ताज़ा खबरें

Teri baton main aisa uljha jiya: वैलेंटाइन पर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, वैलेंटाइन वीक में चार चाँद लगाएगी फिल्‍म?

Advance Booking: प्रेमी जोड़ों के लिए खुशखबरी है कि वैलेंटाइन वीक में शाहिद कपूर और कृति सेनन की 'तेरी आंखों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्‍म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।

Teri baton main aisa uljha jiya: प्रेमी जोड़ों के लिए खुशखबरी है कि वैलेंटाइन वीक में शाहिद कपूर और कृति सेनन की ‘तेरी आंखों में ऐसा उलझा जिया’ 9 फरवरी को रिलीज हो रही है। इसके शुरुआती आंकड़े बहुत अच्‍छे नहीं हैं, फिर भी यह रोमांटिक कॉमेडी वर्ड ऑफ माउथ के सहारे हिट हो सकती है। ‘तेरी आंखों में ऐसा उलझा जिया’ एक मनुष्य पुरुष और एक महिला रोबोट की प्रेम कहानी पर बनी है। इससे यह अंदाज लगाया जा सकता है कि फिल्म चॉकलेटी स्वाद की होंगी । आज से बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। फिर भी, फिल्म की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही है अभी तक बुकिंग आइ नहीं है। पर सिनेमाघरों में छाए सुखेपन और प्‍यार के इस मौसम में इस फिल्‍म के साथ कई ऐसी चीजें हैं, जो रिलीज और आगे इसे फायदा पहुंचा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Teri baton main aisa uljha jiya फिल्म डारेक्टर

यह फिल्म जाने माने फिल्म डारेक्टर अमित जोशी और अराधना शाह के डायरेक्‍शन में बनी है। इस फिल्म के अपडेट हुए टीजर और ट्रेलर को बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया है। इसका ट्रेलर रोमांटिक और कॉमेडी का शानदार मिश्रण है। इसके साथ ही ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के गाने बहुत हिट हो रहे हैं। हम जानते है कि किसी भी रोमांटिक फिल्‍म के लिए यह एक पाज़िटिव पॉइंट बन जाता है। इस फिल्म की एक खास बात यह है कि फिल्म निर्माता ने फिल्‍म के जरिए ना सिर्फ युवा दर्शकों को, बल्‍क‍ि फैमिली ऑडियंस को भी फिल्म की और खींचने की कोश‍िश की है। यही सारी बातें है जो फिल्‍म को फायदा पहुंचा सकती हैं।

एडवांस बुकिंग ‘Teri baton main aisa uljha jiya’ की

sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की एडवांस बुकिंग पहले 24 घंटे में 1 करोड़ रुपये की हुई है। किसी भी फिल्म के लिए यह आंकड़ा बेहद कम है, क्‍योंकि फिल्‍म की रिलीज में समय सिर्फ एक ही दिन का रहा है और ऑडियन्स इतनी कम है । लेकिन रोम-कॉम एक ऐसा जॉनर है, जिसकी फिल्‍में वर्ड ऑफ माउथ के सहारे सिनेमाघरों में भीड़ खींचती हैं। इसका नवीनतम उदाहरण पिछले वर्ष की रिलीज ‘जरा हटके जरा बचके’ है, माना उसकी शुरूआत बहुत धीमी रही, लेकिन फिल्‍म ने 100 करोड़ रुपये से अध‍िक का कारोबार किया।

75 करोड़ रुपये के बजट से बनी है फिल्म

शाहिद कपूर और कृति सेनन की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का बजट 75 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। वर्तमान में सिनेमाघरों में ‘फाइटर’ एकमात्र ऐसी फिल्‍म है, जो इस फिल्म को चुनौती देती है। लेकिन ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्‍म भी 14 दिनों बाद अब धीमी हो चली है। ऐसे में दर्शकों रोमांच लाने के लिए शाहिद और कृति की फिल्‍म एक हल्‍की-फुल्‍की मस्‍ती और फैमिली आउ‍टिंग का बढ़‍िया ऑप्शन बन सकती है। फिल्‍म का बजट भी कम है, इसलिए इसे हिट या सुपरहिट होने के लिए बहुत मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।

WhatsApp Group Join Now

आपको बताए कि ‘मक्‍कार’ ने 15.73 करोड़ रुपये का नेट कारोबार किया था। शाहिद और कृति की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ओपनिंग डे पर इन दोनों फिल्‍मों के बीच 7-8 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेती हुई दिख रही है। उमीद है, वीकेंड पर फिल्‍म की कमाई 10-15 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि दर्शकों को फिल्म अपनी ओर खींचने मेन कामयाब रहें।

यह भी पढ़ें: Cheapest CNG SUV: CNG के साथ आने वाली सस्ती SUV, खरीदनी है तो कीमत देखें

इस वजह से फिल्म को हो सकता है नुकसान

साथ ही साथ एक बात ध्यान देने योग्य है कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ ही सरस्‍वती पूजा भी है। ऐसे में बिहार, उत्तर प्रदेश (पूर्वांचल) और मध्‍य प्रदेश के कई इलाकों में फिल्‍म को इस दिन का नुकसान उठाना पड़ सकता है। फिर भी, उम्मीद लगाई जा रही है कि वीकेंड के बाद भी दिल्‍ली-एनसीआर, मुंबई, आंध्र-निजाम जैसे मास सर्किट में यंग कपल्‍स स‍िनेमाघरों में इस दिन को सेलिब्रेट करने जरूर पहुंचेंगे।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button