ताज़ा खबरें

Rare old Note: बटुए में पड़ा यह 5 नोट आपको बना देगा लखपति

Rare old Note: पुराने नोट और सिक्के बेच कर अच्छा धन कमाया जा सकता है। मार्केट में कई ऐसे खरीददार है जो आपको इन नोटों के बदले अच्छी किमत देते है।

Rare old Note: इस समय 5 रुपये एक एक विशेष नोट की भारी मात्रा में डिमांड है। जिसके पास यह नोट है वो इसे बाज़ार में बेच कर 8 लाख रुपये तक कमा सकता है। सुनने में यह किसी सपने जैसा लग रहा है लेकिन यह बिल्कुल सच है कि आप Rare old Note बेचकर बहुत अच्छी धनराशि कमा सकते है।

WhatsApp Group Join Now

इन नोटों को बेचने की कुछ खास शर्ते होती है, यदि आप नोट बेचने में थोड़ी भी देरी करते है तो आपको पछतावा करना पड़ सकता है क्योंकि इन नोट्स की किमत हर दिन बदलती रहती है। इस विशेष नोट की खासियत जानने के लिए आपको यह लेख ध्यान से पढ़ना चाहिए।

Rare old Note की यह है खासियत

विदेशी मार्केट (foreign market) में इस नोट को बेचने के लिए आपको विशेष बातों का ध्यान रखना होगा। इस नोट पर सीरियल नंबर में 786 अंक दर्ज होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त इस नोट की पिछली साइड पर ट्रैक्टर की फोटो होनी चाहिए जिसमें किसान को खेत जोतते हुए दर्शाया गया है।

आपको पता होगा कि इस्लाम धर्म (Islam religion) के अनुयायी 786 अंक को बहुत ही प्रिय अंक मानते है। उनके अनुसार यह अंक सुखदायी हैं, ऐसे नोट जिनके अंत में 786 हो उन्हें घर में रखने से उन्नति होती है।

यह है इस नोट की किमत

तो आप ऐसे लोगों को अपने पास रखे 786 अंक के 5 रुपये के नोट (786 rupee notes of 5 rupees) 8 लाख रुपये तक बेच सकते है। अधिकांश लोग 4 नोटों का जोड़ा खरीदना पसंद करते है यदि आप 4 नोट का जोड़ा बना पाते तो इसकी आपको और अच्छी किमत मिल सकती हैं। इसके अलावा 10 रुपये के 786 अंक वाले नोट की भी आपको अच्छी किमत मिल सकती है।

WhatsApp Group Join Now

यदि आप ने इन नोटों को बेचने का मन बना लिया हैं तो आपको सबसे पहेल क्विकर अरब अमीरात की वेबसाईट पर खाता बनाना होगा। इसके बाद सारी जरूरी जानकारी भर कर अपनी प्रोफाइल को कम्प्लीट कर देना है।

वेबसाईट पर रेजिस्ट्रैशन कम्प्लीट हो जाने के बाद आपको नोटों की अच्छी फोटो ले कर इस वेबसाईट पर किमत के साथ अपलोड कर देना है। अब आपको यहाँ सत्यापित खरीददार सामने से मैसेज करेंगे।

नोट: यह लेख जानकारी देने हेतु प्रकाशित किया गया है, किसी भी प्रकार की वित्तीय हानि के लिए परिवादी स्वयं जिम्मेदार होगा।

Shaitan Singh

शैतान सिंह जन पत्रिका के सह संस्थापक हैं। वे पिछले 5 सालों से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इन्हें ऑटोमोबाइल, टेक्नॉलजी, एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, सोशल, पॉलिटिक्स और इंटरनैशनल अफेयर्स जैसे विषयों पर लिखने का अनुभव है। छुट्टियों में मोटरसाइकिल से घूमना पसंद हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button