Ola Electric: जनवरी में इन 10 ई-स्कूटर्स का रहा बोलबाला, ओला इलेक्ट्रिक नंबर वन
Ola Electric: इस समय ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट पर कब्जा कर लिया है और इसकी लोकप्रियता में बाकी सारी कंपनियां पीछे छूटती जा रही हैं। बीते जनवरी 2024 में 32 हजार से ज्यादा लोगों ने Ola S1 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खरीदे। इसके बाद टीवीएस, बजाज, ऐथर एनर्जी, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, हीरो मोटोकॉर्प और बीगौस समेत अन्य कंपनियां हैं
Ola Electric best selling scooter: आपके मन में एक सवाल होगा कि आखिर कौन सी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा पसंद आते हैं । तो हर महीने फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिशएन (FADA) जो एक रिपोर्ट जारी करती है, उसमें ओला इलेक्ट्रिक की बादशाहत हर बार देखने को मिलती है। जी हां, बेंगलुरु बेस्ड कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने एक बार फिर से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए रखा है और पिछले साल 32 हजार से ज्यादा स्कूटर बेचे हैं।
तो आइए आज टॉप 10 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों की जनवरी 2024 सेल्स रिपोर्ट के बारें में बात करते है।
यह है Ola Electric के अलावा सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर
पिछले महीने की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स सेल्स रिपोर्ट बताती है कि पहले स्थान पर ओला इलेक्ट्रिक कंपनी रही, जिसके कुल 32,252 स्कूटर बिके। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में 6.5 फीसदी की मासिक और करीब 76 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई है।
इसके बाद टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड रही, जिसके पॉपुलर स्कूटर आईक्यूब को बीते जनवरी 2024 15,224 ग्राहकों ने खरीदा। टीवीएस आईक्यूब की बिक्री में 24 फीसदी की मासिक र 45 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई है।
वहीं, तीसरे नंबर पर बजाज ऑटो ग्रुप रही, जिसने कुल 10,829 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे। बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में 232 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई है।
बाकी कंपनियों की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट देखें
साथ ही, भारतीय बाजार की टॉप 10 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर ऐथर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड रही, जिसने 9247 स्कूटर बीते जनवरी में बेचे। इसके बाद Greaves Electric मोबिलिटी ने 2352 यूनिट, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने weeda brand के 1491 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बीगौस ऑटो प्राइवेट लिमिटेड ने 1485 स्कूटर, वार्डविजर्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने 975 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, काइनेटिक ग्रीन एनर्जी ने 820 स्कूटर और ओकिनावा ऑटोटेक ने 683 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बेचे।
यह भी पढ़ें: Kia Carens: Punjab Police के काफिले में दिखेगी Kia Carens, सभी को किया गया कस्टमाइज्ड
भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का मार्केट शेयर बढ़ रहा
बता दें कि भारत में कुल बिकने वाले टू-व्हीलर्स में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का मार्केट शेयर 5.6 पर्सेंट है। दिसंबर 2023 में कुल मार्केट शेयर इसका 5.2 पर्सेंट था। फाडा रिसर्च के मुताबिक, साल 2024 के पहले महीने में कुल 81608 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बिके, जो कि 26 फीसदी की सालाना और 8 फीसदी की मासिक बढ़ोतरी के साथ है। सरकार द्वारा भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्रोमोट किया जा रहा है। यह पर्यावरण प्रदूषण रोकने में सहायता करते है।