ऑटो

Maruti Suzuki Jimny Sale: मारुति सुजुकी दे रही Jimny पर बड़ा ऑफर, 97% तक सेल बढ़ी

Maruti Suzuki Jimny Sale: मारुति सुजुकी अपनी कर Jimny पर शानदार ऑफर दे रही है। कंपनी ने इसकी कीमतों में बड़ा बदलाव किया है। साथ ही मार्च महीने में बम्पर ऑफर भी दे रही है। तो यहाँ से देखिए सभी ऑफर और कीमतें।

Maruti Suzuki Jimny Sale In India: Maruti Suzuki Jimny लॉन्च से पहले कंपनी काफी उम्मीदें लगाए बैठी थी। लेकिन लॉन्चिंग के बाद सारी पोल खुल गई और कार महीने दर महीने बिक्री में गिरावट आती गई। लेकिन साल 2024 में कार ने बिक्री में रफ्तार पकड़ ली है। ऑफर डबल करने के बाद कार की बिक्री में बढ़ोतरी नजर आइ है। बीते माह यानी फरवरी में इस एसयूवी की जम कर बिक्री हुई है। चलिए, आज हम आपको मारुति सुजुकी की ऑफ-रोड एसयूवी की बिक्री के आंकड़ों के साथ ही कीमत और खासियत के बारे में बताते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Maruti Suzuki Jimny Sale In February

लॉन्चिंग के बाद एसयूवी के बिक्री की गिरावट को देखते हुए कंपनी ने काफी प्रयास किए जिससे बिक्री में बढ़ोतरी हो लेकिन हर बार हताशा के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगा। बीते कुछ महीनों के दौरान मारुति सुजुकी ने जिम्नी की बिक्री बढ़ाने की काफी सारी कोशिशें कीं और पिछले साल दिसंबर में इसका काफी फायदा भी मिला। लेकिन जनवरी 2024 में फिर से बिक्री गिर गई थी इसलिए कंपनी ने एसयूवी पर डबल ऑफर देने का निर्णय किया ।

बीते माह फरवरी 2024 में Maruti Suzuki Jimny की 322 यूनिट बिकी, जो कि 97 फीसदी की मासिक बढ़ोतरी के साथ है।

Jimny SUV वेरिएंट और प्राइस

भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी की एसयूवी Jimny जीटा और अल्फा जैसे दो ट्रिम के कुल 6 वेरिएंट में पेश किया गया है।

WhatsApp Group Join Now

बेस मॉडल जिम्नी जीटा मैनुअल पेट्रोल की एक्स शोरूम प्राइस 12.74 लाख रुपये है।
जिम्नी जीटा ऑटोमैटिक की एक्स शोरूम प्राइस 13.84 लाख रुपये से शुरूआत होती है।
Jimnyअल्फा मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 13.69 लाख रुपये से शुरू होती है।

Maruti Suzuki Jimny verient

जिम्नी अल्फा डुअल टोन मैनुअल की एक्स शोरूम प्राइस 13.85 लाख रुपये तक है।
जिम्नी अल्फा ऑटोमैटिक की एक्स शोरूम प्राइस 14.79 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट जिम्नी अल्फा डुअल टोन ऑटोमैटिक की एक्स शोरूम प्राइस 14.95 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Jimny Features and color

Maruti Suzuki Jimny Colours

मारुति सुजुकी की एसयूवी Jimny के फीचर्स की बात करें तो पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील , अलॉय व्हील जैसे जरूरी फीचर्स है।
इसके अलावा इंटीरियर की बात करें तो एडजस्टेबल हेडलाइट्स, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर,ग्लोव कम्पार्टमेंट, एडवांस इंटरनेट फीचर्स उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: Bjaj Top-5 Bikes: यह है बजाज की टॉप 5 बाइक, कीमत सिर्फ 1 लाख; 70 kmpl माइलेज

मारुति सुजुकी जिम्नी इंजन और माइलेज

इसके इंजन की बात करें तो इसमें 40 litres पेट्रोल फ्यूल टैंक क्षमता वाली यह एसयूवी 16.39 किमी/लीटर का माइलेज देती है।

इस एसयूवी में 1462 सीसी का का पेट्रोल इंजन है। 134.2nm@4000rpm का टार्क जनरेट करता है। साथ ही 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार क्षमता भी मिलती है।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button