लेकिन जब ईवी की बिक्री और बाकी आंकड़ों की बात आए तो भारतीय कंपनियां दूर-दूर तक दिखाई नहीं देती हैं। भले ही हमारी रफ्तार अच्छी है, लेकिन टेस्ला, बीवाईडी समेत बाकी ग्लोबल कंपनियां रेस में काफी आगे निकल चुकी हैं। आपको विश्वास नहीं होगा, लेकिन टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारें ग्लोबल ईवी मार्केट शेयर में पॉइंट में हैं और इनसे आगे सैकड़ों कंपनियां हैं।

Top 10 EV Companies में टेस्ला टॉप पर

सबसे पहले आपको दुनिया की टॉप 10 ईवी कंपनियों और पिछले साल उनके Electric Vehicle Market Share के बारे में बताएं तो पहले नंबर पर एलन मस्क की कंपनी Tesla है, जिसका साल 2023 में बिकीं कुल इलेक्ट्रिक कारों में मार्केट शेयर 19.9 पर्सेंट था। इसके बाद BYD रही, जिसका मार्केट शेयर 17.1 पर्सेंट था। तीसरे नंबर पर जीएसी एयोन रही, जिसका मार्केट शेयर 5.2 पर्सेंट था। इसके बाद चौथे स्थान पर एसएआईसी जीएम वुलिंग रही, जिसका मार्केट शेयर 4.9 पर्सेंट था। टॉप 5 में फॉक्सवैगन रही, जिसका मार्केट शेयर 4.6 पर्सेंट था।

यह भी पढ़ें: Electric Cars Sales: फरवरी में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में गिरावट, देखें टॉप 10 ईवी सेल्स रिपोर्ट

टॉप 10 में हुंडई, एमजी और किआ भी

आपको बता दें कि दुनियाभर की टॉप 10 इलेक्ट्रिक कार कंपनियों में बीएमडब्ल्यू छठे स्थान पर रही और इसका मार्केट शेयर 3.6 पर्सेंट था। इसके बाद हुंडई की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के बाद कंपनी का मार्केट शेयर 2.9 पर्सेंट थी। 8वें नंबर पर मर्सिडीज बेंज रही, जिसका मार्केट शेयर 2.6 पर्सेंट था। 9वें नंबर पर एमजी मोटर रही, जिसका मार्केट शेयर 2.3 पर्सेंट था। 10वें नंबर पर किआ मोटर्स रही, जिसका मार्केट शेयर 2.0 पर्सेंट था।

WhatsApp Group Join Now

भारत में इलेक्ट्रिक कारें बेचने वाली ग्लोबल

आपको बता दें कि दुनिया की टॉप 10 इलेक्ट्रिक कार कंपनियों में बीवाईडी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज बेंज, हुंडई, किआ, एमजी और फॉक्सवैगन जैसी कंपनियां भारत में भी अपनी कारें बेचती हैं। इनमें बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज बेंज, हुंडई, एमजी और किआ जैसी कंपनियां इलेक्ट्रिक कारें भी बेचती हैं। आने वाले समय में टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियों का तेजी से ग्लोबल एक्सपेंशन होने वाला है और फिर संभावना है कि टॉप 10 कार कंपनियों में भारतीय ईवी कंपनियों की भी भागीदारी दिखे।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button