Mahindra Thar 5 Door: मार्केट में धूम मचाएगी 5-Door Thar, इतनी सारी खूबियाँ जाने यहाँ
Mahindra Thar 5 Door: महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से एक खुश खबरी आ रही है। इस साल दूसरी छमाही में अपनी पावरफुल एसयूवी थार का 5 डोर मॉडल लॉन्च कर सकती है, जिनमें करंट 3 डोर मॉडल के मुकाबले बेहतर स्पेस और डिजाइन के साथ ही काफी सारे नए फीचर्स मिलेंगे।
Mahindra Thar 5 Door: सभी लोगों को एक लंबे समय से 5 दरवाजों वाले थार का इंतजार है और इस साल महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्राहकों की ख्वाहिश पूरी करने जा रही है। सूत्रों की माने तो इस साल की दूसरी छमाही में थार 5 डोर मॉडल लॉन्च हो सकती है और इसके बाद वैसे लोगों की इच्छा पूरी हो जाएगी, जिन्हें इस ऑफ-रोड में स्पेस और फीचर्स की कमी दिखती है। फिलहाल इसका 3 डोर मॉडल भारत में बिकता है और लोग इसके रियर व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट की डिलीवरी के लिए महीनों इंतजार कर लेते हैं।
साथ ही वर्तमान समय में महिंद्रा thaar ने चारों तरफ अपना जलवा बिखेर रखा है । थार की कंपनी पूर्ति भी नहीं कर पाती है इतनी ज्यादा बुकिंग मिल रही है ।
Mahindra Thar 5 Door क्या कुछ होगा खास
आपको बता दें कि आगामी महिंद्रा थार 5 डोर मॉडल की सबसे खास बात होगी इसका अपडेटेड इंटीरियर, बेहतर फीचर्स और ज्यादा स्पेस। 5 दरवाजों वाली थार में सीटों की 3 कतारें दिखेंगी, जिसमें सेकेंड रो से लोग तीसरे डोर को ऐक्सेस कर सकेंगे। बाद बाकी चूंकि यह 5 डोर मॉडल होगा, ऐसे में इसका व्हीलबेस ज्यादा होगा और लोगों को ज्यादा लेग स्पेस के साथ ही कंफर्ट भी मिलेगा।
संभावना जताई जा रही है कि Mahindra Thar 5 डोर मॉडल के इंटीरियर को बड़े पैमाने पर अपग्रेड किया जाएगा, आगामी 5 डोर थार में ऑटोमैटिक एसी, 360 डिग्री कैमरा और मल्टीबल एयरबैग्स के साथ ही अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम की कुछ खास खूबियां भी दिखने को मिल सकती हैं।
इन फीचर्स से लेस होगी Mahindra Thar 5 Door
रेपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रकार की होगी आगामी 5-दरवाजे वाला महिंद्रा थार अनिवार्य रूप से मौजूदा थार का लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन होगा, जिसका व्हीलबेस 300 मिमी लंबा होने की उम्मीद है, जिससे दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए ज्यादा केबिन स्पेस मिलेगा। यह देखना बाकी है कि क्या महिंद्रा इंडिविजुअल रियर सीट्स देगी या बेंच सीट सेटअप की पेशकश करेगी। यह एक फीचर्स से भरपूर ऑफ-रोडर एसयूवी होगी, जो सनरूफ, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट और बहुत सारे फीचर्स से लैस होगी। इसमें चीजों की गुणवत्ता, फिट और फिनिश 3-डोर थार से बेहतर होने की संभावना है।
इंजन और पावर में तब्दीली की संभावना कम
साइज की बात करें तो, 5-डोर थार की लंबाई 3985 मिमी, चौड़ाई 1820 मिमी और ऊंचाई 1844 मिमी होगी। इसका मतलब है कि यह जिम्नी से काफी बड़ी होगी, जिसकी लंबाई 3820 मिमी, चौड़ाई 1645 मिमी और ऊंचाई 1720 मिमी है।
महिंद्रा थार 5 डोर को मौजूदा 3 डोर मॉडल की तरह ही 2.2 लीटर के mHawk डीजल और 2.0 लीटर के mStallion पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है। इस ऑफ रोड एसयूवी में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ही 4X4 और 4X2 ड्राइवट्रेन ऑप्शन भी मिलेंगे। इन सबके बीच आपको बता दें कि थार की माइलेज को बेहतक करने के लिए महिंद्रा आने वाले समय में संभव है कि हाइब्रिड पावरट्रेन भी पेश करे। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसके बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी है।
सूत्रों के मुताबिक जल्द ही कंपनी इसकी जानकारी सांझा कर सकती है ।