ऑटो

Ather 450S EV: इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा, कंपनी दे रही है पूरे 20 हजार की छूट

Ather 450S EV Price: देश की नामी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एथर इलेक्ट्रिक अपने स्कूटर पर भारी डिस्काउंट दे रही है। आइए जानते है कितनी छूट मिलेगी और स्कूटर के फीचर

Ather 450S EV Price Cut down: भारत की तीसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एथर इलेक्ट्रिक अपने शुरुआती मॉडल Ather 450S EV पर भारी छूट दे रही है। कंपनी बाज़ार में अपने प्रतिद्वंदीयों के बीच अपनी मजबूत पकड़ बनाना चाहती है इसके लिए वो ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट कम किमत पर देना चाहती है।

WhatsApp Group Join Now

Ather 450S पर कितना डिस्काउंट मिलेगा

कंपनी ने अपने इस मॉडल पर 20 हजार रुपये तक की कटौती की है। डिस्काउंट कर बाद इस स्कूटर की एक्स-शोरूम किमत 97 हजार 500 रुपये रहेगी। साथ ही इसके “Pro Pack” वेरीअन्ट की किमत में 25 हजार रुपये की छूट ऑफर की जा रही है।

Ather 450S की रेंज और बैटरी कपैसिटी

कंपनी ने इस स्कूटर में 2.9 kWh बैटरी का इस्तेमाल किया हैं, जिसकी IDC राइड रेंज 115 किलोमीटर है। इस स्कूटर में 5.4 kWh की मोटर का इस्तेमाल किया गया है।

बात करें स्पीड की तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.9 सेकंड में 0-40 किमी/प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेता है। साथ ही यह 90 किमी/प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ लेता है। इसकी बैटरी को घरेलू बिजली से 0 से 80 प्रतिशत तक मात्र 6 घंटे 30 मिनट में चार्ज में चार्ज किया जा सकता है।

Ather 450S का प्रो पैक अभी 10 हजार रुपये के अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ उपलबद्ध हैं। जिसमें राइड असिस्ट, एथर बैटरी प्रोटेक्ट, एथरस्टैक अपडेट और एथर कनेक्ट ( 3 साल के लिए निशुल्क ) जैसे फीचर मिलते है।

WhatsApp Group Join Now

हीरो ग्रुप की सहायक कंपनी एथर देश की तीसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी है, जिसका सीधा मुकाबला ओला, टीवीएस व बजाज जैसी नामी कंपनियों से है।

इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों से होगी कड़ी टक्कर

एथर 450 एस का सीधा मुकाबला बजाज चेतक अर्बन, टीवीएस आईक्यूब और ओला एस 1 एयर से होगा जिनकी एक्स-शोरूम किमत क्रमशः 1.15 लाख, 1.23 लाख और 1.20 लाख रुपये है। अपनी नई कीमतों के साथ Ather 450S अपने प्रतिद्वंदीयों को कड़ी टक्कर देगा।

Shaitan Singh

शैतान सिंह जन पत्रिका के सह संस्थापक हैं। वे पिछले 5 सालों से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इन्हें ऑटोमोबाइल, टेक्नॉलजी, एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, सोशल, पॉलिटिक्स और इंटरनैशनल अफेयर्स जैसे विषयों पर लिखने का अनुभव है। छुट्टियों में मोटरसाइकिल से घूमना पसंद हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button