Maruti Suzuki Jimny Sale: मारुति सुजुकी दे रही Jimny पर बड़ा ऑफर, 97% तक सेल बढ़ी
Maruti Suzuki Jimny Sale: मारुति सुजुकी अपनी कर Jimny पर शानदार ऑफर दे रही है। कंपनी ने इसकी कीमतों में बड़ा बदलाव किया है। साथ ही मार्च महीने में बम्पर ऑफर भी दे रही है। तो यहाँ से देखिए सभी ऑफर और कीमतें।
Maruti Suzuki Jimny Sale In India: Maruti Suzuki Jimny लॉन्च से पहले कंपनी काफी उम्मीदें लगाए बैठी थी। लेकिन लॉन्चिंग के बाद सारी पोल खुल गई और कार महीने दर महीने बिक्री में गिरावट आती गई। लेकिन साल 2024 में कार ने बिक्री में रफ्तार पकड़ ली है। ऑफर डबल करने के बाद कार की बिक्री में बढ़ोतरी नजर आइ है। बीते माह यानी फरवरी में इस एसयूवी की जम कर बिक्री हुई है। चलिए, आज हम आपको मारुति सुजुकी की ऑफ-रोड एसयूवी की बिक्री के आंकड़ों के साथ ही कीमत और खासियत के बारे में बताते हैं।
Contents
Maruti Suzuki Jimny Sale In February
लॉन्चिंग के बाद एसयूवी के बिक्री की गिरावट को देखते हुए कंपनी ने काफी प्रयास किए जिससे बिक्री में बढ़ोतरी हो लेकिन हर बार हताशा के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगा। बीते कुछ महीनों के दौरान मारुति सुजुकी ने जिम्नी की बिक्री बढ़ाने की काफी सारी कोशिशें कीं और पिछले साल दिसंबर में इसका काफी फायदा भी मिला। लेकिन जनवरी 2024 में फिर से बिक्री गिर गई थी इसलिए कंपनी ने एसयूवी पर डबल ऑफर देने का निर्णय किया ।
बीते माह फरवरी 2024 में Maruti Suzuki Jimny की 322 यूनिट बिकी, जो कि 97 फीसदी की मासिक बढ़ोतरी के साथ है।
Jimny SUV वेरिएंट और प्राइस
भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी की एसयूवी Jimny जीटा और अल्फा जैसे दो ट्रिम के कुल 6 वेरिएंट में पेश किया गया है।
बेस मॉडल जिम्नी जीटा मैनुअल पेट्रोल की एक्स शोरूम प्राइस 12.74 लाख रुपये है।
जिम्नी जीटा ऑटोमैटिक की एक्स शोरूम प्राइस 13.84 लाख रुपये से शुरूआत होती है।
Jimnyअल्फा मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 13.69 लाख रुपये से शुरू होती है।
जिम्नी अल्फा डुअल टोन मैनुअल की एक्स शोरूम प्राइस 13.85 लाख रुपये तक है।
जिम्नी अल्फा ऑटोमैटिक की एक्स शोरूम प्राइस 14.79 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट जिम्नी अल्फा डुअल टोन ऑटोमैटिक की एक्स शोरूम प्राइस 14.95 लाख रुपये है।
Maruti Suzuki Jimny Features and color
मारुति सुजुकी की एसयूवी Jimny के फीचर्स की बात करें तो पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील , अलॉय व्हील जैसे जरूरी फीचर्स है।
इसके अलावा इंटीरियर की बात करें तो एडजस्टेबल हेडलाइट्स, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर,ग्लोव कम्पार्टमेंट, एडवांस इंटरनेट फीचर्स उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: Bjaj Top-5 Bikes: यह है बजाज की टॉप 5 बाइक, कीमत सिर्फ 1 लाख; 70 kmpl माइलेज
मारुति सुजुकी जिम्नी इंजन और माइलेज
इसके इंजन की बात करें तो इसमें 40 litres पेट्रोल फ्यूल टैंक क्षमता वाली यह एसयूवी 16.39 किमी/लीटर का माइलेज देती है।
इस एसयूवी में 1462 सीसी का का पेट्रोल इंजन है। 134.2nm@4000rpm का टार्क जनरेट करता है। साथ ही 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार क्षमता भी मिलती है।
One Comment