ऑटो

Range Rover: लॉन्च से पहले Electric Range Rover की शानदार बुकिंग, 16000 इच्छुक ग्राहक

Land Rover Range Rover: इस समय में दुनियाभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं। और इसी वजह से अब अधिकतर कार कंपनियां ईवी सेगमेंट में आने लगी हैं। जल्द ही लैंड रोवर भी ईवी स्पेस में आने वाली है।

Land Rover Range Rover Electric: इस समय में दुनियाभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं। और इसी वजह से अब अधिकतर कार कंपनियां ईवी सेगमेंट में आने लगी हैं। इसके चलते ही लैंड रोवर भी ईवी स्पेस में आने की तैयारी कर ली है। , Land Rover Range Roverकी पहली इलेक्ट्रिक फ्लैगशिप एसयूवी- रेंज रोवर, 2025 में इलेक्ट्रिक वर्जन में आने के लिए तैयार है। हालांकि, लक्जरी ईवी को लॉन्च होने में अभी लगभग एक साल है लेकिन लैंड रोवर का कहना है कि उसके पास पहले से ही दुनियाभर में 16,000 से भी ज्यादा इच्छुक खरीदार हैं, जो इस मॉडल के लिए इंतजार कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि यह नंबर (16 हजार इच्छुक खरीदार) कंफर्म संख्या का नहीं बल्कि केवल इच्छुक ग्राहकों का है। रेंज रोवर इलेक्ट्रिक के लिए ऑर्डर बुकिंग पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई थी। यह पहली बैटरी-पावर्ड रेंज रोवर होगी। इसे मौजूदा मॉड्यूलर लॉन्गिट्यूडिनल आर्किटेक्चर (एमएलए) पर बनाया जाएगा, इसी पर इसके पेट्रोल, डीजल और प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन भी बने हैं।

Land Rover Range Rover Electric मॉडल का डिजाइन

बता दें कि नई रेंज रोवर को ऐसे डिजाइन किया गया था कि उसमें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन भी एडजेस्ट किया जा सके। आने वाली रेंज रोवर ईवी कुछ अलग एलिमेंट्स के साथ लंबे व्हीलबेस वर्जन के समान होगी। मॉडल में 800-वोल्ट आर्किटेक्चर इस्तेमाल किया जाएगा, जो एसयूवी अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर पाएगी। रेंज रोवर इलेक्ट्रिक अपने आईसीई काउंटरपार्ट के समान ही सक्षम हो सकती है।

मॉडल 850 मिमी की वाटर-वेडिंग कैपेसिटी मिल सकती है। हालांकि, इसके स्पेसिफिकेशन्स का आधिकारिक तौर पर खुलासा होना अभी बाकी है लेकिन उम्मीद है कि 2025 रेंज रोवर ईवी दो इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ आ सकती है, जो करीब 500 बीएचपी से ज्यादा पावर और लगभग 1,000 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:MG Hector: Harrier से भी सस्ती मिल रही MG Hector, कीमत सिर्फ 14 लाख

WhatsApp Group Join Now

इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम हो सकता है। बेहतर ट्रैक्शन के लिए टॉर्क वेक्टरिंग भी मिल सकती है। उम्मीद है कि रेंज रोवर इलेक्ट्रिक अपनी ग्लोबल शुरुआत के तुरंत बाद भारत आ सकती है। यह ब्रांड की नई फ्लैगशिप पेशकश होगी। इसकी कीमतों की लेकर कोई जानकारी सामने आइ नहीं है । आधिकारिक जानकारी आते ही आपको अवगत कराया जाएगा ।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button