SUV Car: मात्र 3.84 लाख में घर लाइये मिनी एसयूवी! चूक न जाए यह मौका, 32 Kmpl की मिलती है माइलेज
SUV Car: मारुति S-Presso कंपनी की सबसे सस्ती कारों में से एक है। इस कार मेन चार वेरिएंट Std, LXi, VXi(O) और VXi+(O) के रूप में बेचा जा रहा है। S-Presso के LXi और VXi ट्रिम्स में CNG किट ऑप्शन भी मिलता है। S-Presso की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरुआत होती है।
SUV Car: मारुति सुजुकी की मिनी एसयूवी हैचबैक S-Presso पर इस महीने बम्पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इस कार पर कंपनी फरवरी 2024 में 42,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ये ऑफर ग्राहकों को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बेनिफिट के तौर पर दिया जा रहा है। कंपनी द्वारा इसके पेट्रोल और सीएनजी दोनों मॉडलों पर डिस्काउंट दे रही है। मारुति एस-प्रेसो की शुरूआती कीमत 4.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। तो आइए हम आपको इस कार पर चल रहे डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में विस्तृत रूप से बताते हैं।
फरवरी महीने मारुति एस-प्रेसो की खरीद पर ग्राहकों को 23,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट मिलता है। गौर करने वाली बात है कि इस कार के ऑटोमैटिक वैरिएंट पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही यह ऑफर केवल फरवरी महीने तक एस-प्रेसो के चुनिंदा मॉडल्स पर लागू है।
SUV Car मारुति एस-प्रेसो के बारें में
मारुति की एस-प्रेसो कार कंपनी की सबसे affortable कारों में से एक है। S-Presso कार इस वक्त चार वेरिएंट, Std, LXi, VXi(O) और VXi+(O) में बेचा जा रहा है। इसके LXi और VXi ट्रिम्स में CNG किट का ऑप्शन भी मिलता है। एस-प्रेसो की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होकर 6.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक में उपलब्ध है। कंपनी द्वारा इस कार में छः रंग उपलब्ध कराए जाते है।
मारुति एस-प्रेसो का इंजन
अगर हम s-presso के इंजन की बात करें तो इसमें 1-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 68 BPS की पॉवर और 90 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इसके पेट्रोल मॉडल की माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर के आस-पास है, जबकि सीएनजी वैरिएंट में 32.73 km/kg तक की माइलेज आसानी से मिलती है।
इस कार मेन इतने सारे फीचर्स भी उपलब्ध है –
जब हम इसके फीचर्स की बात करते है तो कार में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सामने पावर्ड विंडो और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं। सुरक्षा के हिसाब से इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।