Tata Cars Price Increased: TATA कारों के दाम बढ़े, Nexon-Punch की कीमतें 45 हजार तक बढ़ीं
Tata Cars Price Increased: वर्तमान समय में एक कार बजार की विख्यात कंपनी टाटा मोटर्स के लिए कंपनी की कार नेक्सन और पंच, सबसे ज्यादा वॉल्यूम जनरेट कर रही हैं। वर्तमान में दोनों इसकी टॉप सेलिंग एसयूवी हैं।
Tata Cars Price Increased: वर्तमान समय में एक कार बजार की विख्यात कंपनी टाटा मोटर्स के लिए कंपनी की कार नेक्सन और पंच, सबसे ज्यादा वॉल्यूम जनरेट कर रही हैं। वर्तमान में दोनों इसकी टॉप सेलिंग एसयूवी हैं। टाटा मोटर्स ने इस फरवरी महीने में अपने पूरे पोर्टफोलियो मेन बदलाव किया है और सभी कारों की दरों में परिवर्तन किया है। इससे पूर्व ही जानकारी दी थी कि वह फरवरी से अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने वाली हैं। और कंपनी ने ऐसा ही किया । आपको बता दें की टाटा की कारें अब महंगी हो गई हैं। इनमें नेक्सन और पंच भी शामिल हैं। इनकी कीमत भी बढ़ाई गई है। अगर आप इन दोनों में से कोई कार खरीदना चाह रहे थे तो पहले इनकी कीमतों में हुई बढ़ोतरी के बारे में जान लें।
Tata Cars Price Increased Nexson और पंच की कीमत इतनी बढ़ी
बता दें की रिपोर्ट के मुताबिक Tata ने नेक्सन की कीमतों में 45,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही, अब नेक्सन की प्राइस रेंज 8.15 लाख रुपये से 15.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो गई है। फरवरी 2024 की नई कीमतें पहले की तुलना में 0.62% से 3.7% ज्यादा है ।
साथ ही, पंच की कीमतों में 17,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद अब पंच की एक्स-शोरूम प्राइस रेंज 6.13 लाख रुपये से 10.20 लाख रुपये तक हो गई है। इसके कुछ वेरिएंट्स को बंद भी किया गया है।
ध्यान देने योग्य बात यह है नेक्सन इंडियन मार्केट में लगभग 7 साल से मौजूद है। इसने 6 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन आंकड़ा पार कर लिया है। इसे पहली बार सितंबर 2017 में पेश किया था। इसके बाद, इसने 2019 के मध्य तक में 1 लाख यूनिट प्रोडक्शन की सफलता प्राप्त कर ली थी।
वहीं, 2023 में इसने 5 लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा पार करने में सफल रही और अब तक इसकी कुल 6 लाख यूनिट्स रोल आउट की जा चुकी है। सिर्फ कैलेंडर ईयर 2023 में Tata Nexon की 1,70,311 यूनिट्स बिकी हैं।
इन सभी उपलब्धियों के साथ 2023 में यह देश की पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी। वर्तमान में टाटा पंच की बिक्री भी अच्छी हो रही है।