ऑटो

नए अवतार में लॉन्च होगी टाटा की ये कार, i20 की कर देगी छुट्टी

Tata Altroz Facelift: टाटा मोटर्स अपनी हॉट सेलिंग प्रीमियम हैच्बैक ALtroz का फेसलिफ्ट ले कर आने वाली है। इस बार कंपनी कार में कई नए फीचर्स के साथ बड़े बदलाव कर सकती है।

Tata Altroz Facelift: टाटा कंपनी 2024 में अपनी प्रीमियम हैचबेक आल्टरोज़ और माइक्रो एसयूवी पंच का फेसलिफ्ट वर्ज़न ले कर आ रही है। टाटा 2024 के अंत तक आल्टरोज़ का फेसलिफ्ट लाने का प्लान कर रही है, वहीं पंच की लांचिंग 2025 के शुरुआत में हो सकती है। हाल ही में इस गाड़ी को एमिशन टेस्टिंग किट के साथ स्पॉट किया गया था।

WhatsApp Group Join Now

टेस्टिंग के दौरान कार की डिटेल्स छुपाने के लिए उसे कैमोफ्लेज से कवर किया गया था लेकिन ऐसा अंदाज लगाया जा रहा है कि इस गाड़ी में हमें कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे, जो हाल ही में लॉन्च हुआ सफारी और हैरीअर से मिलते जुलते होंगे।

Tata Altroz Facelift में आएंगे यह फीचर

नई आल्टरोज में बाहरी बदलावों के अलावा इंटीरियर में विशेष बदलाव देखे जा सकते है। कंपनी इस गाड़ी में बड़ा टच स्क्रीन, नया डैश्बोर्ड और अपडेटेड इन्स्ट्रमन्ट कंसोल दे सकती है। इसके नए इंफोटेनमेंट सिस्टम सिस्टम की साइज़ 10.25 इंच हो सकती है, जो हाल ही में लॉन्च हुई पंच इलेक्ट्रिक में भी देखा गया था।

इसके अलावा गाड़ी में 7 इंच का डिजिटल इन्सट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, वेंटिलेटेड सीटस्, एयर प्यूरीफायर और 6 एयरबैग के साथ हरमन का औडियो सिस्टम देखने को मिल सकता है।

गाड़ी के इंजन में फिलहाल किसी बदलाव की संभावना नहीं है, टाटा आल्टरोज़ में 1.2 लीटर वाला पेट्रोल इंजन मिलता जो टर्बो और CNG ऑप्शन में भी उप्लब्ध है। टाटा ने इस गाड़ी में अपनी ट्विन-सिलिन्डर टेक्नॉलजी को पेश किया था, जो लोगों को स्पेस सेवर के रूप में बहुत पसंद आई।

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें: 7 seater cars in India: यह हैं 5 सबसे किफ़ायती 7 सीटर कारें ,खर्चें में पैसा वसूल

इस गाड़ी में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड DCT गेयरबॉक्स का ऑप्शन देखने को मिल सकता है। इस गाड़ी का माइलिज 16 से 18 किमी प्रतिलीटर है।

आल्टरोज़ रैसर भी हो सकती है लॉन्च

ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा ने आल्टरोज़ का रैसर वर्ज़न भी दिखाया था जो 2024 में फेसलिफ्ट के साथ पेश किया जा सकता है। रैसर वर्ज़न मौजूदा कार का एक पावरफूल वर्ज़न होगा जिसमें कार को स्पोर्टी लुक के साथ भरपूर पावर दी जाएगी।

हालांकि अबतक आल्टरोज़ रैसर वेरीअन्ट की लॉन्च को ले कर कोई ऑफ़िशियल पुष्टि नहीं मिली है। यदि इसे रैसर वेरीअन्ट में पेश किया जाता हैं तो यह 125 Bhp DI टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। जो मौजूदा आल्टरोज़ से 37 Bhp ज्यादा पावर बनाएगी।

Shaitan Singh

शैतान सिंह जन पत्रिका के सह संस्थापक हैं। वे पिछले 5 सालों से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इन्हें ऑटोमोबाइल, टेक्नॉलजी, एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, सोशल, पॉलिटिक्स और इंटरनैशनल अफेयर्स जैसे विषयों पर लिखने का अनुभव है। छुट्टियों में मोटरसाइकिल से घूमना पसंद हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button