Tata Nexon Dark Edition: अब मार्केट में धमाका करेगी Tata Nexon Dark Edition, कीमत और लुक यहाँ देखें
Tata Nexon Dark Edition: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी टाटा नेक्सॉन अब अगले महीने बेहद खास अवतार में आ रही है, जो कि Tata Nexon Dark Edition है। पावरफुल ब्लैक लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस नेक्सॉन डार्क एडिशन को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।
Tata Nexon Dark Edition: टाटा की हिट पॉपुलर एसयूवी अब नए अवतार में कंपनी द्वारा पेश किया जा रहा है। टाटा की एसयूवी कारें अपने डार्क एडिशन के साथ बाजार में काफी पॉपुलर रही हैं, जो नेक्सन, हैरियर और सफारी जैसे मॉडलों की बिक्री में 15-40 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती हैं। हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट पहले से ही लॉन्च के समय डार्क एडिशन वेरिएंट के साथ आए थे, लेकिन नई नेक्सन के लिए यह एडिशन मौजूद नहीं थी। अब कुछ डीलर सूत्रों ने यह खुलासा किया है कि टाटा मोटर्स नेक्सन डार्क एडिशन को मार्च की शुरुआत में पेश करेगी। तो चलिए, आपको आने वाली डार्क नेक्सन के बारें में बताते है।
Contents
कितने वेरिएंट में आएगा Tata Nexon Dark Edition
नेक्सन के डार्क एडीशन की बात करें डार्क एडिशन ट्रीटमेंट नेक्सन के मिड-स्पेक ट्रिम्स और ऊपर; क्रिएटिव, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+ एस, फियरलेस, फियरलेस एस और फियरलेस+ एस में दिया जाएगा। ये ट्रिम्स 120hp, 1.2 -लीटर टर्बो पेट्रोल या 115 एचपी, 1.5-लीटर डीजल के ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं। जिनमें क्रमशः 6-स्पीड मैनुअल, 6-एएमटी या 6-डीसीटी गियरबॉक्स और 6-स्पीड एमटी या एएमटी का ऑप्शन मौजूद हैं।
अब मिलेंगे दोनों इंजन ऑप्शन में भी
आने वाले एडीशनकी एक खास बात यह भी है कि इस वर्जन में टाटा नेक्सॉन डार्क एडिशन को 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि 120 बीएचपी और 115 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट कर सकेंगे। बाद बाकी इसमें 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड एएमटी और 6 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स विकल्प देखने को मिल सकते हैं।
क्या है Tata Nexon Dark Edition की खास बातें
टाटा मोटर्स अपनी Nexon डार्क एडिशन को कई खास खूबियों के साथ पेश करने की तैयारी में है। इस एसयूवी में ऑल ब्लैक कलर, फ्रंट और रियर बंपर के साथ ही अलॉय व्हील और रूफ रेल्स पर स्पोर्टी ब्लैक ट्रीटमेंट, डार्क टाटा लोगो, इंटीरियर में ऑल ब्लैक थीम, ब्लैक लेदरेट अपहॉल्स्ट्री, ब्लैक रूफ लाइनर, पियानो ब्लैक सेंटर कंसोल, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो डीमिंग आईआरवीएम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत कई खास फीचर्स मिलेंगे।
नेक्सॉन सीएनजी लॉन्च करने को लेकर जानकारी
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में टाटा मोटर्स ने आगामी नेक्सॉन सीएनजी को भी पेश किया था और माना जा रहा है कि आने वाले फेस्टिवल सीजन में इसे लॉन्च किया जा सकता है। नेक्सॉन आईसीएनजी में डुअल सीएनजी टेक्नॉलजी देखने को मिलेगी, जिससे बेहतर बूट स्पेस भी मिलेगा। नेक्सॉन सीएनजी का मुकाबला ब्रेजा सीएनजी से होगा।
आपको बता दें की वर्तमान टाटा नेक्सन जो मार्केट में उपलब्ध है वो काफी पॉपुलर है और इसके नए अवतार को भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है । जनवरी 2024 में सबसे अधिक कार सेलिंग में भी टाटा नेक्सन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । वहीं, जनवरी 2024 में कार बिक्री में Tata Punch ने प्रथम स्थान हासिल किया था।