Kia Clavis In India: भारत में आ रही किआ बेस्ट कार Clavis, इसके आगे टाटा से हुंडई तक सब फैल
Kia Clavis In India: किआ मोटर्स इस साल भारत में लॉन्च करेगी Seltos से भी पॉपुलर सेंगमेंट। जो कि भारत में इस दक्षिण कोरियाई ब्रैंड की पांचवीं कार होगी और इसे सॉनेट और सेल्टॉस के बीच में प्लेस किया जाएगा। यहाँ देखिए किआ क्लैविस लुक, फीचर्स और लॉन्च डेट के बारें में समपूर्ण जानकारी ।
Kia Clavis In India Launch Date: किआ मोटर्स की Sonet और Seltos की मार्केट में शानदार धूम मचा रखी है । ऐसे में किआ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। इस समय में किआ की सोनेट सबसे अधिक सेलिंग कार है । और खबर आ रही है कि जल्द ही Clavis नाम (कोडनेम AY) से नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च किया जा सकता है। बीते कुछ दिनों से भारतीय सड़कों पर इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है । और कहा जा रहा है कि इस साल किआ की यह पांचवीं पैसेंजर वीइकल भारत में लॉन्च हो जाएगी।
Contents
Kia Clavis In India: बॉक्सी लुक में आएगी क्लाविस
लुक और फीचर्स की बात करें तो आगामी किआ Clavis ( Kia Clavis In India ) की सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि यह अपनी लंबी, बॉक्सी प्रोफाइल के कारण दूसरी गाड़ियों से अलग नजर आती है। कंपनी ने सिग्नेचर ग्रिल के साथ ही बंपर माउंडेड एलईडी हेडलैंप्स दिए है ।
चौड़े एयर डैम, फ्रंट पार्किंग सेंसर, फ्रंट ग्रिल और आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स में कैमरा के ऑप्शन मिल सकते है ।
और यहां तक की अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के लिए फ्रंट में रडार भी दिखते हैं।
ये सभी जानकारी स्पाई इमेज में पता चली हैं। बाद बाकी इसमें डुअल टोन अलॉय व्हील, एल शेप के एलईडी टेललैंप्स और फ्लश टाइप के डोर हैंडल्स भी दिखते हैं। अब इंतजार यह है की कंपनी इन सभी फीचर्स के अलावा क्या क्या देती है ।
किआ क्लैविस के संभावित फीचर्स
Kia Clavis In India को लेकर अब तक की जानकारी के मुताबिक आगामी Kia Clavis की खूबियों में , मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल टोन लेदरेट सीट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए बड़ी स्क्रीन, वायरलेस चार्जर और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 6 एयरबैग्स, ऑटोमैटिक एसी, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल समेत काफी सारे स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे । और इनके अलावा भी सभी जरूरी फीचर्स होंगे।
पॉवर और इंजन
नई किआ क्लैविस में 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। जो कि पावर और टॉर्क के मामले में जबरदस्त होगी। इस एसयूवी में किआ की बाकी एसयूवी की तरह की काफी सारे ट्रांसनिशन विकल्प हो सकते हैं और माइलेज के मामले में यह बेहतर हो सकती है। हालांकि इसके माइलेज के बारें में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।
उम्मीद की जा रही है कि कंपनी बाद में इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश कर सकती है। इसके लगभग 30-35kWh क्षमता के बैटरी पैक और फ्रंट एक्सल पर लगी एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आने की उम्मीद है। इस किआ इलेक्ट्रिक एसयूवी में एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 350 किमी से 400 किमी की रेंज मिलने की संभावना है।
Kia Clavis In India comparison with other
अब तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार देखा जाए तो किआ की इस शानदार सेंगमेंट का इन कारों से मुकाबला होगा । यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन और टाटा पंच के साथ ही मारुति सुजुकी ब्रेजा, फ्रॉन्क्स और हुंडई वेन्यू, एक्सटर जैसी गाड़ियों से मुकालबा करेगी। चूंकि, इसे कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Top 10 EV Companies: यह है टॉप 10 ईवी मेकर कंपनी, कहां पिछड़ गईं भारतीय कंपनियां
ऐसे में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस ( Kia Clavis Price ) भी 10 लाख रुपये के अंदर हो सकती है।
इसे इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च ( Kia Clavis In India Launch Date ) किया जा सकता है।
One Comment